आप लोगों में से बहुत लोग ऐसे होंगे जो कि Computer के विषय में बहुत कुछ जानते हैं; किंतु Computer में भी ऐसे बहुत सारे कोर्स होते हैं , जिसे करने से हमें बहुत फायदा होता है।
क्या आपको पता है? सीसीसी कोर्स क्या होते हैं ? सीसीसी कोर्स के फायदे क्या हैं? (CCC course ke fayde) तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको सीसीसी कोर्स के विषय में बताने जा रही हूं।
जिसके बाद आपको Computer के ओर एक महत्वपूर्ण कोर्स के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त होगी और आपको पता भी चलेगा कि सीसीसी कोर्स के क्या फायदे हैं? तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं सीसीसी कोर्स के फायदे
सीसीसी कोर्स के फायदे (CCC course ke fayde)
CCC एक Computer कोर्स होता है; जिसे कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट (course on computer concepts) के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसा कोर्स होता है ,
जिसको करने से आपकी Computer के अंतर्गत सारी basic चीजों को सीखने का मौका मिलता है। साथ ही साथ उसमें इस्तेमाल होने वाले features की भी हमें जानकारी होने लगती है।
सीसीसी कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसे सरकारी संस्था के द्वारा चलाया जाता है। उस सरकारी संस्थान का नाम है – नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Electronics and Information Technology) यानी इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान।
CCC (course on computer concepts) course ke fayde:-
जब भी हम Computer सीखने जाते हैं तो सबसे पहले हमें सीसीसी कोर्स करना चाहिए; क्योंकि इस कोर्स के अंतर्गत हमें Computer की सारी बेसिक चीजें सिखाई जाती है।
जैसे :- आपको पेंटिंग करना, इंटरनेट चलाना, Microsoft office के फीचर्स का इस्तेमाल करना, उसकी इतिहास चेक करना; जैसे चीजों के विषय में आपको बताया जाता है।
जिससे आपको यह फायदा होता है कि इन छोटी-छोटी चीजों को सीखकर आप Private Company मैं Jobs प्राप्त कर सकते हैं या आज के समय में सरकारी नौकरियों के लिए भी Computer Course इसकी आवश्यकता होती है। जिसके लिए भी आप Apply कर सकते हैं।
सीसीसी कोर्स को करने के बहुत सारे फायदे हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:-
- इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी Private Company में Jobs के लिए Apply कर सकते हैं।
- इस कोर्स के सर्टिफिकेट मिलने के बाद आप Government Jobs में Apply करने के दौरान भी इसे सम्मिलित कर सकते हैं।
- इस कोर्स को करने के बाद आपको Computer के अंतर्गत बेसिक के जो की जानकारी हो जाती है।
- आप चाहे तो इसके बाद Computer में Diploma भी हासिल कर सकते हैं; जिसमें आपको इस कोर्स को करने के बाद मदद मिलेगी।
- यह कोर्स बहुत ही कम समय का होता है ;जिसे सिर्फ आप 80 घंटों में पूरा कर सकते हैं और आप चाहे तो घर बैठे भी इस Course को कर सकते हैं।
इस कोर्स को आप दो तरह से कर सकते हैं। सबसे पहले इसे आप NIELIT के सेंटर से जाकर कर सकते हैं यानी Ofline तरीके से। जहां आपको Admission लेना होता है और वहां पर आपको यह कोर्स बिल्कुल मुफ्त में सिखाई जाती है।
सीसीसी की परीक्षा की फ़ीस
किंतु कोर्स खत्म होने के पश्चात इसका एक Exam लिया जाता है, जिसके लिए आपसे तकरीबन 500 या ₹600 Exam की Fees ली जाती है और इसके अलावा जो भी Fees होती है ,वह सेंटर को देनी पड़ती है और वहां से आप इस Course को आसानी से सीख सकते हैं।
इस कोर्स को सीखने के बाद आपको CCC course का सर्टिफिकेट दिया जाता है। जिससे आप Diploma या डिग्री ले सकते हैं और इसे अपने Jobs के दौरान Apply कर सकते हैं।
अगर आप किसी कंपनी में भी job के लिए Apply करते हैं तो उस टाइम भी आप इस सर्टिफिकेट को दिखा सकते हैं।
दूसरा तरीका आप इस कोर्स को ऑनलाइन भी कर सकते हैं ।इसके लिए आपको सीसीसी की Website पर जाना होगा और वहां पर कोर्स के Exam के लिए सीसीसी Course Online Registration करना होगा।
जिसके लिए आपको ₹600 फीस देनी होगी और उसके बाद आप CCC course को स्वयं Online अध्ययन घर बैठे कर सकते हैं।
इस कोर्स को पूरा करने में करीबन आपको 80 घंटे का समय लगता है; जिसमें आपको Theory तथा Practical दोनों माध्यम से शिक्षा दी जाती है।
इन दोनों में से किसी भी एक माध्यम को चयन करके आप सी सी सी का कोर्स कर सकते हैं।उसके बाद आप इसे किस शहर से करना चाहते हैं और किस समय में करना चाहते है; यह आप पर निर्भर करता है।
सीसीसी की परीक्षा कब होती है?
किंतु ध्यान रहे सीसीसी के सभी Exam लगभग हर महीने की 10 तारीख से पहले होते हैं। इसीलिए जब भी आप फॉर्म के Apply करें तो सबसे पहले यह चेक कर ले कि किस शहर में और किस महीने आप इस Exam को देना चाहते हैं।
जब भी आप इस परीक्षा को देते हैं तो 30 से 40 दिन के अंदर आपका Exam का Result आ जाता है। उस Result को आप सीसीसी की Website पर Online जाकर चेक कर सकते हैं और इसके लगभग 1 महीने के बाद आपको इस कोर्स का प्रमाण पत्र, डिप्लोमा या डिग्री मिल जाती है। जिसे आप सीसीसी की Website से आसानी से Download कर सकते हैं।
सीसीसी में क्या क्या पढ़ाया जाता है?
CCC कोर्स के अंतर्गत आपको निम्नलिखित चीजें पढ़ाई जाती है , जिससे आप के 100 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं जो कुछ इस प्रकार है:-
- Introduction to computer
- Introduction to GUI operating system
- Microsoft office word
- Microsoft office excel
- Microsoft office PowerPoint
- Computer Communication and Internet
- Basic Finance Terms
- Internet etc
Conclusion
आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि सीसीसी कोर्स के फायदे क्या है? जिसके बाद मुझे उम्मीद है कि आपको समझ आ गया होगा कि सीसीसी कोर्स क्या है? सीसीसी कोर्स के क्या फायदे हैं?
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।
धन्यवाद