एमटीएस की सैलेरी कितनी होती है? | MTS ki salary kitni hoti hai?

हर साल बहुत सारे लोग mts (SSC MTS) की परीक्षा देते हैं, परीक्षा देने वाले लोगों के मन में मुख्य रूप से सवाल आता है कि एमटीएस की सैलरी कितनी होती है?

एमटीएस यानी मल्टीटास्किंग सर्विस स्टाफ, यह परीक्षा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा आयोजित की जाती है।

इस परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं कक्षा पास ही मांगी जाती है, इसलिए इसमें बेसिक स्तर के प्रश्न ही पूछे जाते हैं।

एमटीएस की सैलेरी कितनी होती है?

तो चलिए हम जानते हैं एमटीएस की सैलरी कितनी होती है?, आज के इस आर्टिकल में में हम आपको इससे सम्बंधी सभी प्रकार की जानकारी बताने वाले हैं।

एमटीएस की सैलरी कितनी होती है?

MTS की सैलरी ₹18000 से ₹22000 प्रतिमाह होती है। आपको एसएससी की एमटीएस की नौकरी में बेसिक पे पर महीने में ₹18000 सैलरी मिलेगी।

अगर अन्य अलाउंस की बात की जाए तो एमटीएस की नौकरी में बेसिक पे की सैलरी के अलावा आपको अन्य भी बहुत सारी चीजों की सैलरी मिलती है।

जैसे महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता, पेंशन स्कीम, मेडिकल सहित अन्य भत्ते 

अर्थात इन सभी allowance को मिलाकर आप की कुल सैलरी ₹22000 हो जाती है।

केवल इतना ही ने एमटीएस की भक्ति में आपकी सैलरी आपके लोकेशन और पोस्ट पर भी निर्भर करती है।

एमटीएस सैलरी structure 

एक MTS officer की सैलरी लोगों के पद और उनके नौकरी की लोकेशन वाले स्थान पर भी निर्भर करती है।

MTS SALARY STRUCTURE 
SSC MTS PostGrade Pay- 1800Grade Pay- 1800Grade Pay- 1800
CitiesX (Tier I)Y (Tier I)Z (Tier III)
Basic PayRs. 18000Rs. 18000Rs. 18000
Housing Rent AllowanceRs. 4320Rs. 2880Rs. 1440
Dearness AllowanceNILNILNIL 
Travelling AllowanceRs. 1350Rs. 900Rs. 900
Gross SalaryRs. 23670Rs. 21780Rs. 20340
National Pension SystemRs. 1800Rs. 1800Rs. 1800
CGHSRs. 125Rs. 125Rs. 125
CGEGISRs. 1500Rs. 1500Rs. 1500
Total DeductionRs. 3425RS. 3425Rs. 3425
SSC MTS In-Hand SalaryRs. 20245Rs. 18355Rs. 16915

एमटीएस की नौकरी में सैलरी के अलावा आपको क्या फायदे मिलते हैं?

किसी भी सरकारी नौकरी करने के बाद आप को सैलरी मिलने के अलावा भी बहुत सारे फायदे मिलते हैं।

एमटीएस की नौकरी में आप को सैलरी के अलावा मेडिकल benefits, Post Retirement Benefit, Pension Scheme आदि जैसे फायदे मिलते हैं।

अगर इन तीनों फायदों के बारे में थोड़ी विस्तार पूर्वक बात की जाए तो आपको एमटीएस की नौकरी में मेडिकल से जुड़े सभी benefits मुफ्त में मिलता है।

इतना ही नहीं एमटीएस की जॉब से रिटायर होने के बाद आपको पेंशन भी मिलती है, पेंशन के साथ-साथ समय-समय पर आपका प्रमोशन भी होते रहता है।

प्रमोशन होने के साथ-साथ आपके फायदे और आपके सैलरी में बढ़ोतरी होती है यह सभी फायदे बहुत अच्छे फायदे हैं जो एमटीएस की नौकरी को करने से आपको मिलते हैं।

एमटीएस की नौकरी में कितने साल पर आपका प्रमोशन होता है?

आपको एमटीएस की नौकरी में हर 3 से 5 साल के बाद प्रमोशन मिल जाता है। कई बार आपको प्रमोशन 3 साल है मिलता है, तो कई बार आपको 5 साल में।

एमटीएस की नौकरी में पहले और दूसरे प्रमोशन पर 3 साल के अंतराल के बाद होते हैं लेकिन तीसरा और चौथा प्रमोशन 5 साल के बाद होता है।

चौथे प्रमोशन के बाद होने वाले प्रमोशन पर आपको एक निश्चित सैलरी दे दी जाती है उसके बाद आपकी सैलरी में कोई बढ़ोतरी नहीं होती है।

PromotionYear of serviceIncrement
1st Promotion3 years of serviceRs. 1900
2nd Promotion3 years of serviceRs. 2000
3rd Promotion5 years of serviceRs. 2400
Final PromotionContinues upto Rs. 5400/-

एमटीएस की नौकरी में आपको कौन-कौन से काम करने होते हैं?

तो चलिए हम जानते हैं कि एमटीएस की नौकरी के अंतर्गत कौन कौन से काम आते हैं? और कौन-कौन से काम को आपको करना होता है?

  •  Peon
  • Gardener
  • Watchman
  • Junior Operator
  • Gate Keepers
  • Draftary

एमटीएस की नौकरी में इन सभी पदों पर आपको काम करने होते हैं।

एमटीएस में काम करने वाले लोगों की प्रमुख जिम्मेदारी

एक एमटीएस ऑफिसर का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला और मेहनती काम होता है। एमटीएस की परीक्षा पास करके एमटीएस में उम्मीदवारों को निम्न प्रकार की जिम्मेदारियां मिलती है।

  • जिस जगह एमटीएस ऑफिसर की ड्यूटी तैनात है उस जगह की साफ सफाई का ध्यान रखना ।
  • कार्यालय भवन के बाहर अंदर फाइलों को पहुंचाना और ले जाना।
  • कार्यालय की भौतिक रखरखाव की जिम्मेदारी।
  • फोटो कॉपी करना, फैक्स भेजना, मेल भेजना आदि जैसे काम।
  • Computer पर काम करना।
  • वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिए गए काम को करना।
  • कार्यालय भवन के अंदर दिए हुए क्षेत्र में गमले, पौधे आदि की रखरखाव करना।
  • भवन के कमरों के फर्नीचर आदि की रखरखाव का ध्यान रखना।
  • गार्ड सी ड्यूटी करना यानी भवन पर निरीक्षण करते रहना।

इसके अलावा भी अन्य बहुत सारे काम होते जो mts ऑफिसर को करने होते हैं।

FAQ

एमटीएस में कौन सी नौकरी मिलती है?

एसएससी एमटीएस जॉब प्रोफाइल में Peon (चपरासी), Daftary (दफ़तरी), Jamadar (जमादार), Junior generator Operator (जूनियर जनरेटर ऑपरेटर), Chowkidar (चौकीदार), सफाई वाला और माली पद शामिल हैं।

इंडिया पोस्ट एमटीएस की सैलरी कितनी है?

एमटीएस की औसतन मूल वेतन INR 18,000 प्रति माह है।

एमटीएस में कितने पद हैं?

SSC MTS की कुल 7709 रिक्तियां है जिसे 18-25 और 18-27 वर्ष के दो समूह में विभाजित किया गया है।

एमटीएस आयु सीमा क्या है?

एक उम्मीदवार की आयु एमटीएस की परीक्षा देने के लिए 18-25 वर्ष होनी चाहिए।

Conclusion 

आज की इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि एमटीएस की सैलरी कितनी होती है? या एमटीएस की जॉब में आप को कितनी सैलरी मिलती है?

मैंने आपको बताया कि एमटीएस की जॉब की सैलरी स्ट्रक्चर क्या है?, एमटीएस की नौकरी में आप को सैलरी के अलावा अन्य कौन-कौन सी बातों की सैलरी मिलती है?

आपको एमटीएस की नौकरी में कुल मिलाकर कितनी सैलरी मिल जाती है?, एमटीएस में आपको कौन-कौन से पद पर नौकरी करने होते हैं?

इन सबके अलावा एमटीएस की नौकरी में आपको कितने साल के बाद प्रमोशन मिलता है आपकी जिम्मेदारियां क्या होती है आदि जैसे सभी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर विस्तार पूर्वक बताइ हु।

आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *