प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस | private medical college fee 

मेडिकल के कोर्स को करने के लिए कई सारे विद्यार्थी सरकारी एवं प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेते हैं।

वैसे छात्र जिसका एडमिशन सरकारी मेडिकल कॉलेज में नहीं हो पाता है, वह प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं।

लेकिन प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए फीस कितनी होती है? इसके बारे में अधिकतर लोगों को कोई जानकारी नहीं होती है।

प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस सभी कॉलेजों में अलग-अलग होते हैं, इसलिए लोगों को यह सही तरीके से अनुमान नहीं लग पाता है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस कितनी है?

प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस के बारे में बात करने वाले हैं, हमारे आर्टिकल में अंत तक बन रहे हम आपको प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस के बारे में सभी प्रकार की जानकारी बताएंगे।

प्राईवेट मेडिकल कॉलेज फीस 

किसी भी प्राइवेट कॉलेज में मेडिकल के कोर्स की फीस औसतन 5 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए सालाना तक रहती है। अर्थात साल में किसी भी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करने में एक मेडिकल aspirant को लगभग 5 लाख से 20 लाख रुपए तक खर्च हो जाता है।

जबकि प्राइवेट कॉलेज की तुलना में गवर्नमेंट कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई करना ज्यादा सस्ता है, लेकिन प्राइवेट कॉलेज में सुविधा अधिक है इस वजह से यहां से फीस भी बहुत ज्यादा है।

हालांकि सभी प्राइवेट कॉलेज में समान फीस नहीं रहती, सभी कॉलेज अपने-अपने अनुसार कॉलेज की फीस तय करते हैं।

आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उस कॉलेज की फीस पहले पता कर ले तभी एडमिशन ले।

सरकारी कॉलेज से तुलना की जाए, तो प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस काफी अधिक है लेकिन जिन छात्रों का सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं हो पाता है या फिर वह अधिक सुविधाओं के साथ मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो वह प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं।

तो चलिए अब हम भारत के कुछ प्रमुख प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं कि इन सभी कॉलेज में आपकी फीस कितनी हो सकती है।

बिहार प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस

अगर बिहार राज्य के बारे में बात की जाए तो बिहार राज्य के सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस लगभग सालाना 7 लाख रुपए से लेकर अधिकतम 10 लाख रुपए तक है।

तो चलिए अब हम कुछ बिहार राज्य के प्रमुख कॉलेज और उनकी फीस के बारे में जानते हैं-

Medical college nameCollege fee
Mahbubani Medical College Annual13,50,000
Lord Buddha Medical College, Saharsa12,00,000
Mata Gujri Medical College, Kishanganj8,38,000
Narayan Medical College, Sasaram8,21,000
Katihar Medical College7,38,000

राजस्थान प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस 

अगर राजस्थान राज्य की बात की जाए तो राजस्थान राज्य से पढ़ाई करने के लिए आपको न्यूनतम 15 लाख रुपए से लेकर अधिकतम 20 लाख रुपए तक सलाना खर्च हो जाता है।

Private college name Fee
American international inst. of MS, Udaipur15 लाख
Ananta Institute of MS, Udaipur15 लाख
Geetanjali Medical College, Udaipur18 लाख
Mahatma Gandhi Medical College & Hospital, Jaipur15 लाख
NIMS, Jaipur18 लाख
Pacific Institute of Medical Science, Udaipur21 लाख
Medical College  & Hospital, Udaipur20.5 लाख

केरल प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस 

अगर केरल राज्य की बात की जाए तो केरल राज्य की फीस ₹7 लाख रुपए से लेकर 15 लख रुपए तक है या इससे अधिक भी हो सकती है।

इस राज्य के मेडिकल कॉलेज के फीस इस राज्य के सभी प्राइवेट संस्थानों पर निर्भर करता है कि उन कॉलेजों में फीस कितनी है।

तो चलिए हम केरल राज्य के कुछ प्राइवेट कॉलेज की फीस के बारे में जानते हैं-

Private collegeFee
Al Azhar Medical College & Super Speciality Hospital, Ezhalloor, Thodupuzha, Idukki15.41 लाख 
Travancore Medical College, Mylapore, Umayanalloor P O, Kollam11 लाख
SUT Academy of Medical Sciences, Vattappara, Thiruvananthapuram12 लाख
Sree Narayana Institute of Medical Sciences, Chalakka, North Kuthiathode P O, Ernakulam12.65 लाख 
Pushpagiri Institute of Medical Science & Research Centre, Thiruvalla7.65 लाख
P K Das Institute of Medical Sciences, Vaniyamkulam, Ottapalam, Palakkad16 लाख
Mount Zion Medical College, Chayalode, Adoor, Pathanamthitta15 लाख
MES Medical College, Perinthalmanna, Malappuram10.48 लाख
Malankara Orthodox Syrian Church Medical College, Kolenchery, Ernakulam7.65 लाख 
KMCT Medical College, Mukkom, Kozhikode12 लाख

सबसे कम फीस वाले प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और उनकी फीस 

कम फीस वाले मेडिकल कॉलेज का नामराज्यफीस सालाना
Al- Falah School of Medical Sciences, FaridabadHaryana6,37,500
Alluri Seetharama Raju Academy of Medical ScienceAndhra Pradesh12,00,00
Amala Medical College, ThrissurKerala7,65,000
Amaltas Medical College, DewasMadhya Pradesh9,65,000
American Int. Inst. of Med. Sc., UdaipurRajasthan22,50,000
Apollo Institute of Medical SciencesAndhra Pradesh12,00,00
Ananta Institute of Med. Sc., RajsamandRajasthan22,00,000
Believers Church Medical College Hospital, ThiruvallaKerala11,50,000
BGS Global Institute of Medical Sciences, BangaloreKarnataka9,94,406
Katihar Medical College, KatiharBihar7,38,000
Travancore Medical College, KollamKerala11,00,000
Sri Aurobindo Institute of Medical Science, IndoreMadhya Pradesh9,28,000
SMIMER, SuratGujrat14,82,000
Shri Guru Ram Rai Institute of Medical Sciences, DehradunUttarakhand9,78,000
SHKM Govt. Medical College, NalharHaryana80,000
SGT University, Budhera, GurugramHaryana9,00,000
Sapthagiri Institute of Medical Sciences, BangaloreKarnataka9,94,406
S.K. GMC, SikarRajasthan7,50,000
Nijalingappa Medical College, BagalkotKarnataka9,94,406

हालांकि इसके अलावा भी अन्य बहुत सारे कॉलेज उपलब्ध है जो आपको कम फीस पर मेडिकल का कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करवाते हैं।

आप जिस भी कॉलेज से एडमिशन लेना चाहते हैं उसे कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर उसे कॉलेज की फीस देख सकते हैं और पता कर सकते हैं कि उसे कॉलेज की फीस ज्यादा है या कम।

FAQ

सबसे सस्ता प्राइवेट मेडिकल कॉलेज कौन सा है?

आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली, दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लुधियाना, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल वेल्लोर आदि कुछ सबसे सस्ते मेडिकल प्राइवेट कॉलेज है।

प्राइवेट कॉलेज से एमबीबीएस करने में कितना खर्चा आता है?

किसी भी प्राइवेट कॉलेज से एमबीबीएस का कोर्स करने में लगभग ₹5,00,000 से लेकर 20,00,000 या इससे भी थोड़ा अधिक खर्च आता है।

MBBS करने में कितना पैसा खर्च होता है?

एमबीबीएस का कोर्स करने में न्यूनतम 50000 से लेकर अधिकतम 20 लाख से भी अधिक का खर्चा आता है यह आपके द्वारा चुने गए कॉलेज पर डिपेंड करता है कि आपको कितना खर्च होगा।

सारांश 

सरकारी कॉलेज की तुलना में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस अधिक होती है प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस अधिक होने का कारण यह भी है कि यहां सरकारी की तुलना में अधिक सुविधाएं दी जाती है।

अगर आप भी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको न्यूनतम 5 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए सालाना तक खर्च हो जाता है।

इसके अलावा सभी प्रकार के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस भी समान नहीं होती है सभी कॉलेज की फीस अपने-अपने अनुसार अलग-अलग होती है।

आप जिस भी कॉलेज से पढ़ाई करना चाहते हैं आपको उसे कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले उसे कॉलेज की फीस पता करनी चाहिए।

हालांकि आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको कुछ प्रमुख राज्य और उनके कॉलेज की फीस के बारे में बताया है, केवल इतना ही नहीं मैंने आपको सबसे कम फीस वाले प्राइवेट कॉलेज के बारे में भी एक विवरण दिया है, आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझे अवश्य पूछे हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *