हर व्यक्ति यह जाना चाहता है, कि उसके भविष्य में क्या अच्छा और क्या बुरा होने वाला है ,और वह इसके लिए भविष्य वक्ताओं और ज्योतिष के चक्कर काटते रहता है ।
ऐसा माना जाता है, कि मनुष्य के जन्म की तारीख बहुत खास होती है ,अंक ज्योतिष में जन्म के महीने को आधार मानकर भी बहुत कुछ भविष्य के जीवन के बारे में जाना जा सकता है।
बहुत सारे ज्योतिषी के अनुसार जन्म का महीना, किसी व्यक्ति के जीवन में अनेक राज खोल देता है,
हर किसी व्यक्ति को अपने जीवन के भविष्य के बारे में जाने के बाद उत्सुकता होती है,ज्योतिष शास्त्र एक ऐसा माध्यम है।
जिसकी सहायता से आप अपने आने वाले शुभ और अशुभ समय को आसानी से जान सकते हैं, बहुत से ऐसे लोग हैं।
जिनके जीवन में कुछ महीना शुभ होता है, तो कुछ अशुभ जैसे एक व्यक्ति की उम्र लगभग 55 साल है उसने कई बार कितने सारे लोगों को बताया ,कि उसके जीवन के संपूर्ण घटनाएं फरवरी और मार्च के बीच में ही घटित हुई है।
जैसे उनकी नौकरी लगना, विवाह होना ,नए मकान में प्रवेश करने आदि। कई कार्यो की तारीख इस कालावधि में मध्य में ही हुई है।
इस तरह के कई घटनाएं आपके साथ भी होती होगी ,जब किसी महीने में विशेषता आपके साथ बहुत अच्छा या बहुत कुछ बुरा का क्रम कई वर्षों से चल रहा हो ।
तो आपके मन में यह प्रश्न आना स्वाभाविक सा हो जाता है ,इसका कारण क्या है?
इसका उत्तर अंक ज्योतिष मे सायन सूर्य की स्थिति से आसानी से पाया जा सकता है ,क्योंकि सौर मास के प्रारंभ से अंत होने की तारीख लगभग निश्चित है।
आपके लिए कौन सा महीना समय शुभ है ,हम इस प्रकार जान सकते हैं,
आइए अब हम जानते हैं,कि मूलांक के स्वामी कौन है और किन मूलांक में जन्म लेने वाले लोगों के लिए समय शुभ रहता है, और महत्वपूर्ण महीना क्या है? उनके लिए यह मूलांक निम्नलिखित हैं-
मूलांक स्वामी जन्म तारीख महत्वपूर्णमहीना
1. सूर्य 1,10,19,28 21 जुलाई से28अगस्त
2. चंद्रमा 2,11 ,20,29 20 जून से25जुलाई
3. बृहस्पति 3,12, 21,30 18 फरवरी से 21 मार्च
4. हर्बल 4,13, 22,31 21 जून से 31 अगस्त
5. बुध 5,14 ,23. 21 सितंबर 27 सितंबर
6. शुक्र 6, 15 ,24 20 अप्रैल से 24 मई
7. नेपच्यून 7,16 ,25 21 जून से 25 जुलाई
8. शनि 8 ,17, 26 ,21 21 दिसंबर से 19 फरवरी
9. मंगल 9 ,18 ,27, 21 21 मार्च से 27 अप्रैल
ऊपर दी गई तालिका के आधार पर आपके जन्म की तारीख तय करेगी, कि आपके लिए कौन सा दिन शुभ है ,और किस महीने आपका भविष्य काल अच्छा लगा रहेगा।
आइए हम जानते हैं ,कि इन महीनों में जन्म लेने वाले लोग कैसे होते हैं ? उनका भविष्य कैसा होता है?
जनवरी महीने में जन्मे जातक अंक 1 से शासित होते हैं, यह स्वतंत्र विश्लेषणात्मक और पैदाइशी लीडर होते हैं ।
भीड़ में खड़े होने से इन्हें नफरत होती है, कुछ लोगों का स्वभाव इसमें जिद्दी और महत्वाकांक्षी होता है ,इन लोगों को पढ़ना और पढ़ाना बहुत पसंद होता है ,यह मेहनती और व्यवस्थित जीवन जीना पसंद करते हैं।
2. फरवरी महीनों में जन्म लेने वाले का भविष्य
फरवरी महीने में जन्मे लोग अंक दो से प्रभावित होते हैं इस महीने में जन्म लेने वाले लोग शालीन शर्मीले और विनम्र स्वभाव के होते हैं, वफादार और इमानदार भी होते हैं। यह अपने लक्ष्यों को पाने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं ।
3. मार्च महीनों में जन्म लेने वाले का भविष्य
जिनका जन्म मार्च महीने में होता है, उनको अंक 3 बहुत प्रभावित करता है ,अक्सर सही समय पर यह सही काम करते हैं ,यह लोग प्रसिद्धि से भरपूर होते हैं, इन्हें भविष्य में बहुत प्रसिद्धि मिलती है ।
4. अप्रैल महीनों में जन्म लेने वाले का भविष्य
अप्रैल महीने में जन्मे लोग अंक 4 से प्रभावित होते हैं ,यह कई बार जिद्दी होने के साथ-साथ संवेदनशील भी होते हैं यह अच्छे मेट्रर्स साबित होते हैं, और विश्वास को बहुत गंभीरता से लेते हैं यह लोग मिलनसार होते हैं।
5. मई महीनों में जन्म लेने वाले का भविष्य
इन महीनों में जन्म लेने वाले लोग को 5 अंक बहुत प्रभावित करता है, यह खुद की अभिव्यक्ति को सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।
ज्यादातर लोग प्रतिभाशाली और कलाकार होते हैं यह स्वभाव के बहुत जिद्दी और कठोर इच्छाशक्ति वाले होते हैं इन्हें ट्रैवलिंग करना बहुत पसंद है।
6. जून महीनों में जन्म लेने वाले का भविष्य
जिनका जन्म जून महीने में होता है उनके भाग्य में छह अंक बहुत शुभ होता है, अधिकतर नोबेल प्राइज विजेता ओं का भी जन्म इन्हीं महीनों में हुआ है, यह लोग बेहद रोमांटिक किस्म के होते है ,लेकिन दूसरों से ईष्या भी होते हैं ।
7. जुलाई महीनों में जन्म लेने वाले का भविष्य
जुलाई महीने में जन्मे लोग 7 अंक से शासित होते हैं ।यह लोग गंभीर मासूम और दूसरों के प्रति संवेदनशील होते हैं ,परिवार की बहुत चिंता होने के साथ या अपने रिश्ते को बचाने के लिए किसी हद तक चले जाते हैं।
8. अगस्त महीनों में जन्म लेने वाले का भविष्य
अगस्त महीने में पैदा हुए लोग अंक 8 की उर्जा से प्रभावित होते हैं ।हर किसी में अच्छाइयां देखते हैं ,कड़ी मेहनत करने की वजह से कई बार बीमार पड़ते हैं, यह साहसी और बेखौफ होते हैं। खुद पर गर्व करने वाले लोग होते हैं, इन लोगों के विचार हमेशा स्वतंत्र रहते हैं।
9. सितंबर महीनों में जन्म लेने वाले का भविष्य
इस महीने में जन्म लेने वाले लोग के लिए 9 अंक शुभ होता है, इनकी लाइफ में कई सारी भूमिका यह अंक निभाताहै। यह लोग ज्यादा व्यवस्थित होते हैं ,यह समझदार और जिद्दी भी होते हैं।
10. अक्टूबर महीनों में जन्म लेने वाले का भविष्य
इस महीने में जन्म लेने वाले लोग 10 अंक से प्रभावित होते हैं ,और बहुत ही लकी होते हैं, अपने क्षेत्र में बेहतर नेता के तौर पर उभरने की क्षमता इनमें होती हैं।
यह दोस्तों को अहमियत देते हैं ,जल्दी भूलते भी हैं ।
इस महीने में जन्मे लोग बेहद भाग्यशाली धनवान और मस्त मौला किस्म के माने जाते हैं ,लेकिन इनका भाग्य तभी साथ देता है, जब वह कड़ी मेहनत और परिश्रम करते हैं।
12. दिसंबर महीनों में जन्म लेने वाले का भविष्य
इस महीने में जन्मे लोग पैदाइशी लीडर होते ही नहीं कहीं डिलीट करने को मिले, तो यह बेहतर लेगा मैनेजर साबित होते हैं ,यह अपने विश्वासों और नैतिक मूल्यों के प्रति दृिढ निश्चय होते हैं।
19 January 12:53m