बहुत से छात्र होते हैं, जो हर साल रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी करते हैं। रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करें? इसके बारे में अधिकतर छात्रों को कोई जानकारी नहीं होती है।
रेलवे के द्वारा हर साल ग्रुप डी की वैकेंसी निकाली जाती है। बहुत सारे छात्र इस परीक्षा में हर साल भाग लेते हैं।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी के बारे में बात करने वाले हैं।
तो चलिए जानते हैं, ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
जो भी छात्र ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, उन्हीं सबसे पहले ग्रुप डी के सिलेबस की जानकारी प्राप्त करनी होती है, उसके बाद उसके अनुसार तैयारी करना होता है।
इतना ही नहीं, ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होता है।
ये विशेष बातें कुछ इस प्रकार है-
- Group D के syllabus को आपको अच्छे से समझना होता है।
- इस परीक्षा की प्लानिंग अच्छे तरीके से करें, जिसके लिए syllabus जरूरी है।
- जरूरी topics complete करें। जिसके लिए सिलेबस का weightage देखें।
- Current affairs और general awareness पर खासतौर कर focus करें।
- Previous years papers को सॉल्व करें।
- Sample papers और mock test को भी solve करें।
- NCERT books से भी आप अच्छी तरह तैयारी कर सकते हैं।
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी के लिए आप लोग इन सभी बातों का खास तौर पर विशेष ध्यान रखना होता है।
अब हम जानेंगे कि रेलवे ग्रुप डी की तैयारी आप कैसे कर सकते हैं? तो चलिए इसके बारे में हम विस्तार पूर्वक बात करते हैं।
Group D के syllabus को आपको अच्छे से समझना होता है।
उम्मीदवारों को ग्रुप डी के सिलेबस को अच्छी तरह समझना होता है, तभी वह ग्रुप डी की तैयारी शुरू कर सकते हैं।
क्योंकि किसी परीक्षा के सिलेबस को जाने बगैर तैयारी करने से उस परीक्षा की तैयारी नहीं हो सकती है।
इसलिए ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले इस परीक्षा के सिलेबस को देखना होता है और उसके बाद सिलेबस में दिए गए विषयों के अनुसार तैयारी कैसे शुरू करनी होती है।
जो भी छात्र ग्रुप डी की तैयारी करते हैं उन्हें तैयारी करने के दौरान सबसे पहले ग्रुप डी के सिलेबस को पता करके उसकी विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर लेनी होती है।
इस परीक्षा की प्लानिंग अच्छे तरीके से करें, जिसके लिए syllabus जरूरी है।
ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी करने के लिए सिलेबस के बाद आपको सबसे पहले इसकी प्लानिंग करनी होती है।
प्लानिंग करने के लिए आपको पता किए गए सिलेबस के अनुसार अपना एक टाइम टेबल बनाना होता और उसके अनुसार पढ़ना होता है।
टाइम टेबल आपको ऐसा बनाने की जरूरत होती है, जिसमें आप अपने समय के अनुसार अपने सभी विषय को समान समय दे पाए।
जरूरी topics complete करें, जिसके लिए सिलेबस का weightage देखें।
तैयारी करने के दौरान सबसे पहले सिलेबस में उन सभी टॉपिक्स को देखे जो सभी टॉपिक्स आपके अनुसार मुश्किल है।
मुश्किल टॉपिक्स को सबसे पहले पढ़कर आसान टॉपिक को बात के लिए छोड़ दें। जिससे परीक्षा के दृष्टिकोण से आपकी तैयारी अच्छी तरह हो पाएगी।
आप मुश्किल टॉपिक्स के अलावा syllabus weightage भी पता करके पढ़ाई कर सकते हैं, इससे आपको यह पता चलेगा कि कौन से टॉपिक से कितने ज्यादा प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
इस अनुसार आप अधिक पूछे जाने वाले टॉपिक की पढ़ाई सबसे पहले करके परीक्षा में अच्छे अंक लाने की कोशिश कर सकते हैं।
Current affairs और general awareness पर खासतौर कर focus करें।
ग्रुप डी की तैयारी के लिए सबसे जरूरी है करंट अफेयर्स क्योंकि किसी भी परीक्षा में अधिकतर प्रश्न करंट अफेयर्स से रहते ही हैं।
करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए आप magazines आदि पढ़कर तैयारी कर सकते हैं, या फिर आप चाहे तो ऑनलाइन में बहुत सारी ऐसी मुफ्त की क्लासेस उपलब्ध है जिसके द्वारा भी आप करंट अफेयर्स पढ़ सकते हैं।
Previous years papers को सॉल्व करें।
जब आपको लगे कि आपकी परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है तो आप पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को बनाकर अपना अभ्यास कर सकते हैं।
इससे आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से अपनी तैयारी पता चलती है कि आपने परीक्षा के दृष्टिकोण से कितनी पढ़ाई की है।
किसी परीक्षा की तैयारी करने के दौरान यह जरूरी है कि आप पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें।
Sample papers और mock test को भी solve करें
पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को बनाने के बाद आप सैंपल पेपर खरीद कर उसे भी बनाकर अपना अभ्यास कर सकते हैं।
सैंपल पेपर में आगामी वर्षों में आने वाले प्रश्नों के आधार पर प्रश्न दिए जाते हैं, जिसको बनाने से आपको ग्रुप डी के पेपर में आने वाले प्रश्नों के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी मिलती है।
इसके अलावा अगर आप चाहें तो आप ऑनलाइन कई तरीकों से मॉक टेस्ट देकर भी अभ्यास कर सकते हैं।
आज के वर्तमान समय में कई सारे ऐसे एप्लीकेशन मौजूद है जो फ्री या फिर paid मॉक टेस्ट उपलब्ध कराती हैं उन सभी एप्लीकेशन की मदद से आप mock test दे सकते हैं।
NCERT books से भी आप अच्छी तरह तैयारी कर सकते हैं।
किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले कहा जाता है कि आपका बेसिक अच्छा होना चाहिए जिसके लिए आप एनसीईआरटी की किताबों की मदद ले सकते हैं।
एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ने से आपको सभी प्रकार के बेसिक कांसेप्ट को जानने में मदद मिलती है।
FAQ
सभी छात्रों के लिए रेलवे में ग्रुप डी की तैयारी हेतु लुसेंट की किताब पढ़ना बहुत अच्छा माना जाता है। अधिकतर प्रश्न लुसेंट के किताब से ही रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में पूछे जाते हैं।
आपको ग्रुप डी की परीक्षा के लिए कक्षा छठी से लेकर 10वीं तक के सभी प्रकार के एनसीईआरटी के किताबों का अध्ययन करना चाहिए। इसके साथ साथ आपको lucent की किताबों का भी अध्ययन करना होता है।
सभी छात्रों के लिए रेलवे ग्रुप डी में तीन चरण में परीक्षाएं होती है। जिसमें पहले चरण में लिखित परीक्षा होती है, जिन्हें पास करने के बाद अन्य सभी प्रक्रियाओं को छात्र पूरी कर सकते हैं।
आप ग्रुप डी की परीक्षा पास करने के लिए सबसे पहले से सिलेबस को समझो, उसके बाद सिलेबस अनुसार तैयारी करके इस परीक्षा को पास कर सकते हैं।
सभी छात्रों के लिए ग्रुप डी में हाइट की कोई रिक्वायरमेंट नहीं होती है। अगर छात्र की हाइट कम भी है, तो भी बह ग्रुप डी की नौकरी के लिए योग्य माना जाता है, क्योंकि ग्रुप डी की नौकरी में हाइट निर्धारित नहीं है।
सारांश
ग्रुप डी की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ग्रुप डी का सिलेबस पता करना होता है और उसके अनुसार तैयारी करनी होती है।
लोगो को ग्रुप डी के सिलेबस की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले सिलेबस की पूरी तरह से विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करनी होती है।
सिलेबस के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर लेने के बाद, weightage of syllabus को देखना होता है और उसके बाद उसके अनुसार तैयारी करनी होती है।
इस तरह से तैयारी करने के बाद अंत में उम्मीदवारों को पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र या फिर मॉक टेस्ट के जरिए अभ्यास करने की कोशिश करनी होती है।