M.Ed का कोर्स एक master degree program होता है,हमारे भारत में यह एक तरह के professional degree होती है।
इस कोर्स को कला,वनिज्य और विज्ञान किसी भी स्ट्रीम के विद्यार्थी आसानी से कर सकते हैं।भारत में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य योग्यता b.Ed करना होता है।
कुछ लोग अपने विषय में और जानकारी पाना चाहते हैं या कुछ उच्च स्तर की पढ़ाई करना चाहते हैं,तो इसके लिए वह मास्टर्स डिग्री करते हैं।
जो लोग उच्च स्तर की पढ़ाई करना चाहते हैं,शिक्षक के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
उन लोगों के लिए b.Ed का कोर्स करने के बाद M.ed का कोर्स करना अत्यंत आवश्यक हो जाता है।
M.ed का कोर्स बहुत ही प्रख्यात कोर्स है,बहुत सारे लोग यह निश्चय तो कर लेते हैं,कि वह M.ed का कोर्स करेगे,लेकिन उन्हे यह पता नही होता, कि M.ed की फीस कितनी होती हैं या फिर M.ed को करने में कितना खर्च आता है।
M.ED की फीस
यह कोर्स 2 साल का कोर्स होता है, इस कोर्स को करने में total average फीस 20000 से 100000 रुपए तक होती है।
इस कोर्स की औसतन फीस 10,000 से 50,000 रुपए प्रति वर्ष होती है।
कई सरकारी कॉलेजों में फीस ₹15000 से भी कम होती है।जबकि वही कुछ प्राईवेट कॉलेज में यह फीस ₹200000 approx. होती है।
M.Ed कोर्स की फीस कॉलेज के द्वारा दी जाने वाली सभी तरह की सुविधाओं पर निर्भर करती है।
आप जिस भी कॉलेज से m.Ed का कोर्स करना चाहते हैं,उस college की सुविधा के साथ साथ उनके पाठ्यक्रम के अनुसार तय की गई फीस निर्धारित की जाती है।
सभी कॉलेजों की फीस अलग-अलग होने के कारण एक निर्धारित fee बता पाना संभव नहीं है।
इसलिए आप जिस पर कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते हैं उस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उस कॉलेज की फीस पता कर ले।
सभी कॉलेजों के अलग-अलग फीस होने का कारण यह है,कि सभी कॉलेज M.ed कोर्स की सुविधा अपने स्तर पर तैयार किए गए पाठ्यक्रम के अनुसार बताती हैं।
आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको M.ed course की औसत फीस कितनी होती हैं,यह बताई हूं।
अब हम जानते हैं,सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में इस course की फीस औसतन कितनी होती हैं या इस कोर्स को करने में कितना खर्च आता हैं।
सरकारी कॉलेज M.ed कोर्स फीस
किसी भी सरकारी कॉलेज में M.ed कोर्स फीस लगभग 15000 से 20000 रूपए तक होती हैं।
आप चाहे तो सरकारी कॉलेज से बहुत कम पैसे में M.ed कोर्स को पूरा कर सकते हैं।
सरकारी कॉलेज में प्राइवेट कॉलेजों के तुलना में फीस कम होती है,सरकारी कॉलेज बहुत कम पैसों में ही M.ed का पूरा कोर्स कराती है।
सरकारी कॉलेजों में इस कोर्स को करने के लिए प्रवेश परीक्षा देना होता है,जो भी विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा को पास करते हैं,उन्हीं का एडमिशन सरकारी कॉलेजों में बहुत कम फीस में होता है।
वैसे तो मैंने सरकारी कॉलेज की औसत फीस के बारे में आपको बताया है,लेकिन entrance एग्जाम में अच्छे अंक लाने पर जो कुछ top कॉलेज होते हैं।
उनमें आपका एडमिशन बहुत ही कम फीस में हो जाता है।आप उस कॉलेज से अपनी M.ed की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सरकार द्वारा DUET, BHU PET, JUET, AMU Test, MEET, Lucknow University m.Ed entrance exam आदि प्रवेश परीक्षा अयोजित की जाती हैं।
प्राईवेट कॉलेज M.ed कोर्स फीस
किसी भी प्राईवेट कॉलेज में M.ed course fee सरकारी कॉलेज की तुलना में ज्यादा ही होगी। M.Ed के कोर्स की फीस ₹50000 या इससे ज्यादा रूपए तक हो सकती है।
सरकारी कॉलेजों की तरह प्राइवेट कॉलेजों में भी फीस अलग-अलग होती है,इन सभी कालेजों मै भी सभी कॉलेजों के अनुसार M.ed के course की फीस निर्धारित होती हैं।
इन सभी कालेजों में सुविधा अपने स्तर पर तैयार किए गए पाठ्यक्रम के अनुसार M.ed कोर्स की फीस बताई जाती हैं।
अच्छे प्राईवेट कॉलेज में अच्छी जानकारी के साथ इस कोर्स को कराया जाता है।
प्राइवेट कॉलेजों में फीस ज्यादा रहती हैं,लेकिन विद्यार्थियो को faculty अच्छी मिलती है।
ज्यादातर प्राईवेट कॉलेज बिना एंट्रेंस एग्जाम इस कोर्स में एडमिशन लेते हैं।
इन सभी कॉलेजों में मेरिट basis के आधार पर admission होता है,यानी b.e.d मैं आए अंकों के आधार पर एडमिशन मिलती है।
Top M.ed colleges की फीस
हमारे भारत में 600 से भी ज्यादा M.ed course कराने वाले कॉलेज है जो M.ed का कोर्स कराते हैं।
इन सभी कॉलेजों में से कुछ अच्छे top कॉलेज है,जिनके नाम अब हम जानते हैं।
- The West Bengal University Of Teachers’ Training Education Planning And Administration- [Wbuttepa], Kolkata – INR 17,600
- Secure Success Academy, New Delhi – INR 110,000
- Guru Gobind Singh Indraprastha University – [GGSIPU], New Delhi – INR 158,000
- Bangalore University – [BU], Bangalore – INR 9,250
- Bengaluru Central University, Bangalore – INR 24,500
- Banasthali Vidyapith University – INR 1,35,000
- Annamalai University – INR 88,500
- Amity University – INR 2,04,000
- Regional Institute of Education, Odisha – INR 8,540
- Punjab University – INR 78,800
- Mumbai University – INR 13,082
- IAS Academy – [Ias], Kolkata – INR 47,500
- Mahatma Gandhi University, Kerala – INR 70,000
- Kakatiya University, Telangana – INR 18,550
- Ghulam AhM.ed College of Education INR 45,200
- Dr. D.Y. Patil Vidya Pratishthan – INR 90,000
Conclusion
इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया कि m.Ed की फीस कितनी होती हैं? या M.ed का कोर्स करने में कितना खर्च आता हैं।
इसके अलावा मैंने आपको बताया,कि गवर्नमेंट कॉलेज और प्राईवेट कॉलेज से M.ed course करने में कितना फीस लगता है।
आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।
धन्यवाद।