ग्रुप डी में सैलरी कितना है?|Group D me salary kitna hai

आज के समय में रेलवे में नौकरी करना तो हर कोई चाहता है,रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी भी एक अच्छी नौकरी होती हैं।

रेलवे ग्रुप डी की नौकरी के लिए बहुत सारे उम्मीदवार प्रत्येक वर्ष आवेदन करते है और ग्रुप डी में नौकरी करना पसंद करते हैं।

अब बात आती है कि group d में नौकरी करने वाले उम्मीदवारों की सैलरी कितनी होती है,group d की नौकरी में सैलरी अतिरिक्त भी आपको बहुत सारे बेनिफिट्स मिल जाते हैं।

तो चलिए अब हम जानते हैं ग्रुप डी में आपकी salary कितनी होती है या ग्रुप डी में सैलरी कितना है।

ग्रुप डी में सैलरी कितना है?

रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के द्वारा रेलवे के सभी पदों के लिए प्रवेश स्तर का एक ग्रेड पे निर्धारित किया जाता है सभी उम्मीदवारों को उसी आधार पर सैलरी दी जाती है।

ग्रुप डी की परीक्षा पास किए हुए उम्मीदवारों को प्रवेश के बाद basic pay ₹18000 महीने दी जाती है। ग्रुप डी की नौकरी में उम्मीदवारों को मासिक वेतन के साथ-साथ अन्य बहुत सारे लाभ मिलते हैं।

जैसे कि महंगाई भत्ते,house rent allowance, मेडिकल के खर्चे आदि जैसे अन्य भी बहुत सारे लाभ मिलते हैं।

तो हम कह सकते हैं कि उम्मीदवारों की ग्रुप डी में सैलरी 22500 से लेकर 25380 रूपए प्रति माह मासिक सैलरी है।

आसान भाषा में कहा जाए,तो आपको ग्रुप डी की नौकरी में salary 22500 से लेकर ₹25380 मिलते हैं।

ग्रुप डी की नौकरी में काम कर रहे कर्मचारियों को इसके मूल वेतन के अलावा भी और भी लाभ मिलते हैं,अब हम उन सभी लाभ के बारे में बात करते हैं।

 ग्रुप डी सैलरी structure 

HighlightsGroup d salary
Pay scaleRs. 5,200-20,200
Basic payRs. 18,000
Grade payRs. 1,800
HRA8% to 24%
DARs. 3,060
Travel allowanceDepend upon location

Total                     Rs.  22,500-Rs.25,380

ग्रुप डी सैलरी house allowance

इंडियन रेलवे में जितने भी कर्मचारी काम करते हैं,उन सभी को रेलवे के द्वारा एक हाउस अलाउंस दिया जाता है यानी कि एक ऐसा वेतन जो कि उन्हें आवास के लिए मिलता है।

तो चलिए हम जानते हैं ग्रुप डी में उम्मीदवारों का हाउस allowance कितना मिलता है।

आरआरबी के द्वारा जनसंख्या के आधार पर हाउस allowance का निर्धारण किया जाता है।

Category of cityPopulationSalary 
XLess than 50 lakhRs. 4320
Y5 to 50 lakhRs. 2880
ZMore than 50 lakhRs. 1440

ग्रुप डी सैलरी Entry Level Grade Pay

आरआरबी के द्वारा ग्रुप डी में सैलरी प्रवेश level पर अलग होती है और कुछ समय अंतराल के बाद वह अलग हो जाती है।

तो चलिए अब हम जानते हैं ग्रुप डी में सैलरी आपको कितनी मिलती है। इस के बारे में अब हम विस्तार से जानेंगे।

Pay BandPay scale Entry level salary
PB-1 
(Rs. 15,600-60,600)
Rs. 5400Rs. 21,000
Rs. 5700Rs. 23,190
Rs. 6000Rs. 25,380
Rs. 7200Rs. 29,730
Rs. 8400Rs. 34,080
PB-2 
(Rs. 29,900-1,04,400)
Rs. 12,600Rs. 40,500
Rs. 13,800Rs. 51,420
PB-3 
(Rs. 29,900-1,04,400)
Rs. 14,400Rs. 54,450
Rs. 16,200Rs. 63,000
PB-3
(Rs. 46,800-1,17,300)
Rs. 19,800Rs. 76,590
Rs. 22,800Rs. 88,500
PB-5 
(Rs.1,12,200-2,01,000
Rs. 26,100Rs. 1,38,300
Rs. 26,700Rs. 1,47,300
Rs. 30,000Rs. 1,59,000

अब तक हमने रेलवे ग्रुप डी में मिलने वाली सैलरी के बारे में बात किया है,अब हम जानेंगे कि रेलवे ग्रुप डी में वेतन के अलावा आपको कौन-कौन  से allowance के लिए सैलरी दी जाती है।

Railway group D allowance list

  • Special Allowance to Railway School Teachers
  • Special Allowance for employees’ child care
  • Allowance for women with disabilities
  • Medical Benefits
  • Pension Scheme
  • Travel Allowance (distance covered beyond 8 km)
  • Compensation in case of Holidays
  • Fixed Conveyance Allowance
  • Conveyance Allowance (for Railway Doctors)
  • Special Compensatory Allowances (to employees from Tribal and Scheduled Area)
  • Dearness Allowance (DA)
  • House Rent Allowance (HRA)
  • Transport Allowance (TA)
  • Allowance for Night Duty
  • Overtime Allowance (OTA)

RRB Group D Salary 2022- Posts & Promotion  

रेलवे में उम्मीदवारों को विभागीय परीक्षा के आधार पर पद दिए जाते हैं, रेलवे की नौकरी में उम्मीदवार हर 3 साल की नौकरी के बाद परीक्षा के लिए पात्र होता है।

तो चलिए अब हम लोग ग्रुप डी रेलवे में प्रमोशन और इसके पोस्ट के बारे में जानते हैं।

DepartmentGroup d postsGroup D promotions





Mechanical
Assistant Workshop Superintendent
Assistant Loco Shed (Diesel)Section Engineer
Assistant C&W (Carriage and Wagon)   Superintendent
Track Maintainer Grade IVSection Engineer






Engineering
Assistant BridgeSection Engineer
Assistant OperationsSection Engineer
Assistant Track MachineSection Engineer
Assistant WorksSection Engineer
Assistant Works (Workshop)Section Engineer





Electrical
Assistant Loco Shed Section Engineer
Assistant TL & AC (Workshop)
Assistant TL & AC (Train Lights & AC)Section Engineer
Assistant TRD (Traction Distribution)   Section Engineer
StoresAssistant DepotDepot Material Superintendent Grade I
Signal & TelecommunicationAssistant Signal & TelecomSection Engineer
TrafficAssistant PointsmanSuperintendent
MedicalHospital Assistant Superintendent

आरआरबी ग्रुप डी में किन किन पदों पर भर्ती होगी?

ग्रुप डी में निम्नलिखित पदों पर भर्ती इस वर्ष होने वाली है।

  • Assistant (Workshop)
  • assistant bridge
  • Assistant C&W
  • Assistant Loco Shed (Diesel)
  • Assistant Depot (Stores)
  • Assistant Loco Shed (Electrical)
  • Assistant Operations (Electrical)
  • assistant pointsman
  • assistant signal and telecom
  • assistant track machine
  • Assistant TL & AC
  • Assistant TL & AC (Workshop)

क्या रेलवे ग्रुप डी अच्छी नौकरी है?

आरआरबी के अंतर्गत बहुत सारी नौकरियां निकलती है,उनमें से एक नौकरी है ग्रुप डी की नौकरी।

ग्रुप डी की नौकरी बहुत अच्छी नौकरी होती है,इसमें आपको एक अच्छी खासी सैलरी मिल जाती है।

हम यह कह सकते हैं कि रेलवे ग्रुप डी की नौकरी में आपको एक अच्छी खासी बुनियादी सैलरी वाली नौकरी मिल जाती है।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि ग्रुप डी की सैलरी कितनी होती है या आपको आरआरबी रेलवे ग्रुप डी में आपको वेतन के रूप में कितनी राशि मिलती है इसके बारे में बताया हैं।

इसके अलावा ग्रुप डी की सैलरी और वेतन भत्ता के बारे में विस्तार पूर्वक मैंने इस आर्टिकल में आपको सारी जानकारी प्रस्तुत की है।

आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न तो कमेंट करके अवश्य पूछें धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *