मेडिकल कोर्स फीस | Medical course fee 

मेडिकल के क्षेत्र में बहुत से छात्र होते हैं जो जाना पसंद करते हैं, लेकिन मेडिकल कोर्स फीस कितनी होती है? इसके बारे में कुछ लोगों को कुछ भी जानकारी नहीं होती है। 

हर साल लाखों की संख्या में बहुत से छात्र मेडिकल का कोर्स करना चाहते हैं लेकिन मेडिकल के कोर्स के लिए अच्छे कॉलेज और उसकी फीस के बारे में जानकारी ना होने कारण मेडिकल नहीं कर पाते है।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से मेडिकल कोर्स की फीस के बारे में बात करने वाले हैं।

मेडिकल कोर्स फीस

हमारी आर्टिकल में अंत तक बने रहे हम आपको मेडिकल कोर्स की फीस से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आज के इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।

मेडिकल कोर्स फीस 

छात्रों को मेडिकल कोर्स करने की फीस लगभग 15,00,000 से ₹20,00,000 के बीच होती है।

हालांकि सभी मेडिकल कोर्स के कॉलेज की फीस सभी अलग-अलग मेडिकल कोर्स पर भी निर्भर करती है।

लेकिन जो छात्र मेडिकल के कोर्स में नीट की परीक्षा क्वालीफाई कर के एडमिशन लेते हैं, उन छात्रों के लिए मेडिकल की फीस कम होती है।

क्योंकि उन्हें मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए सरकार के द्वारा खर्च मिलता है। 

सभी प्रकार के सरकारी, semi govt, private college में मेडिकल कोर्स की फीस कितनी होती है उसके बारे में हम जानते हैं।

मेडिकल के कोर्स के लिए गवर्नमेंट कॉलेज की फीस 

Government college medical courseMedical course fee
MBBS6500 रुपये से लेकर 9000 रुपये तक
Master of Surgery ₹4000 से लेकर ₹10000
Doctor of Medicine10000 से ₹20000
Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery – BAMS₹3000 से लेकर ₹20000
Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery – BHMS4800 से ₹10000
Bachelor of Physiotherapy – BPT5000 से ₹6000
Bachelor of Veterinary Science – B.VSc6000 से ₹10000
Bachelor of Unani Medicine and Surgery – BUMS8000 से 15000
Bachelor of Siddha Medicine and Surgery – BSMS10000 से 20000
Bachelor of Naturopathy and Yoga – BNYS7000 से ₹10000

मेडिकल के कोर्स के लिए सेमी गवर्नमेंट कॉलेज की फीस

Government college medical courseMedical course fee
MBBS40,800 – 48000
Master of Surgery INR 4,000 – INR 10,000
Doctor of Medicine500000 से लेकर 10 लाख 
Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery – BAMS20,000-50,000 
Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery – BHMS4800 से 90000
Bachelor of Physiotherapy – BPT400000 से ₹600000
Bachelor of Veterinary Science – B.VSc20000 से ₹200000
Bachelor of Unani Medicine and Surgery – BUMS50000 से ₹600000
Bachelor of Siddha Medicine and Surgery – BSMS50000 से 300000
Bachelor of Naturopathy and Yoga – BNYS25000 से 500000

मेडिकल के कोर्स के लिए प्राइवेट कॉलेज की फीस 

Government college medical courseMedical course fee
MBBS200000 से 700000 या उससे भी अधिक
Master of Surgery 50000 से 600000
Doctor of Medicine₹100000 से 1000000 रुपए
Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery – BAMS50000 से ₹300000
Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery – BHMSएक लाख से 4 लाख
Bachelor of Physiotherapy – BPT400000 से ₹600000
Bachelor of Veterinary Science – B.VSc50000 से 93000
Bachelor of Unani Medicine and Surgery – BUMS20000 से ₹700000
Bachelor of Siddha Medicine and Surgery – BSMS500000 से 700000
Bachelor of Naturopathy and Yoga – BNYS50000 से ₹200000

मेडिकल कोर्स के लिए सबसे अधिक फीस किस कॉलेज की है?

बहुत से उम्मीदवारों के मन में सवाल रहता है, कि मेडिकल कोर्स के लिए सबसे अधिक फीस किस कॉलेज की होती है, हम उन कॉलेज के नाम बताने वाले हैं जहां पर मेडिकल कॉलेज के लिए अधिक फीस ली जाती है।

हालांकि सरकारी कॉलेजों में प्राइवेट कॉलेज की तुलना में फीस कम होती है, लेकिन प्राइवेट कॉलेज की फीस अधिक होती है।

तो चलिए हम कुछ ऐसे कॉलेज के नाम जानते हैं जिन कॉलेजों में मेडिकल के कोर्स करने के लिए से अधिक फीस लगती है।

  • Christian Medical College (CMC), Vellore
  • Kasturba Medical College (KMC), Manipal
  • Armed Forces Medical College (AFMC), Pune
  • Sri Ramachandra Medical College and Research Institute (SRMC), Chennai
  • JIPMER, Puducherry
  • Maulana Azad Medical College (MAMC), New Delhi
  • AIIMS, New Delhi
  • Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research (JIPMER), Karaikal
  • John’s Medical College, Bangalore

सबसे सस्ता मेडिकल कोर्स वाला कॉलेज कौन सा है?

