आज के समय मैं, career के मामले में Medical का क्षेत्र काफी व्यापक क्षेत्र है,इस क्षेत्र के अंतर्गत बहुत सारे career के ऑप्शन आते हैं।
Medical के क्षेत्र में lab technician का course भी एक best Course होता है।
जो भी विद्यार्थी Medical लाइन में, अपना करियर बनाना चाहते हैं,उनके लिए DMLT का Course सबसे अच्छा Course माना जाता है।
कोई भी science stream का विद्यार्थी इस Course को करके Medical Lab technician के रूप में पैथोलॉजी या hospital में रोजगार पा सकता है।
DMLT एक medical paramedical क्षेत्र होता है,यह 2 वर्षीय डिप्लोमा Course होता है,जो बारहवीं कक्षा के बाद किया जाता है।
जो भी विद्यार्थी Lab technician बनना चाहते हैं,वह DMLT जैसे Course को जरूर चुनते हैं।
लेकिन इसको चुनने के बाद विद्यार्थियों के मन मै पहला सवाल तो यही आता है,कि DMLT के course में विषय कितने होते हैं?या DMLT मे कितने सब्जेक्ट है?
तो चलिए जानते हैं ,आखिरकार DMLT के Course में कितने सब्जेक्ट होते हैं?या DMLT का Course के विषय कितने हैं?
DMLT SUBJECTS
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया,DMLT का Course 2 साल का Course होता है,तो अब हम जानते हैं, इस Course के पहले वर्ष में कितने subject होते हैं,उसके बाद हम दूसरे वर्ष के विषयों के बारे में बात करेंगे।
First year subject list
- Basic hematology
- Basics in laboratory equipment and Chemistry
- Blood banking and eminu hematology
- Clinical Pathology
आइए हम इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं,
1.Basic hematology
इस विषय में रक्त और उससे जुड़े रोगों का अध्ययन किया जाता है,इस विषय के नाम से ही पता चलता है।
कि यह विषय इस Course का मुख्य विषय मै से एक विषय है।
इस विषय में रक्त की संरचना और उसके कार्य रक्त कोशिकाओं की उत्पत्ति रक्त का विकास और आकारिकी और रक्त संबंधित विकास की बुनियादी अवधारणाए आदि विषय में शामिल है।
इन सबके अलावा भी औरभी कई तरह के महत्वपूर्ण टॉपिक्स होते हैं।
2.Basics in laboratory equipment and Chemistry
इस विषय में Medical Lab में इस्तेमाल होने वाले जरूरी सामानों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।
इसके साथ-साथ उन जानकारी के संबंधित रसायन विज्ञान का भी अध्ययन करना होता है।
Lab में सामानों का सही तरह से इस्तेमाल किस तरह किया जाता है?किन बातों का lab में विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए,सब कुछ इस विषय के अंतर्गत आपको बताया जाता हैं।
3.Blood banking and eminu hematology
इस विषय के अंतर्गत रक्त के अध्ययन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाती है,इसमें खासतौर पर रक्त संबंधित जानकारी ही बताई जाती है।
इसके साथ-साथ आपको यह भी बताया जाता है,कि आप किस तरह blood संबंधित बीमारियां की जांच कर सकते हैं और उन बीमारियों को ठीक किस प्रकार कर सकते हैं।
इन सभी के बारे में इस विषय के अंतर्गत आप को पढ़ाया जाता है।
4.Clinical Pathology
इस विषय में आपको खासतौर पर Clinical pathology अर्थात,जहां पर शरीर के तरल पदार्थ की जांच होती है।
इस विषय के अंतर्गत विद्यार्थियों को मरीजों की देखभाल के तरीके, माइक्रोस्कोप के प्रकार ,माइक्रोस्कोप की सफाई अथवा शरीर के तरल पदार्थो की जांच करना सिखाया जाता है।
Second year subjects
- Clinical biochemistry
- Microbiology
- Immunology
इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं,
1.Clinical biochemistry
इस विषय में आपको एंटीजन और एंटीबॉडी की परिभाषा, क्लिनिकल और जॉइंट्स लॉजी ,कार्बोहाइड्रेट के विकार, पोषण संबंधी विकार एवं लिवर फंक्शन टेस्ट जैसे कई तरह की बीमारियों के बारे में बताया जाता है।
2.Microbiology
इस विषय में आपको microbiology से संबंधित चीजों का अध्ययन करना होता है,और इससे लोगों की बीमारियों का पता लगाना होता है।
इस विषय में आपको कई तरह के जरूरी टॉपिक से पढ़ाया जाता है, जैसे laboratory diagnosis,biosafety measure,examination of stool,etc.
यह इस Course का सबसे मुख्य और जरूरी subject में से एक विषय होता है।
3.Immunology
इस विषय के अंतर्गत immnue system से संबंधित जरूरी topics के बारे में पढ़ाया जाता है।
इसके अंतर्गत antigens और एंटीबॉडी टाइप्स ऑफ एंटीजन आदि जैसे कई जरूरी टॉपिक पढ़ाए जाते हैं।
Semester Wise dmlt syllabus
यह तो आपको पता ही होगा, DMLT का Course 2 साल का होता है, और प्रत्येक साल में 2 सेमेस्टर होते है, अब हम जानते हैं, कि प्रत्येक सेमेस्टर में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
Semester 1
- Human Psychology
- Basic Pathology
- Fundamental biochemistry
- Microbial instrumentation
- Information and Communication Technology
- Community development
Semester 2
- Human psychology
- Basic pathology
- Fundamental biochemistry
- Microbial instrumental
- Information and Communication Technology
- Community development
Semester 3
- Human Psychology 2
- Clinical hematology
- Metabolic and biochemistry
- Technical microbiology
- community development activities 2
Semester 4
- Histopathological technique
- Clinical biochemistry
- Clinical microbiology
- Clinical pathology
- pathology lab
यह सभी मैंने सेमेस्टर वाइज विषयों की लिस्ट आपको उपलब्ध कराई हु।
Conclusion
इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया ,कि DMLT में कितने सब्जेक्ट होते हैं? या DMLT में कितने विषय होते हैं ?
इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया है,और सभी विषयों के बारे में भी विस्तार पूर्वक विवरण प्रस्तुत कि हु,आशा करती हूं, मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।
धन्यवाद।