बीपीएससी पोस्ट और वेतन | BPSC post aur vetan

बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा हर साल बीपीएससी की वैकेंसी निकाली जाती है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले लोगों के मन में मुख्य रूप से सवाल आता है, की बीपीएससी में कितने पोस्ट हैं और कितना वेतन मिलता है?

इसलिए आज किस आर्टिकल में हम आपको मुख्य रूप से बीपीएससी पोस्ट और वेतन के बारे में बताने वाले है।

हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहे हम आपको बीपीएससी के पोस्ट और सैलरी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

बीपीएससी पोस्ट और वेतन

तो चलिए हम जानते हैं आखिरकार बीपीएससी के अंतर्गत कौन कौन से पोस्ट आती है और बीपीएससी की सैलरी कितनी है।

बीपीएससी पोस्ट और वेतन 

Bpsc की नौकरी में सभी पोस्ट के अनुसार अलग-अलग वेतन होते हैं। तो चलिए हम सभी पोस्ट और उस पोस्ट वेतन को जानते हैं-

बीपीएससी पोस्टवेतन
Sub Divisional Magistrate (SDM)INR 61,500 – INR 72,000/
Anchal PadadhikariINR 43,400 – INR 47,800/
Range Officer (Forest DepartmentINR 43,400 – INR 47,800/
Excise InspectorINR 43,400 – INR 47,800
Block Minority welfare officerINR 43,400 – INR 47,800/-
ASIINR 52,500
Sub InspectorINR 49,800
Inspector rank officersINR 61,400
Assistant Superintendent- JailINR 35,500 – INR 39,900/
Deputy SuperintendentINR 61,500 – INR 72,000/-
Police ConstableINR 26,500
Assistant EngineerINR 64,300
Assistant OperatorsINR 36,000

बीपीएससी की नौकरी में निम्नलिखित पोस्ट पर निम्नलिखित सैलरी मिलती है। बीपीएससी परीक्षा पास करके उम्मीदवार इन सभी पदों पर कार्यरत होते हैं।

अब हम जानते हैं, कि बीपीएससी की नौकरी में इन सभी पदों पर कौन-कौन सी भत्ता आपको मिलते हैं।

बीपीएससी वेतन allowance 

Bpsc की नौकरी में उम्मीदवारों को निम्न भत्ता मिलते हैं।

  • महंगाई भत्ता (डीए)
  • परिवहन भत्ता (टीए)
  • हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए)

हालांकि शुरुआती समय में महंगाई भत्ता नहीं मिलता है लेकिन समय के साथ आपको महंगाई भत्ता भी मिलने लगता है।

बीपीएससी की वेतन संरचना में आपको इन सभी allowance को मिलाकर सैलरी के साथ दिया जाता है।

आपको बीपीएससी की नौकरी में सैलरी सातवें वेतन आयोग की संरचना के आधार पर मिलती है।

बीपीएससी की नौकरी में वेतन के अलावा मिलने वाले फायदे

आपको बीपीएससी की नौकरी में सैलरी के अलावा और भी बहुत सारे फायदे मिलते हैं, उनमें से कुछ प्रमुख के बारे में बात करते हैं।

  • अगर आप बीपीएससी अधिकारी बन जाते हैं तो आपको सुरक्षा के लिए सुरक्षा अधिकारी मिलते हैं। क्योंकि एक बीपीएससी अधिकारी का काम बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम होता है इसलिए उनके लिए एक सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं।
  • एक बीपीएससी अधिकारी को उनके आधिकारिक उद्देश्य के लिए परिवहन के साधन उपलब्ध कराए जाते हैं।
  • बिजली, पानी, फोन और गैस कनेक्शन के उपयोग के लिए बीपीएससी अधिकारी को सब्सिडी दी जाती है।
  • एक बीपीएससी अधिकारी को यात्रा के दौरान सरकारी आवास में रुकने की सुविधा दी जाती है।
  • इन्हें उच्च नौकरी की प्रक्रिया के लिए नियुक्त किया जाता है ताकि उन्हें आसानी से निष्कासित ना किया जाए।
  • इतना ही नहीं एक बीपीएससी अधिकारी को विभिन्न आयोगों में भी नियुक्त किया जाता है, क्योंकि उन्हें जीवन भर पेंशन का भी लाभ दिया जाता है।

बीपीएससी में allowance सैलरी कितना मिलता है?

उम्मीदवार को बीपीएससी में allowance सैलरी ₹5400 मिलती है। हालांकि इस सैलरी में समय के साथ बढ़ोतरी भी होती है लेकिन इसमें थोड़ा समय लगता है।

बीपीएससी की नौकरी के अलावा सभी पदों के उम्मीदवारों को अलाउंस समान ही मिलता है। पदों के अनुसार केवल बेसिक सैलरी में अंतर होता है।

प्रति माह बीपीएससी के वेतन में बेसिक वेतन + डीए (महंगाई भत्ता) + टीए (परिवहन भत्ता) + एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस) आदि शामिल होते  है।

बीपीएससी की नौकरी में प्रमोशन

आपको बीपीएससी की नौकरी में जिस भी पद पर काम मिलता है उस पद में थोड़े समय काम करने के बाद आपको प्रमोशन भी मिलता है।

प्रमोशन मिलने के बाद आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होती है, हमारे द्वारा बताए गए सैलरी के डाटा से आपको पता चल जाएगा कि आप की बढ़ोतरी होकर कितनी सैलरी हो जाती हैं

बीपीएससी की नौकरी में प्रमोशन होने के बाद आप अपने से ऊंचे पद के पोस्ट पर कार्यरत होते हैं तो चलिए अब हम बीपीएससी के अंतर्गत आने वाले कुछ प्रमुख पोस्ट के नाम जानते हैं।

जिन सभी पदों पर आपको प्रमोशन होने के बाद काम करने को मिलता है।

  • सहायक कर आयुक्त
  • नगर कार्यपालक पदाधिकारी
  • प्रखंड पंचायत पदाधिकारी
  • जिला लेखापरीक्षा अधिकारी
  • सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा
  • बिहार शिक्षा सेवा
  • आपूर्ति निरीक्षक
  • ग्रामीण विकास अधिकारी
  • राजस्व अधिकारी
  • चुनाव अधिकारी
  • बिहार प्रशासनिक सेवा

FAQ

बीपीएससी में कौन सा पोस्ट आता है?

डिप्टी कलेक्टर डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, जिला कमांडेंट, बिहार शिक्षा सेवा, सहायक आयुक्त, निर्वाचन अधिकारी, योजना अधिकारी और कनिष्ठ रजिस्ट्रार आदि जैसे कई तरह के पोस्ट बीपीएससी की नौकरी में आते हैं।

क्या बीपीएससी अधिकारियों को पेंशन मिलती है?

हां, बीपीएससी अधिकारियों को पेंशन मिलती है, इन अधिकारियों को आजीवन पेंशन मिलती है।

बीपीएससी में कितने पोस्ट होते हो?

बिहार लोक सेवा आयोग के तहत आपको 281 पोस्ट पर नियुक्ति दी जाती है। यानी बीपीएससी में कुल 281 पोस्ट होते हैं।

बीपीएससी का काम क्या होता है?

हर साल बिहार राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए परीक्षा आयोजित कराना बीपीएससी का काम होता है। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को बीपीएससी राज्य के अंतर्गत विभिन्न विभिन्न पदों पर नियुक्तियां प्रदान करती है।

बीपीएससी के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, इतिहास और भूगोल जैसे वैकल्पिक विषय बीपीएससी के लिए बहुत अच्छा सब्जेक्ट साबित होते हैं।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से बीपीएससी पोस्ट और वेतन के बारे में बताया है, या बीपीएससी की पोस्ट कितनी है और उसमें कितनी सैलरी मिलती है? इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया है।

मैंने आपको बताया कि बीपीएससी की हर पोस्ट पर आप को कितनी सैलरी मिलती है? बीपीएससी की नौकरी में आपको कितने अलायंस मिलते हैं?

इन सबके अलावा आपको कितने रुपए अलाउंस के रूप में मिलते हैं और आपको भी बीपीएससी की नौकरी करके कौन-कौन से फायदे मिलते हैं।

बीपीएससी की नौकरी में प्रमोशन होने के बाद आप कौन कौन से पद पर काम कर सकते आदि जैसे कई प्रकार के प्रश्नों के उत्तर इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है।

आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछा हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *