आईटीआई के बाद जॉब | Job after ITI

आज के समय में हर व्यक्ति अपना एक बेहतर भविष्य बनाना चाहता है और इसके लिए विद्यार्थियों को जिन भी क्षेत्रों में रूचि होती है,उन क्षेत्रों में वह अपना करियर बनाने का विकल्प ढूंढता है।

बहुत सारे लोग आईटीआई का कोर्स करना चाहते हैं, क्योंकि आईटीआई का कोर्स बहुत ही डिमांडिंग कोर्स होता है।

बहुत से विद्यार्थी अपनी 10वीं या 12वीं कक्षा पास करने के बाद इस कोर्स को करना पसंद करते हैं। आईटीआई का क्षेत्र काफी बड़ा है, इसमें मिलने वाली नौकरियां में अवसर भी बहुत सारी है।

अब विद्यार्थी यह तो जानते हैं,कि आईटीआई एक अच्छा कोर्स हैं इसको करने से नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे,लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है।

कि आईटीआई के बाद उन्हें कौन-कौन से जॉब के अवसर मिलेंगे या आईटीआई के बाद कौन से जॉब होते हैं?

तो चलिए हम जानते हैं आखिरकार आईटीआई के बाद कौन-कौन सी जॉब विकल्प है या iti के बाद आप कौन कौन से job कर सकते हैं।

आईटीआई के बाद जॉब 

ITI के कोर्स को करने के बाद बहुत सारे विद्यार्थियों के मन में ऐसे सवाल आते हैं,कि इस कोर्स को करने के बाद वह किन-किन जॉब जॉब के लिए योग्य हैं, या कौन-कौन सी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आपको नौकरी के बहुत सारे अवसर मिलेंगे।

इसको करने के बाद आप प्राइवेट और सरकारी दोनों सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

हालांकि सरकारी नौकरी के लिए आपको कुछ परीक्षाओं को देना होगा,लेकिन प्राइवेट नौकरी के लिए आपको कोई एग्जाम नहीं देना होता है।

अब हम जानते हैं,आईटीआई के कोर्स को करने के बाद आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में कौन-कौन सी नौकरी मिलती है।

आईटीआई के बाद government job

आईटीआई का कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरियों के भी बहुत सारे विकल्प उम्मीदवारों के लिए होते हैं। 

अब हम आपको कुछ ऐसे सरकारी क्षेत्रों के बारे में बताने जा रहे, जिसमें आईटीआई पास युवाओं के लिए नौकरी के बहुत सारे विकल्प है।

  • Defence 
  • DRDO 
  • Railway sector
  • NCL 
  • BARC

आप हम इन सभी क्षेत्रों में जॉब के विकल्प के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

1. Defence

आईटीआई किए हुए छात्रों के लिए नौसेना और हमारे भारतीय नौसेना में बहुत सारे नौकरियों के विकल्प है।

प्रत्येक वर्ष आईटीआई की ओर से छात्रों के लिए बहुत सारे नौकरी के विकल्प भारतीय सेना द्वारा निकाले जाते हैं।

जिन भी विद्यार्थियों ने आईटीआई का कोर्स पूरा कर लिया है, वे इन सभी क्षेत्रों में प्रशिक्षुता ले सकते हैं।

  • Electrician apprentice
  • Electronic mechanics apprentice
  • Fitter apprentice
  • Instrument mechanic apprentice
  • Welder
  • Foundry man apprentice
  • Mechanic apprentice
  • Sheet metal worker apprentice
  • Pipe fitter apprentice

2. DRDO

डीआरडीओ में नौकरी करना बहुत सारे विद्यार्थियों का सपना जैसा ही होता है,डीआरडीओ के द्वारा हर वर्ष आईटीआई किए हुए उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षुता दी जाती है। अब हम इन सभी के नाम जानते हैं।

  • Trade apprentice
  • Draughtsman apprentice
  • Mechanic apprentice
  • Mechanic cum operator
  • Architectural assistance apprentice
  • Carpenter apprentice
  • Electronic mechanic
  • Mechanic motor vehicle apprentice
  • Computer operator and programming assistant
  • Digital photographer
  • Secretarial assistant

3. Railway sector

रेलवे के क्षेत्र में भी आईटीआई किए हुए विद्यार्थियों के लिए बहुत सारे नौकरी के विकल्प है,आइए हम इन सभी विकल्पों के बारे में जानते हैं।

  • Diesel mechanic apprentice
  • Electrician apprentice
  • Welder apprentices
  • Machinist apprentice
  • Fitter apprentice
  • Turner apprentice
  • Wireman apprentice
  • Gardner apprentice
  • Carpenter
  • Computer operator programming apprentice
  • Plumber apprentice

4. NCL

जिन लोगों ने अपनी आईटीआई की पढ़ाई पूरी कर लिए उन लोगों के लिए एनसीएल बहुत सारे नौकरी के अवसर provide करता है।

आइए अब हम इन सभी नौकरी के अवसर के बारे में जानते हैं।

  • Attendant operator apprentice
  • Electrician apprentice
  • Electrical mechanical apprentice
  • Fitter apprentice
  • Instrument mechanic apprentice
  • Laboratory assistant apprentice
  • Machinist apprentice
  • Turner apprentice
  • Carpenter apprentice
  • Computer operator programming apprentice
  • Stenographer apprentices
  • Welder apprentices

5. BARC

Bhabha atomic research company के द्वारा प्रत्येक वर्ष आईटीआई किए हुए उम्मीदवारों के लिए नौकरियों के अवसर निकाले जाते हैं।

इन सभी jobs के बारे में हम अब जानते हैं।

  • Mechanical apprentice
  • Laboratory assistant
  • Mechanic diesel
  • Welder 
  • instrument mechanic
  • Plant operator apprentice
  • Chemistry apprentice 
  • Electronic apprentice
  • Civil apprentice
  • Chemical apprentice

आईटीआई के बाद private job

आईटीआई का कोर्स करने के बाद बहुत सारे छात्र प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की तलाश करते हैं।

सरकारी नौकरियों के अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरियों की बहुत सारे विकल्प आईटीआई का कोर्स करने के बाद मिलते हैं।

छात्र निजी विनिर्माण और मैकेनिक कंपनियों में भी नौकरी पा सकते हैं, इन सभी company मैं उनकी व्यावसायिक आवश्यकताओं के अनुसार कुशल छात्रों की आवश्यकता होती है।

Private sector छात्रों को आईटीआई के कोर्स के बाद करियर बनाने का एक बड़ा अवसर प्रदान करता है।

इन कंपनियों के अलावा आईटीआई के छात्र कृषि, ऊर्जा निर्माण और कई अन्य क्षेत्रों में भी नौकरी पा सकते हैं। 

विशिष्ट जॉब प्रोफाइल के मामले में इलेक्ट्रॉनिक्स, वेल्डिंग रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर मैकेनिक्स अब तक के सबसे अधिक मांग वाले आईटीआई के बाद के job हैं।

क्या आईटीआई करने के बाद आगे पढ़ाई कर सकते हैं?

कई सारे विद्यार्थियों के मन में ऐसा सवाल आता है,कि आईटीआई का कोर्स करने के बाद उन्हें जॉब के तो कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। तो क्या उन सभी जॉब को ही करना है,क्या वह आगे पढ़ाई नहीं कर सकते।

तो ऐसा नहीं है,आप बेशक पढ़ाई भी जारी रख सकते हैं।आईटीआई का कोर्स करने के बाद आप चाहे तो b tech या m tech का कोर्स कर सकते हैं।

जिससे आपको Highly paid जॉब के अवसर प्राप्त होंगे। लेकिन सिर्फ आईटीआई का कोर्स करने के बाद ही आपको नौकरी के अवसर प्राप्त होने लगते हैं।

आप चाहे तो उच्च शिक्षा के लिए आईटीआई के बाद भी पढ़ाई जारी रख सकते है। उच्च शिक्षा हासिल करने से आपको highly paid job मिलने के option बढ़ जाते है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया आईटीआई का कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन से जॉब को कर सकते है या आप को कौन-कौन से जॉब के अवसर प्राप्त होते हैं।

इसके अलावा और भी इससे सम्बन्धित सभीप्रकार की जानकारी मैंने आपको इस आर्टिकल के द्वारा उपलब्ध कराई है।

उम्मीद करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।अगर कोई कंफ्यूजन हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *