Polytechnic करने के फायदे क्या है? | Polytechnic karne ke fayde

Polytechnic Karne ke fayde – अगर आपने दसवीं की पढ़ाई पूरी कर ली है या 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है और पॉलिटेक्निक करने की सोच रहे हैं या पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको पॉलिटेक्निक करने के फायदे के बारे में बिल्कुल पता होने चाहिए।

आज मैं आपको पॉलिटेक्निक करने के फायदे के बारे में बताऊंगा कि आखिरकार लोग पॉलिटेक्निक क्यों करते हैं (Polytechnic Karne ke fayde) तथा अगर आप भी पॉलिटेक्निक करना चाहे तो पॉलिटेक्निक करने के बाद आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे।

पॉलिटेक्निक करने के फायदे? (Polytechnic Karne ke fayde)

पॉलिटेक्निक करने के फायदे में सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसको उसको करने का अब बहुत सारे सरकारी विभागों में एक टेक्निकल पोस्ट में बहुत जल्दी से नौकरी पा सकते हैं, इसके अलावा पॉलिटेक्निक का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस पोस्ट को आप दसवीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं।

पॉलिटेक्निक करने के फायदे में सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि आप पॉलिटेक्निक करने के बाद रेलवे विभाग में टेक्निकल पोस्ट, लोको पायलट और जूनियर इंजीनियर पद के लिए नौकरी पा सकते हैं।

इसके अलावा पॉलिटेक्निक करने के बाद प्राइवेट टेक्निकल क्षेत्र में जूनियर इंजीनियर तथा अन्य टेक्निकल पोस्ट में नौकरी कर सकते हैं।

Polytechnic ke fayde

आइए जानते हैं कि पॉलिटेक्निक करने के फायदे क्या है? अगर आपको जानना है कि नौकरी के क्षेत्र में पॉलिटेक्निक करने के क्या फायदे हैं तो उसके लिए आप नीचे देख सकते हैं नीचे मैंने उसके बारे में भी बताया है।

यहां हम जानेंगे कि पॉलिटेक्निक कोर्स के दौरान आपको पॉलिटेक्निक करने के क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं।

दूसरे इंजीनियरिंग कोर्स के मुकाबले पॉलिटेक्निक कोर्स को आप कम से कम समय में पूरी कर सकते हैं जहां दूसरे इंजीनियरिंग कोर्स को पूरे करने में 4 वर्ष का वक्त लगता है वही आप पॉलिटेक्निक को 3 वर्ष में ही पूरी कर सकते हैं।

  • अगर अगर आप पॉलिटेक्निक कोर्स को दसवीं के बाद करते हैं तो ऐसे में आपको पॉलिटेक्निक को पूरी करने में पूरे 3 वर्ष का वक्त लगेगा।
  • अगरअगर आप पॉलिटेक्निक कोर्स को 12वीं के बाद करते हैं तो ऐसे में इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपको 2 वर्ष का वक्त लगेगा।

पॉलिटेक्निक कोर्स के दौरान Theoretical knowledge से ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज पर अधिक ध्यान दिया जाता है यानी कि वहां कॉलेज में क्लास तो होती ही है लेकिन क्लास के साथ-साथ आपको वर्कशॉप पर प्रैक्टिस करने का भी अधिक से अधिक मौका मिलता है।

पॉलिटेक्निक करने की एक और सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी फीस दूसरे इंजीनियरिंग कोर्स जैसे कि बीटेक के मामले में काफी कम है आप कम खर्चे में ही पॉलिटेक्निक कर सकते हैं।

अगर आप पॉलिटेक्निक करने के बाद बीटेक में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप लेटरल एंट्री के द्वारा बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं लेकिन जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि बीटेक पूरे 4 वर्ष का कोर्स होता है लेकिन पॉलिटेक्निक करने के बाद आप इसे 3 वर्ष में ही पूरी कर सकते हैं।

अगर आप पॉलिटेक्निक करने के बाद बीटेक करते हैं तो बीटेक आपके लिए काफी हद तक आसान हो जाती है क्योंकि बीटेक की काफी पढ़ाई आप पॉलिटेक्निक करने के दौरान ही पढ़ चुके होते हैं।

नौकरी के क्षेत्र में पॉलिटेक्निक करने के फायदे?

नौकरी के क्षेत्र में पॉलिटेक्निक करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप सरकारी तथा प्राइवेट दोनों क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं।

बहुत से विदेशी कंपनी जो की मोटरसाइकिल बनाती है कार बनाती है बड़े-बड़े इंजन बनाती है उन कंपनियों में हमेशा जूनियर इंजीनियर की मांग रहती है और पॉलिटेक्निक करने के बाद आप उस कंपनी में जूनियर इंजीनियर के तौर पर नौकरी कर सकते हैं।

पॉलिटेक्निक करने के बाद आप SSC JE के लिए अप्लाई कर सकते हैं जहां सिलेक्शन होने के बाद आप एक जूनियर इंजीनियर कहलाएंगे। यह एक सरकारी क्षेत्र है और बहुत से बच्चों की पसंद भी यही होती है कि वह किसी सरकारी क्षेत्र में नौकरी करें।

पॉलिटेक्निक करने का सबसे बड़ा फायदा कॉलेज के बाद तुरंत नौकरी

पॉलिटेक्निक करने का एक और सबसे बड़ा फायदा यह है कि बहुत से पॉलिटेक्निक कॉलेज में केंपस सिलेक्शन होता है यानी कि जैसे ही आपका पॉलिटेक्निक कोर्स पूरी होने वाले रहती है आपकी कॉलेज में बड़े-बड़े कंपनियां आती है।

और उस कॉलेज से कुछ बच्चों का सिलेक्शन करती है अगर कॉलेज में आप का परफॉर्मेंस अच्छा रहा तो बहुत ज्यादा उम्मीद है कि आपका सिलेक्शन हो जाए और कॉलेज खत्म होने के तुरंत बाद ही आप नौकरी के लिए तैयार हो जाएं।

Note– केंपस सिलेक्शन की सुविधा सभी कॉलेज में नहीं होती है तो कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले अच्छी तरह से जानकारी जुटा लें कि क्या बीते वर्षो में उस कॉलेज से केंपस सिलेक्शन हुआ है या नहीं

कोशिश करें कि जब भी किसी कॉलेज के बारे में जानना हो तो उस कॉलेज के शिक्षक या प्रिंसिपल से पूछने के मुकाबले ज्यादा बेहतर यह होगा कि उस कॉलेज के बच्चों से पूछे या कोई ऐसे बच्चे जिन्होंने उस कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है उस बच्चे से पूछें।

पॉलिटेक्निक के फायदे – खुद का व्यापार

जैसा कि मैंने आपको बताया कि पॉलिटेक्निक में टेक्निकल नॉलेज बहुत अधिक मात्रा में दी जाती है और टेक्निकल नॉलेज होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप नौकरी नहीं भी करना चाहे तो आप अपना खुद का व्यापार शुरू कर सकते हैं जैसे कि कोई इलेक्ट्रिकल दुकान चलाना, रिपेयरिंग करना, ऑनलाइन रिपेयरिंग की सुविधा लोगों तक पहुंचाना इत्यादि।

इसमें बहुत से लोग यह सोचेंगे कि जब दुकान ही खोलने थी तो इंजीनियरिंग कोर्स में इतना पैसा क्यों खर्चा किया तो मैं आपको बता दूं की पॉलिटेक्निक और आईटीआई यह दोनों ऐसा कोर्स है जहां कि आप को कम से कम समय में अधिक से अधिक टेक्निकल नॉलेज दी जाती है।

और अगर आप एक इलेक्ट्रिकल दुकान चला रहे हैं तो ऐसे में आपके पास टेक्निकल नॉलेज होना बेहद जरूरी है।

अगर आप पॉलिटेक्निक करने के बाद कोई नौकरी नहीं भी करना चाहे तो अब खुद का व्यापार बहुत ही अच्छे और सफल तरीके से चला सकते हैं।

Conclusion

आज हमने जाना कि पॉलिटेक्निक करने के क्या-क्या फायदे हैं मैं आपको बता दूं कि पॉलिटेक्निक करने के सिर्फ इतने ही फायदे नहीं है आप जैसे ही इंटरनेट पर पॉलिटेक्निक के बारे में और भी अधिक रिसर्च करेंगे आपको इसके और भी कई फायदे नजर आएंगे।

और यह सिर्फ पॉलिटेक्निक पर ही लागू नहीं होता है आप जो भी कोर्स करना चाहते हैं हर कोर्स के अपने अलग-अलग फायदे हैं बशर्ते आपको जरूरत है उसको उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करने की।

कुछ कोर्स में हो सकता है कि आपको फायदा थोड़ा जल्दी देखे लेकिन हो सकता है कि कुछ कोर्स में फायदा थोड़ी देरी से मिले।

मैंने आपको पॉलिटेक्निक के बारे में काफी जानकारी दे दी है मेरा उद्देश्य यह बिल्कुल नहीं है कि मैं आपको पॉलिटेक्निक करने के लिए उत्तेजित करूं यह आपके ऊपर निर्भर करता है अगर आप इंजीनियरिंग करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है तो पॉलिटेक्निक आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

बाकी अगर आप पॉलिटेक्निक नहीं करना चाहे तो आप 12वीं के बाद बीटेक भी कर सकते हैं यह भी अच्छा इंजीनियरिंग कोर्स है।

यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

2 thoughts on “Polytechnic करने के फायदे क्या है? | Polytechnic karne ke fayde”

  1. Mujahid Raza Engineer

    thanks a lot of you. you told us about polytechnic very well. i will highly oblize to you sir. i am doing a mechanical engineering production course from government polytechnic College

    1. Mujahid Raza Engineer

      i am doing mechanical engineering production course from government polytechnic. after 10 everyone can di this course in low fees. and they can become successful in them life

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *