आरआरबी के द्वारा प्रत्येक वर्ष रेलवे ग्रुप डी की नौकरी के लिए आवेदन निकाले जाते हैं और प्रत्येक वर्ष बहुत सारे उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल भी होते हैं।
किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद विद्यार्थियों में एक जिज्ञासा सी होती है कि उस परीक्षा का एग्जाम कब होगा।
ठीक उसी तरह रेलवे ग्रुप डी का फॉर्म भरने के बाद बहुत सारे उम्मीदवारों की यह जाने की इच्छा होती है कि रेलवे ग्रुप डी का एग्जाम कब है।
तो आज के इस आर्टिकल में हम रेलवे ग्रुप डी के एग्जाम के बारे में ही बात करने जा रहे हैं,कि रेलवे ग्रुप डी का एग्जाम कब है या रेलवे ग्रुप डी का एग्जाम कब होगा।
2023 में रेलवे ग्रुप डी का एग्जाम कब है?
किसी भी परीक्षा में एग्जाम के time को लेकर विद्यार्थियों को जिज्ञासा होती ही है,कि उनका एग्जाम कब होगा।
उसी तरह जो भी candidate ग्रुप डी की फॉर्म इस वर्ष fill up किए थे या जो विद्यार्थी ग्रुप डी के फॉर्म को भरना चाहते हैं उन्हें यह जानने की इच्छा होती है कि आखिरकार ग्रुप डी का एग्जाम कब होगा।
रेलवे ग्रुप डी का एग्जाम इस वर्ष 26 सितंबर से 8 अगस्त 2022 को आयोजित हुआ था,ग्रुप डी का एग्जाम इस वर्ष हो चुका है।
जो भी उम्मीदवार रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देना चाहते हैं उन्हें अगले वर्ष का इंतजार करना होगा।
2023 में रेलवे ग्रुप डी का फॉर्म मार्च महीने में निकाला जाएगा, जो भी उम्मीदवार ग्रुप डी की परीक्षा के फॉर्म भरने के लिए इच्छुक हैं,वह इसकी ऑफिशल वेबसाइट railway.gov.in पर जाकर ग्रुप डी की परीक्षा से जुड़ी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
वैसे उम्मीदवार जो 2023 में ग्रुप डी की परीक्षा देना चाहते हैं, उनके लिए मार्च महीने में ग्रुप डी की फॉर्म आरआरबी द्वारा जारी की जाएगी।
2023 में आरआरबी के द्वारा रेलवे में ग्रुप डी के लिए बहुत सारे पदों के लिए भर्ती निकाली जाएगी, उम्मीदवार ग्रुप डी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी अधिक जानकारी पता कर सकते हैं।
बात की जाएगी 2023 में रेलवे ग्रुप डी का एग्जाम कब होगा।
तो अभी तक आरआरबी के द्वारा इसकी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है,अगर 2023 के परीक्षा का डेट जारी हो जाएगा तो आपको आरआरबी की ऑफिशल वेबसाइट पर यह पता चल जाएगा।
2023 में रेलवे ग्रुप डी का फॉर्म कब निकलेगा?
वर्ष 2023 में रेलवे के द्वारा ग्रुप डी के पद के लिए भर्ती मार्च महीने में निकाली जाएगी जो भी विद्यार्थी रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं,वह अवश्य इस फॉर्म को भरें।
मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में रेलवे ग्रुप डी के फॉर्म निकल जायेगे।आरआरबी के द्वारा यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है,कि मार्च महीने में रेलवे ग्रुप डी के पदों के लिए भर्ती निकाली जाएगी।
ग्रुप डी के फॉर्म के लिए आवेदन करने के लिए आप मार्च महीने के दूसरे सप्ताह से आवेदन कर सकते हैं ,ऑफिशल वेबसाइट पर इसकी आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
मार्च महीने के दूसरे सप्ताह से लेकर आप अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह तक आवेदन कर सकते हैं,जब आप रेलवे ग्रुप डी के फॉर्म को भर लेगे तो आपकी फॉर्म verification होगी जब आपकी फॉर्म verify हो जाएगी।
तभी आप एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। 2023 में ग्रुप डी की परीक्षा के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी पता करते रहने होगी।
आरआरबी के द्वारा में होने वाले ग्रुप डी की परीक्षा के बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।
रेलवे ग्रुप डी vacancy overview 2023
अब हम जानते हैं,2023 में आरआरबी के द्वारा रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर जो भर्ती निकलने वाली है, ग्रुप डी की भर्ती कब निकलेगी।
इसके लिए आवेदन आप कब से कब तक कर सकते हैं, रेलवे में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है और भी बहुत सारी जानकारी के बारे में अब हम overview के जरिए जानते हैं।
हालांकि मैंने इसके बारे में आपको पहले भी बताया है,लेकिन अब overview के जरिए अब हम जानते हैं।
Events | Date |
RRB group D release notification date | Second week of March 2023 |
RRB group D apply date | Second week of March 2023 |
RRB group D apply last date | Second week of April 2023 |
Closing date and time of application fee offline | Second week of April 2023 |
Closing date and time of application free online | Last week of April 2023 |
Apply form verification | May 2023 |
रेलवे में 2023 में किन किन पदों पर भर्ती निकलने वाली है?
वर्ष 2023 में रेलवे में 35281 पदों के लिए भर्ती निकलने वाली है। इन सभी पदों में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल आदि बहुत सारे पद आते हैं।
2023 में निकलने वाली वैकेंसी में उम्मीदवारों के लिए बहुत सारे पद पर भर्ती के आप्शन उपलब्ध है।
जैसे स्टेशन मास्टर,गार्ड, junior account assistant,senior assistant, assistant clerk आदि जैसे बहुत सारे पदों पर भर्ती निकलने वाली हैं।उम्मीदवार चाहे तो इन सभी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
तो चलिए अब हम विस्तारपूर्वक जानते हैं,कि रेलवे में 2023 में किन किन पदों पर भर्ती निकलने वाली है।
रेलवे में group c, group D, group a, group b इन सभी श्रेणी के लिए भर्ती निकलने वाली है।
रेलवे ग्रुप ए कैटेगरी post
- Indian Rail Traffic Service (IRTS)
- Indian Railway Account Service (IRAS)
- Indian Railway Personnel Service (IRPS)
- Indian Railway Protection Force (IRPF)
- Indian Railway Service of Engineers (IRSE)
- Indian Railway Stores Services (IRSS)
- Indian Railway Services of Mechanical Engineering (IRSME)
- Indian Railway Services of Electrical Engineering (IRSEE)
- Engineering Services Examination (ESE)
- Special Class Railway Apprentice (SCRA)
- Indian Railway Services of Signal Engineer (IRSSE)
- Indian Railway Medical Service (IRMS)
- IAS Allied Services
रेलवे ग्रुप बी category post
- Report material suprendiate
- Junior engineer
- Section officer
रेलवे ग्रुप सी category post
- Senior Clerk cum Typist
- Commercial Apprentice(CA)
- Traffic Assistant
- Enquiry cum Reservation Clerk (ECRC)
- Senior Time Keeper
- Technical
- Civil
- Mechanical
- Electrical
- Signal
- Telecommunication
- Non-Technical Posts
- Ticket Collector
- Clerk
- Goods Guard
- Assistant Station Master
- Traffic Apprentice (TA)
- Junior Accounts Assistant cum Typist(JAA)
रेलवे ग्रुप डी category post
- Assistant
- Tracker
- Trackman
- Gunman
- Peon
- Safaiwala
- Helper
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा कब है इसके अलावा मैंने आपको रेलवे ग्रुप डी में निकलने वाली भर्तियों के बारे में भी बताया है कि रेलवे ग्रुप डी में भर्ती कब निकलेगी।
रेलवे में कौन-कौन से पदों पर 2023 में भर्ती निकलने वाली है और 2023 में रेलवे ग्रुप डी के लिए आप कब आवेदन कर सकते हैं इसके बारे में मैंने आपको बताया है।
आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न तो आप कमेंट करके मुझसे अवश्य पुछे।