दृष्टि आईएएस की फीस कितनी है?|drishti ias ki fees kitni hai

आज के समय में दृष्टि आईएएस संस्थान के बारे में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है, जो नहीं जानता होगा यह एक ऐसा संस्थान है, जो सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कराता है।

बहुत से लोग जो आईएएस, आईपीएस बनने की तैयारी करना चाहते हैं या यूपीएससी की परीक्षा देकर भविष्य में अपना एक सफल कैरियर बनाना चाहते हैं।

वह लोग दृष्टि आईएएस संस्थान मैं पढ़ना पसंद करते हैं लेकिन बहुत से विद्यार्थियों को इस संस्थान की फीस के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है।

तो ऐसे में उन लोगों के मन में सबसे पहला प्रश्न यही होता है कि दृष्टि आईएएस की फीस कितनी है? या दृष्टि आईएएस की तैयारी करने में कितना खर्चा लगता है?

दृष्टि आईएएस की फीस कितनी है?

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से दृष्टि आईएएस की फीस के विवरण के बारे में बताने वाले हैं, कि दृष्टि आईएएस आपको पढ़ाई करने में कितना खर्च आता है, तो चलिए हम जानते हैं।

दृष्टि आईएएस की फीस कितनी है?

अगर दृष्टि आईएएस की औसतन फीस की बात की जाए तो आपको 1,20,000 रूपए से  1,00,000 रूपए (जीएसटी सहित) फीस लगती है।

अगर आप दृष्टि आईएएस कोचिंग से तैयारी करना चाहते हैं तो आप 9311406442 नंबर पर कॉल करके अधिक जानकारी ले सकते हैं।

दृष्टि आईएएस फीस structure 

दृष्टि आईएएस संस्थान के कोर्स का नामफीस structure with GST 
GSTGeneral Studies Foundation₹ 150,000
CSAT₹ 25,000
History / Geography/PSIR/ Sociology (Optional)₹ 55,000
Essay₹ 22,000
GS (P+M) + CSAT₹ 1,75,000
GS (P+M) + CSAT + ESSAY₹ 1,97,000
GS (P+M) + CSAT + ESSAY + TS (Pre) + TS-GS (Mains)₹ 2,25,000
GS (P+M) + Hindi Literature (Optional) (Video Class)₹ 195,000
GS (P+M) + History / Geography/PSIR/ Sociology (Optional)₹ 205,000
GS (P+M) + Hindi Literature (Optional) (Video Class) + CSAT + Essay₹ 242,000
GS (P+M) + History / Geography/PSIR/Sociology (Optional) + CSAT + Essay₹ 252,000
GS (P+M) + Hindi Literature (Opt.) (Video Class) + CSAT + Essay + TS (Pre) + TS-GS (Mains)₹ 270,000
GS (P+M) + History / Geography (Optional) + CSAT + Essay₹ 252,000
GS (P+M) + History / Geography/PSIR/Sociology (Optional) + CSAT + Essay + TS (Pre) + TS-GS (Mains)₹ 280,000
Prelims Test series₹ 10,000
Main Test Series₹ 18,000

यह तो हमने दृष्टि आईएएस की ऑफलाइन कोचिंग की फीस और उनके सारी courses के बारे में जाना। 

अब हम जानेंगे कि दृष्टि आईएएस कोचिंग में ऑनलाइन कोचिंग की फीस कितनी है। आपको दृष्टि आईएएस इंस्टीट्यूट से ऑनलाइन कोचिंग करने में कितना पैसा लगता है।

दृष्टि आईएएस ऑनलाईन कोचिंग फीस 

आपको दृष्टि आईएएस ऑनलाइन कोचिंग करने में भी दृष्टि आईएएस के ऑफलाइन कोचिंग की तरह ही लगभग ₹100000 लग जाते हैं।

हालांकि यह आपके द्वारा लिए गए कोर्स पर डिपेंड करता है, कि आपकी फीस कितनी होगी। ऑफलाइन कोचिंग की तुलना में ऑनलाइन कोचिंग में फीस कब होती है।

तो चलिए हम जानते हैं दृष्टि आईएएस ऑनलाइन कोचिंग में अलग-अलग कोर्स पर फीस कितनी होती है।

दृष्टि आईएएस संस्थान के कोर्स का नाम फीस
GS Foundation Course (Prelims+Mains)100000
Optional Subject40000
NCERT Course12500
CSAT Online Course20000
BPSC Pre Online Course14000
UPPSC Pre Online Course16000
BPSC Mains Crash Course22000
IAS GS Prelims 202320000
Current Affairs Module (Prelims & Mains) for CSE 202323000
Ethics (GS Paper-IV)25000
RAS Prelims Live Online Course27000
RAS Mains Live Online Course32000 rs

मैंने आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह की कोचिंग की फीस के बारे में विभिन्न बता दिया है, कि आपको कौन कौन से कोर्स में कितना फीस लगता है।

दृष्टि आईएएस की कोचिंग में आईएएस बनने को लेकर सभी प्रकार की कोचिंग उपलब्ध है। हालांकि आपको पता ही होगा, कि यूपीएससी का सिलेबस कितना विस्तृत रहता है इसलिए इसके अंतर्गत सभी प्रकार के बहुत सारे प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलेबस आ जाते हैं।

आप चाहे तो दृष्टि आईएएस से बताई गई फीस देकर पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।

अगर आपको फीस से जुड़े अन्य कोई भी समस्या है जिसके लिए आपको drishti.ias से कांटेक्ट की जरूरत है।

तो दृष्टि आईएएस से कांटेक्ट करने के लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए निम्नलिखित कांटेक्ट विवरण की मदद ले सकते हैं।

Institute NameDrishti IAS
Contact number18001216260
For English Medium Coaching8920459754
Email Idonline@groupdrishti.com
Establishment Year1999
FounderVikas Divya Kirti
AppDownload link
Telegram Channellink
Youtube Channellink 
Official Websitewww.drishtiias.com

हमारे द्वारा बताए इन सभी विवरण की मदद से आप दृष्टि आईएएस से कांटेक्ट करके अपने कोर्स के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

दृष्टि आईएएस में एडमिशन लेने का प्रोसेस क्या है?

अगर आप दृष्टि आईएएस की कोचिंग में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन ही ऑफलाइन दोनों तरीके से admission ले सकते हैं।

ऑनलाइन तरीके से एडमिशन लेने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन लेना होता है।

लेकिन अगर आप ऑफलाइन तरीके से एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको दृष्टि आईएएस की ब्रांच में जाकर एडमिशन लेना होता है।

हमारे भारत में दृष्टि आईएएस की कुल 3 branch तीनो में से आप किसी भी जगह पर दृष्टि आईएएस में एडमिशन ले सकते हैं।

आपको दृष्टि आईएएस में एडमिशन लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है और उसके साथ-साथ आपको फीस का पेमेंट करना होता है, तभी आप दृष्टि आईएएस में एडमिशन पा सकते हैं।

लेकिन अब बात आती है, कि दृष्टि आईएएस में एडमिशन लेने के लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, तो चलिए हम जानते हैं।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आईडी प्रूफ (वोटर आईडी कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस) की कॉपी 

दृष्टि आईएएस की कोचिंग में एडमिशन पाने के लिए आपको ज्यादा कोई डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती है।

अगर आपके पास आपका पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ है तो आप आसानी से एडमिशन ले सकते हैं।

कोचिंग में एडमिशन लेने के 15 दिनों के बाद आप अपने कोर्स में कोई बदलाव नहीं कर सकते है, लेकिन अगर अच्छा है तो 15 दिन से पहले अपने कोर्स में बदलाव कर सकते हैं।

दृष्टि आईएएस की ब्रांच कहां कहां पर है?

जैसे कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि दृष्टि आईएएस की कोचिंग की शाखाएं पूरे भारत में तीन जगह है।

इन तीनों जगह में से कहीं से भी छात्र दृष्टि आईएएस की कोचिंग ज्वाइन करके ऑफलाइन तरीके से पढ़ाई कर सकते हैं।

लेकिन मुख्य बात याद है, कि यह तीनों ब्रांच कहां कहां पर है? तो चलिए हम जानते हैं।

दिल्ली 1st 641, opp. Signature View Apartment, Mukherjee Nagar, New Delhi, Delhi 110009
प्रयागराजDrishti IAS 13/15, Edmonston Road, Tashkent Marg, near Patrika Chauraha, Civil Lines, Prayagraj, Uttar Pradesh 211001
जयपुर Harsh Tower 2, 45 45A, Tonk Rd, Vasundhara Colony, Gopal

इन तीनों ब्रांच में से किसी भी ब्रांच में आप ऑफलाइन तरीके से एडमिशन ले कर आईएएस की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से बताया गया कि दृष्टि आईएएस की फीस कितनी है? या दृष्टि आईएएस से पढ़ाई करने पर कितना खर्च आता है?

मैंने आपको बताया कि दृष्टि आईएएस की ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग में सभी प्रकार के कोर्स की फीस कितनी होती है। 

इसके अलावा दृष्टि आईएएस की कोचिंग में एडमिशन लेने का प्रोसेस क्या होता है? और दृष्टि आईएएस की शाखाएं कहां कहां पर है जहां पर आप ऑफलाइन क्लासेस कर सकते हैं।

सभी प्रकार की जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक विवरण इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछें धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *