हर साल बहुत से उम्मीदवार पुलिस बनने की इच्छा रखते हैं, लेकिन पुलिस बनने के लिए क्या-क्या चाहिए इसके बारे में बहुत से उम्मीदवारों को पूरी जानकारी नहीं होती है।
पुलिस बनने के लिए बहुत सारी की बातें मायने रखती है, जैसे कि पुलिस बनने के लिए विभिन्न प्रकार की योग्यता, पुलिस बनने के लिए उम्मीदवारों की अलग प्रकार की प्रक्रियाएं आदि सभी प्रकार की चीजें पुलिस बनने के लिए चाहिए।
तो चलिए हम जानते हैं आखिरकार पुलिस बनने के लिए क्या-क्या चाहिए होता है? या पुलिस बनने के लिए उम्मीदवारों को क्या करना होता है?
पुलिस बनने के लिए क्या-क्या चाहिए?
सभी उम्मीदवारों को पुलिस में भर्ती होने के लिए पुलिस बनने की सभी प्रकार की योग्यताओं को पूरी करके, सभी पुलिस बनने की प्रक्रियाओं को पूरा करके पुलिस बनना चाहिए।
पुलिस बनने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना चाहिए तभी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भी नियुक्ति पा सकते हैं।
हालांकि पुलिस की नौकरी में अलग-अलग योग्यता के अनुसार अलग-अलग पदों पर नौकरियां मिलती है जैसे कि 12वीं पास छात्रों को केवल कॉन्स्टेबल के पद पर ही नौकरी मिल पाती है।
इसके अलावा जितने भी छात्र ग्रेजुएट हैं उन्हें एसआई आदि जैसे बड़े लेवल के पुलिस की पोस्ट पर नौकरी मिल पाती है।
इतना ही नहीं पुलिस में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पुलिस बनने की लिखित परीक्षा को पास करना जरूरी होता है, पुलिस की परीक्षा में छात्रों के अंक उनके द्वारा फिजिकल की परीक्षा में लाए गए अंको से ही तैयार होता है।
तो चलिए अब हम विस्तार पूर्वक जानते हैं कि पुलिस बनने के लिए छात्रों से क्या-क्या योग्यताएं मांगी जाती है।
पुलिस बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
सभी उम्मीदवारों के लिए पुलिस बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक योग्यता एवं अन्य भी बहुत सारी योग्यता चाहिए होती है।
चलिए अब हम सभी योग्यताओं के बारे में एक-एक करके बात करते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
- पुलिस बनने के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास होना जरूरी होता है।
- हालांकि 12वीं पास केवल न्यूनतम योग्यता है इसके अलावा ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए पुलिस में एसआई लेवल के पोस्ट है।
- 12वीं कक्षा में कम से कम 50 परसेंट अंक छात्रों के होने चाहिए।
शारीरिक योग्यता
- पुलिस बनने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- जो भी पुलिस बनने के लिए उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंध रखता उनकी हाइट 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- पुलिस बनने के लिए सामान्य वर्ग की महिलाओं की हाइट 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए पुलिस बनने के लिए हाइट 157 सेंटीमीटर है।
अन्य योग्यता
- पुलिस बनने के लिए किसी उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना जरूरी है।
- जो भी उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट है वही पुलिस में भर्ती हो सकता है।
- पुलिस बनने के लिए छात्रों को लिखित परीक्षा पास करने अनिवार्य होती है।
- लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार है फिजिकल की परीक्षा के ले योग्य होते हैं।
- फिजिकल की परीक्षा पास करने के बाद छात्र को मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जिसे करने के बाद पुलिस ने छात्रों को नौकरी मिल जाती है।
- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
पुलिस बनने के लिए क्या करना होता है?