मेडिकल कोर्स में सबसे सस्ता कॉलेज सरकारी कॉलेज ही होता है, जबकि प्राइवेट कॉलेज में मेडिकल के कोर्स को करने में अधिक पैसे लगते हैं l

लेकिन सरकारी कॉलेज में छात्रों को परीक्षा के आधार पर लाए गए अंकों के द्वारा एडमिशन मिलता है।

अगर प्राइवेट और सरकारी कॉलेज में सुविधाओं की बात की जाए तो दोनों कॉलेजों में आपको समान ही सुविधाएं देखने को मिलते हैं।

तो चलिए हम कुछ ऐसे सरकारी कॉलेजों के नाम जानते हैं जहां पर छात्रों को मेडिकल की कोर्स को करने में कम फीस लगती है।

  • आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता
  • बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर.
  • एम्स – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
  • सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे
  • मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
  • ग्रांट मेडिकल कॉलेज, मुंबई

हमारे द्वारा बताए गए इन सभी मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की कोर्स को करने में आपको कम फीस लगती है।

हालांकि किसी भी मेडिकल कोर्स को करने के लिए सभी कॉलेजों के अनुसार उसकी फीस अलग-अलग निर्धारित होती है लेकिन प्राइवेट कॉलेज की तुलना में इन सभी कॉलेज में आपकी फीस कम लगेगी।

मेडिकल कोर्स की फीस अधिक क्यों होती है?

भारत में बहुत तरह के मेडिकल कोर्स होते हैं, सभी तरह के मेडिकल कोर्स के अलग-अलग फीस होते हैं जैसे उदाहरण के तौर पर अगर समझा जाए तो मेडिकल की कोर्स में एमबीबीएस के कोर्स की सबसे ज्यादा फीस होती है।

क्योंकि एमबीबीएस का कोर्स करने के बाद ही कोई भी छात्र डॉक्टर बन सकता है डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस का कोर्स करना जरूरी होता है इसलिए एमबीबीएस की कोर्स की फीस सबसे अधिक होती है।

हालांकि एमबीबीएस के अलावा जो अन्य कोर्सेज होते हैं, उन सभी courses को करके ही छात्र डॉक्टर बनते हैं।

लेकिन उन सभी कोर्स के अनुसार अलग अलग फीस होती है, ऐसा इसलिए क्योंकि सभी कोर्स अपनी एक अलग भूमिका निभाते हैं।

FAQ

भारत में एमबीबीएस की फीस कितनी है?

हमारे भारत में एमबीबीएस के कुल फीस ₹20000 से लेकर ₹800000 तक है, हालांकि आप इससे ज्यादा भी हो सकती है यह कॉलेज आदि पर निर्भर करता है।

मेडिकल के लिए कितने साल लगते हैं?

छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई करने में कुल 5 से 6 साल तक का समय लगता जिसमें 4 साल 6 महीने की पढ़ाई और 6 महीने का इंटर्नशिप होता है।

सबसे सस्ता मेडिकल कोर्स कौन सा है?

नर्सिंग, होम्योपैथी जैसे कोर्स सबसे सस्ती मेडिकल कोर्स माने जाते है, लेकिन इसको भी करने में खर्च होता है हालांकि यह खर्च एमबीबीएस के खर्चे से थोड़ा कम होता है इसलिए इसे सस्ते खर्चे वाले कोर्स कह सकते हैं।

+2 मेडिकल के बाद हम क्या करते हैं?

नर्सिंग, पैरामेडिक्स, फिजियोथेरेपी, पशु चिकित्सा आदि कैसी पढ़ाई बारहवीं कक्षा के बाद मेडिकल के कोर्स में उम्मीदवार कर सकते हैं।

सारांश

मेडिकल के क्षेत्र में बहुत तरह के कोर्स होते है, सभी कोर्स के अनुसार सभी अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग फीस होती है।

जो भी उम्मीदवार जिस भी मेडिकल कोर्स को करना चाहते हैं वह अपनी इच्छा अनुसार कॉलेज की फीस देकर मेडिकल कोर्स कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको भारत के सस्ते और महंगी सभी कॉलेजों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *