आप सब ने तो जवाहर नवोदय विद्यालय के बारे में जानते ही होंगे| जवाहर नवोदय विद्यालय हमारे देश की एक ऐसी संस्था है जहां आपको हमारे देश के सबसे अच्छी शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा बच्चों को दी जाती है|
हमारे केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जी ने कहा है कि नवोदय विद्यालय हमारी देश की educational institute का ब्रांड एंबेसडर है|
नवोदय विद्यालय ग्रामीण इलाकों के छात्रों को एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म पर आती है जहां पर अपने all rounder development में ध्यान देती हैं|
आज हमारे देश के हर क्षेत्र में नवोदय विद्यालय पढ़ने वाले छात्र अपने देश का नाम बढ़ा रहे हैं| देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र अपनी छाप छोड़ रहे हैं|
दोस्तों हर एक बच्चे का सपना होता है कि वह नवोदय विद्यालय में पढ़ें| जैसे दोस्तों इंजीनियरिंग के लिए हमारे देश में iit सबसे अच्छे हैं उसी तरह स्कूली शिक्षा के लिए नवोदय विद्यालय सबसे अच्छी institue है|
दोस्तों आप नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 तथा कक्षा 9 में प्रवेश परीक्षा के द्वारा दाखिला पा सकते हैं|दोस्तों नवोदय विद्यालय में आपको 12वीं तक पढ़ाया जाता है|
आज मैं आपको navodaya vidyalaya class 6 syllabus 2021 के बारे में इस आर्टिकल में बहुत ही विस्तार से बताऊंगा और यह जानकारी आपके तैयारी के लिए बहुत ही मददगार साबित होगी।
नवोदय विद्यालय की परीक्षा में बैठने से पहले आपको navodaya vidyalaya class 6 syllabus किस बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए| ताकि आप अपनी तैयारी सही दिशा में कर सकते हैं और इस परीक्षा में सफल हो सके|
आज के समय में आपको navodaya vidyalaya class 6 exam pattern के बारे में भी बहुत ही विस्तार से बताऊंगा कि आपके पास इस परीक्षा के बारे मे सारी जानकारी रहे|
Navodaya vidyalaya class 6 exam pattern
दोस्तों jnvst हमारे देश की सबसे प्रसिद्ध परीक्षा में से एक है| इस परीक्षा के द्वारा आपको हमारे देश के सबसे प्रतिष्ठित विद्यालय में कक्षा 6 से लेकर कक्षा बारहवीं तक पढ़ने का मौका मिलता है|
दोस्तों jnvst class 6 के लिए पूरे देश में लाखों बच्चे तैयारी करते हैं| पर कुछ बच्चे ही इस परीक्षा में सफल हो पाता है इसलिए क्योंकि जो बच्चे अपने मेहनत सही दिशा में रखें वही बच्चे सफल हो पाते हैं| किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए आपको सारी जानकारी इकट्ठा कर लेनी चाहिए|
- Jawahar navodaya vidyalaya entrance exam के लिए आपको 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है।
- इस परीक्षा में आपसे कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- इस परीक्षा में आपसे कुल 100 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।
- जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव की तरह होते हैं यानी आपको हर एक प्रश्न के लिए चार option मिलेंगे
- हर एक प्रश्न के लिए आपको1.25 अंक दिए जाते हैं।
Navodaya class 6 exam syllabus
नवोदय विद्यालय की परीक्षा की तैयारी आप सभी बहुत अच्छे से कर सकते हैं जब आपको उस परीक्षा के सिलेबस के बारे में जानकारी होती है। अब मैं आपको Jawahar navodaya vidyalaya entrance exam syllabus की सारी जानकारी बहुत ही विस्तार से दूंगा।
दोस्तों नवोदय विद्यालय की परीक्षा के प्रश्न पत्र को 3 भाग में बांटा गया।
इस परीक्षा में mental ability test यानी रिजनिंग, arithmetic(बीजगणित) और language test होता है| इस परीक्षा में इन 3 विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे|
अब हम इन तीनों भारत के हर एक उस टॉपिक के बारे में जानेंगे जो कि इस परीक्षा में पूछे जाते हैं
Mental ability
मेंटल एबिलिटी टेस्ट में रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं|इस भाग में रीजनिंग टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं| मेंटल एबिलिटी टेस्ट non verbal होता है इसमें आपसे figure और diagram जैसे रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं| इस टेस्ट का उद्देश्य मेंटल एबिलिटी की जांच करना है।
मेंटल एबिलिटी की टेस्ट को 10 भागों में बांटा गया और हर एक भाग में आप से 4 प्रश्न पूछे जाएंगे|
- part-1 odd one out
- Part-2 pattern completion
- Part-3 figure matching
- Part-4 figure series completion
- Part-5 analogy
- Part-6 geometrical figure
- Part-7 mirror
- Part-8 punched hole pattern,folding,unfolding
- Part-9 space visualization
- Part-10 embedded figure
Arithmetic
यह भाग इस परीक्षा के सबसे कठिन भाग होता है इसमें आपके सारे प्रश्न गणित के पूछे जाते हैं और इस भाग के लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी होती है।
अब मैं आप को इस भाग में पूछे जाने वाले टॉपिक के बारे में बताऊंगा।
- Number system
- four fundamental operation on whole number
- Perimeter area and volume
- Simple interest
- profit and loss
- approximation of expression
- simplification of numerical expressions
- percentage and its application
- distance time and speed
- Application of number in measure Length maas Capacity time money
- conversion of fraction to Decimal and vice versa
- Decimal and fundamental operation on them
- LCM and HCF of numbers
- factor and multiple their property
- fractional number four fundamental operation on them
Language test
दोस्तों language test का उद्देश्य उम्मीदवार की reading skill और writting skill का टेस्ट लेना होता है| इस भाग में आपको कुल 3 passage दिए जाएंगे और हर एक passage में अब से पांच प्रश्न पूछे जाएंगे।
आपको इन तीनों पैसेज को बहुत अच्छे पढ़ना होता है और इसके सारे प्रश्नों का उत्तर देना होता है|passage के अलावा आपसे 10 प्रश्न grammer से पूछे जाएंगे|
Conclusion
दोस्तों ने खुद एक नवोदय विद्यालय का छात्र हूं और यह सारी जानकारी में अपने परीक्षा के अनुभव के द्वारा दी है।
इस आर्टिकल में मैंने आपको navodaya vidyalaya class 6 syllabus 2021 in hindi में बहुत विस्तार से बताया है। इस आर्टिकल में मैंने आपको नवोदय एग्जाम के संबंधित वह सारी जानकारी मुहैया कराई है जो नवोदय विद्यालय की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत ही मददगार साबित होगी।
मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको नवोदय विद्यालय परीक्षा की सारी जानकारी मिल गई होगी अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Ok
I just want to know that language paper is English or Hindi if student filled English medium then what will be tha language paper for him
English