सभी उम्मीदवारों को पुलिस बनने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने होते हैं।
- सबसे पहले पुलिस बनने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा पास होना होता है।
- अगर छात्र पुलिस में एसआई के पद पर नौकरी लेना चाहता है तो उसे बारहवीं कक्षा के बाद ग्रेजुएशन करना होता है।
- जब उम्मीदवार 12वीं कक्षा पास हो जाए या ग्रेजुएशन पास हो जाए और वह 18 वर्ष अधिक हो तो वह पुलिस की नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है।
- पुलिस की नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है।
- आवेदन करने के पश्चात लिखित परीक्षा आयोजित होती है जिस परीक्षा को आपको पास करना अनिवार्य होता है।
- परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल की परीक्षा होती है जिससे पास करने के बाद आपको मैं वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है।
- वेरिफिकेशन के दौरान आपका मेडिकल चेकअप और आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई होता है जिसके द्वारा आप को पुलिस में नौकरी मिल जाती है।
पुलिस बनने के लिए कौन सा विषय पढ़ना चाहिए?
ऐसा जरूरी नहीं है कि पुलिस बनने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा के ग्रेजुएशन में किसी एक विषय से पढ़ाई करना अनिवार्य है।
छात्र अपनी पसंद अनुसार किसी भी stream या किसी भी विषय से अपनी 12 वीं कक्षा या ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकते हैं इसका पुलिस की नौकरी से कोई संबंध नहीं है।
पुलिस बनने के लिए आपसे केवल 12वीं कक्षा पास या ग्रेजुएशन पास योग्यता मांगी जाती है। इसमें आपके द्वारा लिए गए विषय मायने नहीं रखते।
अगर कोई विद्यार्थी शुरुआती समय से ही पुलिस बनने की इच्छा रखता है तो मेरी जानकारी के अनुसार वह 12वीं कक्षा सही आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करके, पुलिस बनने की तैयारी जारी रख सकता है।
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि आर्ट्स स्ट्रीम लेने से छात्रों का पुलिस का सिलेबस पूरा हो जाता है, लेकिन आर्ट्स स्ट्रीम लेने से पुलिस की तैयारी हेतु उसके सिलेबस को पढ़ने का अधिक समय मिल जाता है।
पुलिस की नौकरी में कितनी दौड़ चाहिए होती है?
इस वर्ष पुलिस की नौकरी में दौड़ को लेकर कुछ बदलाव हुए हैं जिसमें पहले पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ना होता था वहीं अब पुलिस उम्मीदवारों को 11 मिनट में 2.5 किलोमीटर दौड़ना होगा।
लेकिन महिला उम्मीदवारों को 5 मिनट में 1 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। इसके अलावा जो भी भूतपूर्व सैनिकों ने 4 मिनट में 1 किलोमीटर distance तय करनी होगी।
FAQ
आमतौर पर पुलिस बनने के लिए ऐसी कोई पढ़ाई होती नहीं है, बल्कि पुलिस बनने के लिए उम्मीदवारों को पुलिस की सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करनी होती है तभी उनका पुलिस में सिलेक्शन हो पाता है।
पुलिस बनने के लिए बारहवीं कक्षा के बाद छात्रों को पुलिस की वैकेंसी आने का इंतजार करना होता है और जैसे ही पुलिस की वैकेंसी आए, उसके लिए आवेदन करके उसकी परीक्षा देना होता है और पुलिस में भर्ती लेना होता है।
Police में भर्ती लेने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों को कम से कम 40 परसेंटेज लाने होते इसके अलावा एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 35 परसेंट अंक लाने होते हैं।
सातवें वेतन आयोग के अनुसार पुलिस का वेतन ₹30000 से लेकर ₹40000 के बीच होता है, हालांकि प्रमोशन मिलने के बाद इसकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है।
सारांश
पुलिस बनने के लिए उम्मीदवारों के पास कई प्रकार की योग्यताओं का होना जरूरी होता है योग्यताओं के साथ-साथ पुलिस बनने के लिए छात्रों को पुलिस बनने की सभी प्रकार की प्रक्रियाओं को भी पूरा करना होता है।
जो भी महत्वपूर्ण योग्यताएं पुलिस बनने के लिए जरूरी होती है उन सभी योग्यताओं के बारे में आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है।
इसके अलावा पुलिस बनने के लिए कौन से विषय से पढ़ाई करनी होती है और पुलिस बनने के लिए क्या-क्या करना होता है उसकी क्या क्या प्रक्रिया है सभी के बारे में विस्तार पूर्वक आज के सारे काले मैंने बताया है।
आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न तो कमेंट करके मुझसे पूछे, धन्यवाद।