एमसीए (MCA) के बाद क्या करें?|MCA ke baad kya kare

आज के समय में आईटी सेक्टर में कंप्यूटर के कोर्स की बढ़ती demand को देखते हुए एमसीए का कोर्स अधिकतर विद्यार्थी करना पसंद करते हैं।

अब बात यह आती हैं,कि एमसीए का कोर्स विद्यार्थी कंप्यूटर के क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए करते हैं,लेकिन क्या आपको पता है,एमसी के बाद आपको कंप्यूटर के क्षेत्र में क्या क्या नौकरी मिलती है या आप एमसी के बाद क्या-क्या कर सकते हैं।

तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानते हैं एमसीए के बाद क्या करें या एमसीए के बाद आप क्या कर सकते हैं।

MCA के बाद क्या करें?

एमसीए का कोर्स करने के बाद आपके पास आईटी सेक्टर में बहुत सारे नौकरी करने के विकल्प मौजूद रहते हैं।

अगर आपने एमसीए का कोर्स कर लिया है,तो आपको इस क्षेत्र में किसी भी other course करने की आवश्यकता नहीं पड़ती आप बीसीए कोर्स के बाद एमसीए का कोर्स को करके आईटी सेक्टर में एक अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं।

एमसीए का कोर्स करने के बाद विद्यार्थी चाहे तो एक अच्छी खासी नौकरी आईटी सेक्टर में कर सकते हैं या फिर इसके साथ-साथ अगर विद्यार्थी आगे की शिक्षा हासिल करना चाहते हैं तो वह पीएचडी का कोर्स भी कर सकते हैं।

इसके अलावा एमसीए का कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत सारे नौकरी के विकल्प मौजूद रहते हैं,आप आईटी सेक्टर में एक अच्छी सैलरी वाली जॉब आसानी से कर सकते हैं।

अगर आप एमसीए का कोर्स करने के बाद एक अच्छी खासी पोस्ट पर आईटी सेक्टर में नौकरी पाना चाहते हैं।

तो आपको चीजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए जैसे कि programming languages जावा, सी++,सी, net और एएसपी आदि।

तो चलिए अब हम विस्तारपूर्वक जानते हैं,कि एमसीए कोर्स को करने के बाद आपको कौन-कौन से करियर के विकल्प मिलते हैं।

MCA के कोर्स के बाद करियर विकल्प

जैसा कि मैंने आपको बताया,कि एमसीए का कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत सारे करियर के विकल्प आईटी सेक्टर में होते हैं।

लेकिन अगर आप एमसीए के कोर्स को करने के बाद higher studies के लिए कोई पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप M.E का कोर्स कर सकते हैं।

अगर आप एमसीए की कोर्स को करने के बाद अन्य किसी क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते हैं,तो आप उस क्षेत्र से संबंधित कोर्स को कर सकते है और नौकरी पा सकते हैं।

एमसीए कोर्स को करने के बाद ज्यादातर विद्यार्थी तो एमसीए का कोर्स से संबंधित जितनी भी नौकरी आईटी सेक्टर में होती है।

उन सभी नौकरियों को करना पसंद करते हैं तो चलिए अब हम सभी नौकरियों के बारे में जानते हैं।

एमसी का कोर्स करने के बाद जॉब के बहुत सारे ऑप्शन आपके पास होते हैं,अब हम कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल के नाम जानते है।

  1. System analyst
  2. Software consultant
  3. Troubleshooter
  4. Web Designer/Developer
  5. Hardware engineer
  6. Technical writer   
  7. Software developer/programmer/engineer
  8. Business analyst
  9. App developer
  10. Software application architect

तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

 1.System analyst

एमसीए का कोर्स करने के बाद आप चाहे तो सिस्टम एनालिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं।

एक सिस्टम analyst का काम वर्तमान IT system और उसकी process की जांच करना होता है। 

वे clients से उनकी आवश्यकताओं के बारे में बात करते हैं और अगर उन्हे कोई improvement चाहिए होता है तो वह उसके लिए सिफारिशें भी करते है।

एक सिस्टम analyst यह आसानी से पहचान सकता है कि नए सॉफ़्टवेयर को modify करना हैं या लागू करना है।वे अक्सर इसे पूरा करने के लिए अन्य आईटी professionals के साथ सहयोग करते हैं।

2.Software consultant

इस कोर्स को करने के बाद आप एक सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के तौर पर भी काम करके एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

सॉफ्टवेयर कंसलटेंट का काम किसी भी इंडस्ट्री के लिए सॉफ्टवेयर को डिजाइन करना होता है।

किसी भी कंपनी के कंप्यूटर सिस्टम को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए कौन कौन से सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है इन सभी का निर्धारण एक सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के द्वारा ही किया जाता है।

इसके साथ-साथ एक सॉफ्टवेयर कंसलटेंट ग्राहकों के सभी आवश्यकताओं का ख्याल रखता है।

जैसे ग्राहकों को कंपनी के सॉफ्टवेयर में कौन-कौन से डाटा पसंद आते हैं, इन सभी बातों की देखरेख सॉफ्टवेयर consultant करते हैं।

3.Troubleshooter

एमसीए का कोर्स करने के बाद विद्यार्थी चाहे तो ट्रबल शूटर बनकर भी एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

ट्रबल शूटर वह होता है,जो कंप्यूटर या कंप्यूटर से जुड़ी समस्याओं का निवारण करता हैं।

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है,कि यह कंप्यूटर और आईटी सेक्टर से जुड़े अन्य सभी प्रॉब्लम्स का पता लगाता है।

इसके अलावा एक ट्रबल शूटर जिन भी लोगों को टेक्नोलॉजी से जुड़ी किसी भी चीजों की जरूरत होती है उन्हे यह अपनी service भी करता है।

अगर आमतौर पर आसान भाषा में कहा जाए तो आईटी सेक्टर में जितनी भी तरह की प्रॉब्लम होती है उन सभी प्रॉब्लम्स को solve करने का काम एक ट्रेवल shooter ही करता है।

4.Web Designer/Developer

आज के वर्तमान समय में वेब डिजाइनर की मांग ऑनलाइन मार्केटिंग में बहुत ज्यादा ही है, ज्यादातर लोग एम सी का कोर्स करने के बाद वेब डिजाइनर बनकर नौकरी करना पसंद करते हैं।

एक वेब डिजाइनर का काम क्लाइंट के बताए गए निर्देशों के अनुसार वेबसाइट को डिजाइन करना होता है।

एक वेब डिज़ाइनर को सिर्फ वेबसाइट को डिजाइन और डेवलप करने के लिए अच्छी खासी सैलरी मिल जाती है।

इसलिए एमसीए का कोर्स करने के बाद वेब डिजाइनर की नौकरी एक अच्छी नौकरी साबित हो जाती है।

5.Hardware engineer

एमसीए का कोर्स करने के बाद आप एक हार्डवेयर इंजीनियर के तौर पर भी काम कर सकते हैं,हार्डवेयर इंजीनियर का काम कंप्यूटर से संबंधित चीजों के लिए काम करना होता हैं।

आसान भाषा में कहें तो जैसे circuit boards, hard disk, printer, router, keyboard, wires आदि सामानों की repairing करना एक hardware इंजीनियर का काम होता है।

इन सबके अलावा एक हार्डवेयर इंजीनियर hardware इक्विपमेंट की जॉच भी करता है।

6.Technical writer   

अगर आप कंप्यूटर के क्षेत्रों में अन्य स्किल्स के साथ अगर आप एक अच्छे राइटर भी हैं तो आप एक टेक्निकल राइटर बन कर भी काम कर सकते हैं,इस प्रोफेशन में भी बहुत ज्यादा सैलरी हैं।

एमसीए का कोर्स करने के बाद बहुत सारे विद्यार्थी टेक्निकल राइटर बनने की भी इच्छा रखते हैं।

एक टेक्निकल राइटर का मुख्य काम user manuals/guides, project design, specifications, product descriptions आदि सभी तरह के टेक्निकल डॉक्यूमेंट को बनाने का होता है।

7.Software developer/programmer/engineer

बहुत सारे लोग सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के रूप में भी एमसीए का कोर्स करने के बाद काम करना पसंद करते हैं।

इनका काम होता है कि कॉम्प्लिकेटेड सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को अच्छी तरह से मेंटेन और डिजाइन करके रखना।

8.Business analyst

एमसीए का कोर्स करने के बाद आपके लिए एक बिजनेस एनालिस्ट की नौकरी करना एक बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

एक बिजनेस analyst का काम मुख्य रूप से टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों ही पहलुओं को बिजनेस में समझाने का होता है।

9.App developer

एक app डेवलपर का काम app बनाना होता और एमसीए का कोर्स करने के बाद आपको कंप्यूटर के क्षेत्र में इतनी नॉलेज तो हो ही जाती है,कि आप एक app developer बन सकते है।

आप आमतौर पर app का इस्तेमाल तो करते ही होंगे क्योंकि आज के समय में हर किसी के स्मार्टफोन या मोबाइल में app तो होता ही है।

उन सभी एप्स के जरिए आपको बहुत सारे जानकारी मिल जाती हैं,एक एप डेवलपर का काम उन सभी apps को डिजाइन करना और उन पर काम करना होता है।

10.Software application architect

ज्यादातर विद्यार्थी एमसीए का कोर्स करने के बाद एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन आर्किटेक्ट के तौर पर ही काम करना पसंद करते है क्योंकि एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन आर्किटेक्ट का काम complicated software’s को डिजाइन करना होता है।

एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन आर्किटेक्ट को कोडिंग स्किल्स की जरूरत आईटी सेक्टर में ज्यादातर काम में पड़ती है।

एमसीए का कोर्स करने के बाद विद्यार्थी चाहे तो तो इन सभी प्रमुख जॉब प्रोफाइल को करके एक अच्छा करियर बना सकते हैं,इसके अलावा भी अन्य और भी बहुत सारे करियर ऑप्शन मौजुद होते हैं।

https://youtu.be/40F2ZvGRqkk
Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया एमसीए के बाद आप क्या कर सकते हैं, या एमसीए के बाद आपके पास कौन कौन से करियर के विकल्प मौजूद रहते हैं।

इसके अलावा मैंने एमसीए के बाद आपके पास जितने भी करियर के विकल्प होता है, उन सभी के बारे में मैने आपको विस्तार पूर्वक बताया है।

आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट करके मुझसे पूछ सकते हैं धन्यवाद।

Leave a Comment