SSB interview यानी service selection board का इंटरव्यू जिसको हिंदी में हम सेवा चयन बोर्ड भी कहते हैं, एसएसबी इंटरव्यू को हम हिंदी में दे सकते हैं।
service selection board के द्वारा एनडीए पास उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाता है,इस इंटरव्यू में पास होने के बाद ही उनका चयन सेना में होता है।
जो भी अभ्यर्थी भारतीय सेना में permanent नौकरी पाना चाहते हैं,उनके लिए इस इंटरव्यू की पूरी जानकारी होना बेहद ज़रूरी है।
SSB Interview 5 दिनों तक चलता है और इन 5 दिनों में अलग-अलग प्रकार के इंटरव्यू लिए जाते हैं। इस इंटरव्यू को पास करने के बाद ही आपको सेना में training के लिए भेज दिया जाता है।
अब बात आती है,कि एसएसबी का इंटरव्यू हिंदी भाषा में होता है? या क्या हम एसएसबी का इंटरव्यू हिंदी भाषा में दे सकते हैं।
तो चलिए हम जानते हैं,क्या हम एसएसबी का इंटरव्यू हिंदी में दे सकते हैं।
क्या हम SSB का इंटरव्यू हिंदी भाषा में दे सकते हैं?
हां, कोई भी अभ्यार्थी एसएसबी का इंटरव्यू हिंदी भाषा में दे सकते हैं, वैसे तो एसएसबी का इंटरव्यू english भाषा में देना होता हैं।
लेकिन ऐसे students जो इंग्लिश बोलने में पुरी तरह असमर्थ हैं, वह हिंदी भाषा में भी interview दे सकते है।
ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि अगर अंग्रेजी नहीं आती है तो विद्यार्थी ssb का इंटरव्यू नहीं दे सकते।
हालाकि एसएसबी board के अनुसार अभ्यर्थियों को इंग्लिश में इंटरव्यू देना ज्यादा अच्छा माना जाता हैं, लेकिन उमीदवार अगर english language बोलने में असमर्थ हो तो वह english के साथ हिंदी भाषा का भी उपयोग कर सकते हैं।
एसएसबी का इंटरव्यू कुल 900 अंकों का होता है, एनडीए की परीक्षा में पास किए हुए उम्मीदवार ही एसएसबी के interview में शामिल हो सकते हैं।
- एनडीए (NDA) क्या होता है, कैसे ज्वाइन करें? – पूरी जानकारी हिंदी में
- एनडीए (NDA) का इंटरव्यू किस भाषा में होता है?|
एसएसबी के इन्टरव्यू के लिए english बोलना अनिवार्य हैं?
नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है एसएसबी के इन्टरव्यू के लिए आपको इंग्लिश बोलना जरूरी नहीं होता।
SSB का इंटरव्यू आपके बोलने का परीक्षण नहीं है, यह परीक्षा आपके व्यक्तित्व को जांचने के लिए ली जाती है।
इसलिए अगर आप अंग्रेजी language बोलने में असमर्थ हैं,तो आप हिंदी में बोल सकते हैं।
ऐसा कोई जरूरी नहीं है,कि अंग्रेजी में ही बातें करना आवश्यक हैं,अगर आप इंटरव्यूअर्स के पूछे गए प्रश्नों के जवाब हिंदी में भी सही सही देते हैं,तो भी आपका सिलेक्शन हो जाता हैं।
अगर हम इन्टरव्यू में हिंदी भाषा का उपयोग करे तो हमारे मार्क्स पर कोई असर पड़ेगा?
नहीं, हिंदी भाषा का उपयोग करने से हमारे अंको पर कोई असर नहीं पड़ता, क्योंकि interviewers उम्मीदवारों के personality को assets करने के लिए उनके content और ideas को देखते हैं।
Language सिर्फ एक माध्यम हैं, जिसके द्वारा उम्मीदवारों का परिक्षण किया जाता हैं।
क्या उमीदवार Written टेस्ट English में और interview hindi में दे सकते है?
हां, उमीदवार written Test, English में और interview हिंदी भाषा में दे सकते है,लेकिन उम्मीदवारों को हिंदी भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का भी प्रयोग इंटरव्यू के दौरान करना होगा।
एसएसबी का इंटरव्यू कैसे होता हैं?
एसएसबी का इंटरव्यू 5 दिन का एक लंबा process होता है, जिसमें कुछ टेस्ट में verbal communication involved होती है,जैसे GTO और personal इंटरव्यू।
इंटरव्यू परीक्षा देने के लिए छात्रों को पहले लिखित परीक्षा पास करनी होती है।
लिखित परीक्षा पास करने के बाद ही उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
SSB Interview के दो चरण होते हैं,
- पहले चरण में officer intelligence rating और picture perception and description test शामिल होते हैं।
- दूसरे चरण में समूह परिक्षण,मनोविज्ञान परीक्षण और सम्मेलन शामिल होते हैं।
क्या regional language में interview दे सकते है?
नही, आप regional language में interview नहीं दे सकते हैं। क्योंकि regional language बहुत famous language नहीं होती और अधिकतर लोगों को english और हिंदी भाषा के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान नहीं होता।
Intrieviewers भले ही regional language नही जानते हो,लेकिन english language के अलावा उन्हे हिंदी भाषा का ज्ञान होता हैं, इसलिए आप english के साथ हिंदी भाषा का उपयोग कर सकते हैं।
एसएसबी के इंटरव्यू में पूछे गए कुछ संभावित प्रश्न
एसएसबी के इंटरव्यू में इंटरव्यूअर्स उम्मीदवारों से ऐसे प्रश्न पूछता है, जिससे उन्हे यह पता लग सके कि उम्मीदवार सेना आधिकारी बनने के लिए तैयार है,कि नहीं।
हम इस तरह भी कह सकते हैं,एसएसबी के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न उम्मीदवारों का परीक्षण लेने के लिए होता है,कि वह सेना अधिकारी बनने के लिए योग्य है कि नहीं।
इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न हमारी रोजमर्रा की जिंदगी के ही प्रश्न होते है,लेकिन इसका उत्तर देने का तरीका एक अधिकारी का अलग होता है और उस तरीके की जांच करने के लिए ही इन्टरव्यू लिया जाता है।
तो चलिए अब हम एसएसबी के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ संभावित प्रश्नों के बारे में जानते हैं।
1. What is the meaning of your name and how do you live up to your name?
वैसे तो यह प्रश्न सुनने में बहुत आसान सा लग रहा है, लेकिन इस प्रश्न के उत्तर के रूप में आपको अपने नाम का सही सही मतलब बताना होता हैं, कोशिश करें answer देने का तरीका अंग्रेजी में हो।
हालांकि आप इस प्रश्न को समझ कर हिंदी भाषा में भी उत्तर दे सकते हैं।
2. Tell me about your district
इस प्रश्न के उत्तर के रूप में आपको सिर्फ जिले का नाम ही नहीं बताना होता है, बल्कि अपने जिले की भौगोलिक,आर्थिक स्थिति एवं अन्य प्रकार के स्थितियों का भी वर्णन करना होता है।
3.Why do you want to join the army?
यह प्रश्न तो संभावित है,कि आपसे पूछा ही जाएगा। वैसे तो यह प्रश्न आप की प्रेरणा की जांच करने के लिए पूछा जाता है।
इस प्रश्न के द्वारा आपसे intriviewers यह पूछना चाह रहे होते हैं, कि आप किसके द्वारा प्रेरित होकर भारतीय सेना में ज्वाइन होना चाहते हैं।
इसके अलावा आप यह भी बता सकते हैं कि भारतीय सेवा में ज्वाइन होने का आपका क्या उद्देश्य है।
4.Tell me about the competitive exams you have appeared in
इस प्रश्न के उत्तर के रूप में आपको सोच समझकर अच्छे से अंग्रेजी भाषा में जवाब देने का प्रयास करना चाहिए।
प्रश्न में आपसे पूछा जा रहा है,कि आपने अभी तक कौन कौन सी प्रतियोगी परीक्षा दी है।
तो आपको केवल उन परीक्षाओं का नाम ही नहीं बताना हैं, बल्कि उसके साथ साथ आपको उन परीक्षा के अंको या असफल होने का भी जिक्र करना हैं।
5.What kind of people you don’t like?
इस प्रश्न के answer में आपको सोच समझ कर जवाब देना होता है,आपको यह नहीं कहना है कि आपको सभी तरह के लोग पसंद है।
क्योंकि आप कोई संत तो है नहीं,जिसे हर तरह के लोग पसंद आ जाएंगे,इस प्रश्न के उत्तर के रूप में आप यह कह सकते हैं।
कि आपको चोर,अपराधी या दूसरों के साथ गलत करने वाले लोग पसंद नहीं है।
FAQ
जी नहीं, एसएसबी की इंटरव्यू में अंग्रेजी भाषा इतनी जरूरी नहीं है, लेकिन आपको इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है जिससे इंटरव्यूअर्स पर अच्छा असर पड़ता है।
इंटरव्यू मैं आपसे मौखिक रूप से कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि आमतौर पर आपकी दिनचर्या से संबंधित होते हैं आपको उन सभी प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं।
आपके इंटरव्यू लेने वाले को साक्षरकर्ता कहते हैं या अंग्रेजी में interviewers कहते हैं।
ग्रेट पेपर 56100 सैलरी एवं इसके अलावा अन्य बहुत सारी सुविधाएं एक एसएसबी अधिकारी को मिलती है।
सारांश
एसएसबी इंटरव्यू हिंदी में दे सकते हैं या नहीं या प्रश्न बहुत से लोगों के बीच सांचे का विषय बना रहता है इसलिए आज के इस आर्टिकल मैंने आपको बताया कि एसएसबी इंटरव्यू आप हिंदी में दे सकते हैं।
वैसे तो एसएसबी का इंटरव्यू इंग्लिश में देना ज्यादा अच्छा माना जाता है लेकिन अगर आपको अंग्रेजी भाषा की उतनी समझ नहीं है तो आप हिंदी में भी दे सकते हैं।
इसके अलावा इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि एसएसबी का इंटरव्यू किस भाषा में होता हैं या क्या आप एसएसबी का इंटरव्यू हिंदी भाषा में दे सकते हैं।
और भी बहुत सारी जानकारी मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताई हूं। आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।
धन्यवाद।