एनडीए (NDA) योग्यता, आयु सीमा|NDA yogyta, Ayu sima

Nda की परीक्षा upsc board के द्वारा conduct कराई जाती हैं, हर साल बहुत सारे विद्यार्थी nda की परीक्षा को देते हैं। 

एनडीए परीक्षा को पास करने के बाद विद्यार्थियो को defence की training दी जाती हैं।

उसके बाद उनकी योग्यता अनुसार उन्हे तीनों सेनाओं में से किसी एक सेना में नौकरी मिलती हैं।

लेकिन क्या आपको पता है,एनडीए की परीक्षा में शामिल होने के लिए आपके पास किन योग्यताओं का होना आवश्यक होता हैं?

तो चलिए हम जानते हैं,एनडीए की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास किन योग्यताओं का होना आवश्यक है।

NDA परीक्षा के लिए आयु सीमा

Nda की परीक्षा मे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 16 वर्ष और अधिकतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए।

एनडीए परीक्षा के लिए योग्यताए यूपीएससी बोर्ड के द्वारा निर्धारित किया जाता है।

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आपके पास बहुत तरह की योग्यताओं का होना आवश्यक होता हैं।

NDA की परीक्षा में शामिल होने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होती है-

  • Age limit
  • Citizenship/nationality
  • NDA Qualification
  • NDA physical test /medical qualification

अब हम इन सभी योग्यताओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

Age Limit 

एनडीए की परीक्षा के लिए निर्धारित आयु सीमा के अनुसार सिर्फ और सिर्फ 16 से 19 वर्ष के अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

इस परीक्षा में पुरुष और महिला का अविवाहित रहना आवश्यक है।एनडीए परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 16 से 19 वर्ष के बीच ही रहना चाहिए।

अगर इससे ज्यादा या कम है,तो वह इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते।

NDA I Age Limit

जैसा कि हम जानते हैं,कि NDA I में सिर्फ और सिर्फ अविवाहित महिला और पुरुष ही योग्य होते हैं।इस परीक्षा को देने के लिए और रही बात इस वर्ष यानी 2022 के अभ्यर्थियों के उम्र की तो आपका जन्म 2 जुलाई 2003 से पहले नहीं होना चाहिए तथा 1 जुलाई 2006 के बाद भी नहीं होना चाहिए तभी आप इस वर्ष की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

यानी कि आपकी उम्र 16 से लेकर 19 वर्ष तक के बीच में ही होने चाहिए तभी आप एनडीए के परीक्षा को देने के लिए योग्य माने जाएंगे।

NDA II Age Limit

जैसा कि ऊपर मैंने एनडीए I के बारे में बताई हूं,उसी प्रकार एनडीए 2 में भी आपकी उम्र 16 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बीच में ही होनी चाहिए तभी आप इस परीक्षा को देने के लिए योग्य माने जाएंगे।

NDA Age Limit For Girls

लड़कियों के लिए भी एनडीए की परीक्षा में आयु सीमा लड़कों के बराबर ही होती है,लड़कियों का उम्र भी 16 से लेकर 19 वर्ष तक के बीच में होने चाहिए।

तभी वे एनडीए की परीक्षा को देने के लिए योग्य माने जाएंगे।

Important Notes

  • आवेदन करते समय जो भी जन्मतिथि आप आवेदन पत्र में भरने वाले हैं।वह जन्मतिथि आपकी 10वीं और 12वीं के Marksheet से मैच होना चाहिए।
  • जैसे ही एनडीए की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है।
  • रिजल्ट घोषित होने के बाद ही सभी उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को अपनी जन्मतिथि सर्टिफिकेट देना होता है।

Note – ऐसे महिला या पुरुष जिन्होंने एनडीए की परीक्षा को पास कर ली है और अब वे ट्रेनिंग पीरियड में है तो ऐसे में उन्हें यह बात लिखित में देना होता है,कि वह ट्रेनिंग पीरियड के दौरान शादी नहीं करेंगे।

एक बार इनका ट्रेनिंग पीरियड खत्म हो जाती है तो उसके बाद वह ऐसा कर सकते हैं।

अगर ऐसा करते हुए पाया जाता है,तो उस महिला या पुरुष को एनडीए से बर्खास्त भी किया जा सकता है।

इसके अलावा उस महिला या पुरुष के ऊपर भारत सरकार कुछ चार्ज भी लगा सकते हैं,जिसे कि उसे धनराशि के रूप में भुगतान करना होगा।

NDA Age Limit For Pilot And Others 

अगर आप एनडीए की परीक्षा देकर पायलट बनना चाहते हैं,तो ऐसे में आपको मैं बता दूं कि पायलट बनने के लिए भी उम्र सीमा 16 से लेकर 19 वर्ष तक के बीच ही होता है।

यानी कि आप एनडीए में किसी भी पोस्ट में नौकरी करना चाहे उन सभी पोस्ट के लिए उम्र सीमा एक समान ही होती है। किसी में भी कुछ भी बदलाव नहीं होता है।

NDA की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?

इस सवाल का जवाब बहुत ही साधारण है जब तक आपके उम्र 16 से लेकर 19 वर्ष तक के बीच में होती है।

 आप जितनी बार चाहे उतनी बार एनडीए की परीक्षा दे सकते हैं,अगर आपकी उम्र 19 वर्ष से ज्यादा हो जाती है तो ऐसे में आप एनडीए की परीक्षा को नहीं दे सकते।

Citizenship/nationality

एनडीए की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना आवश्यक है।

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी व्यक्ति का भारतीय होना आवश्यक है।

अगर कोई भी उम्मीदवार Burma, Sri Lanka,East African Countries of Kenya, Uganda, the United Republic of Tanzania, Zambia, Malawi, Zaire, and Ethiopia और Vietnam आदि देशों से स्थाई रूप से भारत में रहने आए हैं और भारत के निवासी हो गए है।

तो वह उम्मीदवार भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं,लेकिन इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उनके पास भारत सरकार के द्वारा योग्यता का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

इसके अलावा एक तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थाई रूप से रहने आया हूं वह भी इस परीक्षा में शामिल हो सकता है।

लेकिन उनको भी भारत सरकार के द्वारा प्रमाणित योग्यता का प्रमाण पत्र देना होगा।

NDA Qualification

अगर बात की जाए क्वालिफिकेशन की तो आप सिर्फ और सिर्फ 12वीं पास होनी चाहिए यह क्वालिफिकेशन काफी है,एनडीए के लिए।

NDA physical test /medical qualification

FAQ

एनडीए के लिए उम्र सीमा क्या है?

16.5 से 19.5 वर्ष के बीच आयु सीमा एनडीए में शामिल होने के लिए एक उम्मीदवार की होनी चाहिए।

मैं 12 वीं के बाद एनडीए में कैसे जा सकता हूं?

12वीं का बाद एनडीए जाने के लिए आपको एनडीए की परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है।

एनडीए में कितने नंबर से पास होते हैं?

सभी उम्मीदवार को एनडीए की परीक्षा में काम से कम 25% अंक लाने होते हैं, केवल 25% लाने से हमारा तात्पर्य है की कट ऑफ पास भी करना होता है।

क्या एनडीए में जाना मुश्किल है?

जी नहीं एनडीए में जाना इतना भी मुश्किल नहीं है अगर आप सही तरीके से तैयारी करते हैं तो आप एनडीए की परीक्षा पास कर लेंगे।

सारांश

आज हमने एनडीए के परीक्षा के बारे में जाना कि एनडीए की परीक्षा देने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या होना चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा क्या होनी चाहिए और कितनी बार एनडीए की परीक्षा को हम दे सकते हैं।

मुझे उम्मीद है,कि आप सभी लोगों को अपने सवालों का उत्तर मिल गया होगा ऐसे में अगर आपको मुझसे कुछ सवाल पूछना है,तो आप कमेंट में पूछ सकते हो मैं जितनी जल्दी हो सके आपके सवाल का उत्तर देने का प्रयास करूंगी।

यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *