आमतौर पर बैंकों में खाता तो हर कोई खुलवाता ही होगा, बहुत सारे व्यक्ति ऐसे होते हैं जिन्हें खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने की प्रक्रिया नहीं पता होती।
आपका किसी बैंक के अकाउंट में खाता है और आप किसी कारणवस उस अकाउंट को बंद करवाना चाहते हैं,तो उसके लिए आप एप्लीकेशन किस प्रकार लिख सकते हैं।
इसके बारे में आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से बात करने जा रहे हैं।
तो चलिए हम जानते हैं,आखिरकार खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे जाते हैं या खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे होते हैं।
खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
बहुत बार ऐसा होता है, कि लोगों के अकाउंट में कोई समस्या हो जाती है जिस कारण खाता बंद कराने की जरूरत होती है। खाता बंद कराने मुख्य समस्याएं आती है कि इसके लिए एप्लीकेशन लिखना।
बहुत सारे लोगों को तो यह भी नहीं पता होता कि खाता बंद कैसे कराया जाता है।तो खाता बंद कराने के लिए बैंक में एक एप्लीकेशन दिया जाता है जिससे आपका खाता बंद हो।
ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन भी खाता बंद करा सकते हैं। ऑनलाइन में भी आपको बैंक में खाता बंद करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन देने होते हैं।
तो चलिए हम जानते हैं,खाता बंद कराने के लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होता है।
खाता बंद करवाने के लिए आवश्यक बातें
यदि आप अपना बैंक अकाउंट किसी कारणवश बंद करवाना चाहते हैं,तो इसके लिए आपको कुछ बातों का आवश्यक रूप से ध्यान रखना हो जाता है तो चलिए अब हम उन सभी बातों को जानते हैं।
- आप जिस भी अकाउंट का खाता बंद करवाना चाहते हैं। ध्यान रहे, कि उस अकाउंट में किसी प्रकार की राशि नहीं होनी चाहिए।
- अगर उस अकाउंट में कुछ पैसे हैं तो आपके पास कोई और अकाउंट भी होना चाहिए जिससे वह पैसे आपको ट्रांसफर करवा सके।
- जिस अकाउंट को आप बंद करवाना चाहते हैं उस अकाउंट में कोई pending payment transaction नहीं होना चाहिए।
- बैंक अकाउंट बंद करवाने से पहले आपको अपना पासबुक,एटीएम एवं चेक बुक सभी को बैंक में जाकर जमा करना होगा।
- ध्यान रखें आपके पास बुक,एटीएम एवं चेक बुक सभी अच्छी हालत में होनी चाहिए अर्थात पासबुक,एटीएम या चेक बुक फटी हुई नहीं होनी चाहिए।
- अगर इसमें कुछ दिक्कत हुई तो आपसे fine ले लिया जाएगा।
इन सबके अलावा बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज का होना आवश्यक होता है।
तो चलिए हम उन सभी के बारे में जानते हैं कि बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है।
खाता बंद करवाने के लिए दस्तावेज
जब आप अपना बैंक अकाउंट बंद करवाना चाहते हैं,तो उस समय आपके अकाउंट को बंद करवाने के लिए कुछ दस्तावेज जरूरी होते हैं।
जिनको आप को बैंक में जाकर जमा करना होता है तभी आपका बैंक एकाउंट बंद हो पाता है, उन दस्तावेजों के नाम इस प्रकार हैं।
- Bank passbook
- ATM card
- PAN card
- Cheque book
- Aadhar card
- Credit card
जब आप अपने बैंक में application देने जायेगे तभी आप को इन सभी दस्तावेजों को बैंक मैं जा कर जमा करना होता है तभी आपका अकाउंट बंद हो सकता है।
कृपया ध्यान दें अगर आपने अपने बैंक से क्रेडिट कार्ड या चेक बुक,एटीएम कार्ड यह सभी नहीं लिया हुआ है।
तो आपको इन सभी दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं आप केवल एक एप्लीकेशन देकर ही अपना अकाउंट बंद करवा सकते हैं।
अकाउंट बंद करने की प्रक्रिया
बहुत सारे बैंक ऐसे होते हैं जिसमें अकाउंट को बंद करवाने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की सुविधा नहीं होती।
इसलिए आपको उन सभी बैंक में डायरेक्ट ब्रांच में जाकर ही अकाउंट बंद करवाना होता है, कुछ बैंक अकाउंट बंद करने के लिए फॉर्म देते हैं।
लेकिन कुछ बैक में फॉर्म की सुविधा नहीं होती है, उन बैंकों में एप्लीकेशन लिख कर जमा करना होता है।
अकाउंट बंद करने में कोई पैसा नहीं लगता है इसलिए अगर आपने अपना आवेदन अगर दे दिया है तो आपका अकाउंट सात से आठ दिनों के अंदर बंद हो जाएगा।
लेकिन बहुत सारे ऐसे भी लोग होते हैं,जिन्हें अकाउंट बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन किस प्रकार लिखा जाता है।
इसके बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं होती तो अब हम अकाउंट बंद करवाने के लिए लिखे जाने वाले एप्लीकेशन के बारे में जानते हैं।
अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन
खाता बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन भी दो तरह से होते हैं। किसी का saving अकाउंट के लिए एप्लिकेशन यानी बचत खाता के लिए और किसी का करंट बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन ।
1.बचत खाता के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
इंडियन बैंक (शाखा का नाम)
भागलपुर (गांव/शहर का नाम )
विषय –Saving Account/ बचत खाता बंद करवाने के संबंध में आवेदन।
महोदेय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ),आपके बैंक की खाताधारक हूँ आपकी बैंक की शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता का अकाउंट है। जिसका अकाउंट नंबर___ (आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हूँ।
अतः आपसे मेरा निवेदन हैं कि आप मेरे बचत खाता संख्या ..……बंद करने की कृपा करें। इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी।
धन्यवाद ।
दिनांक- आवेदक का नाम -………………
खाता संख्या-……………….
मोबाइल नं-………………..
पता __……………………..
हस्ताक्षर……..
2.करंट बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
इंडियन बैंक (शाखा का नाम लिखें)
भागलपुर , बिहार (अपने गांव/शहर का नाम यहाँ लिखें)
विषय :– चालू खाता बंद करवाने हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम _ (यहाँ अपना नाम लिखें) है, मैं आपके बैंक का/की खाताधारक हूँ ,आपकी बैंक शाखा …………(बैंक शाखा का नाम यहाँ लिखें ) में मेरा चालू खाता है।
जिसका खाता नंबर ………….. (आपका अकाउंट नंबर/खाता संख्या यहाँ लिखें) इस प्रकार है।मै अपने इस खाते का प्रयोग अपने निजी कारण से अब नहीं करना चाहता/चाहती हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे चालू खाते ………….को बंद करने की कृपा करे,मैं सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी।
धन्यवाद !
दिनांक__ आवेदक का नाम…….(अपना नाम लिखें)
खाता संख्या-……………………………
मोबाइल नं………………………..
पता ………………………….
हस्ताक्षर……..
अकाउंट बंद करने का चार्ज
वैसे तो आमतौर पर अकाउंट बंद करने के लिए किसी प्रकार के चार्ज नहीं लगते,लेकिन अगर आप ने अभी हाल ही में अपना अकाउंट एक या 2 महीने पहले खुल गया और आप उस अकाउंट को बंद करना चाहते हैं।
तो संभवत हैं कि आपसे कुछ चार्ज काटे जाएंगे यानी आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस से कुछ राशि काट ली जाएगी।
यदि आप जिस अकाउंट को बंद करवाना चाहते हैं,वह खाता काफी पुराना है तो आपको किसी प्रकार की कोई चार्ज या शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे जाते हैं या अकाउंट बंद करने की एप्लीकेशन लिखने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं।
इसके अलावा मैंने अकाउंट बंद करने से जुड़ी अन्य कई बातों का आपको बताया है जिनका ध्यान रखना आपको आवश्यक होता है।
आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास आर्टिकल से जुड़ी कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके अवश्य पूछें धन्यवाद।