बीएपीएससी के लिए क्या योग्यता चाहिए? | BPSC ke liye kya yogyata chahiye

बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा हर साल बीपीएससी की परीक्षा आयोजित की जाती है, बहुत सारे छात्र बीपीएससी की परीक्षा हर साल देते हैं।

बीपीएससी की परीक्षा देने वाले या बीपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के मन में सवाल होते हैं कि बीपीएससी के लिए क्या योग्यता चाहिए?

आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर बीपीएससी के लिए योग्यता के बारे में ही बात करने वाले हैं।

जैसे बीपीएससी की नौकरी करने के लिए आपके पास कौन-कौन सी योग्यताओं का होना आवश्यक होता है? या बीपीएससी की परीक्षा देने के लिए आपके पास कौन-कौन सी योग्यता मांगी जाती है?

बीएपीएससी के लिए क्या योग्यता चाहिए?

सभी प्रकार की जानकारी के बारे में हमने इस आर्टिकल में आपको बताने जा रही हु, इसलिए हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहे, तो चलिए अब हम जानते हैं।

BPSC के लिए क्या योग्यता चाहिए?

बीपीएससी की परीक्षा देने के लिए ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक होता है, तभी आप बीपीएससी के लिए योग्य माने जाते हैं।

Bpsc की परीक्षा देने के लिए केवल आपको शिक्षण संबंधित योग्यताएं नहीं ही नहीं पूरे करने होते हैं, बल्कि इसके अलावा भी अन्य बहुत सारी योग्यताएं होती है।

तो चलिए अब हम उन सभी योग्यताओं के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

  • Nationality
  • Age Limit
  • Educational Qualification
  • Physical Fitness

Educational qualification 

अगर अभी बीपीएससी की परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करनी होगी, उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा।

इतना ही नहीं अगर उम्मीदवार ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष पढ़ाई कर रहा है, तो भी वह बीपीएससी की परीक्षा देने में सक्षम है।

अगर उम्मीदवार ग्रेजुएट के अलावा ग्रेजुएशन के जैसी कोई समकक्ष डिग्री की पढ़ाई कर रहा है, तो भी वह बीपीएससी की परीक्षा दे सकता है।

Age Limit

केवल शैक्षणिक योग्यता ही बीपीएससी की परीक्षा देने के लिए नहीं मांगी जाती है। बीपीएससी की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों के लिए उनकी उम्र सीमा भी निर्धारित की जाती है।

यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होती है। हालाकी अधिकतम आयु सभी कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग होती है।

Category Bpsc upper age limit 
General Category – Male37 years
General Category – Female40 years
BC/OBC (Male, Female40 years
SC/ST (Male, Female)   42 years

यह तो हुई, बीपीएससी की परीक्षा देने के लिए अधिकतम उम्र कितनी होनी चाहिए। लेकिन क्या आपको पता है कि बीपीएससी की परीक्षा में पदों के अनुसार भी उम्र सीमा निर्धारित रहती है।

बीपीएससी की नौकरी में कुछ ऐसे पद होते है,जिसके लिए न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित की हुई रहती है।

तो चलिए अब हम उन सभी पदों के बारे में बात करते हैं।

Post/Service NameMinimum Age
Deputy Superintendent of Police20 years
District Commander20 years
Prison & Correctional Services Inspector22 years
State Tax Assistant Commissioner, Commerce (Tax Department Under Election Officer)22 years
Department Under Election Officer (Election Department Planning Officer)22 years
Planning Officer/District Planning Officer (Gazetted), Labour Resources Department22 years
Officer, Sugarcane Industries Department22 years
Probation Officer21 years
Rural Development Officer21 years
Labour Enforcement Officer21 years
Block SC/ST Welfare Officer21 years
Supply Inspector21 years
State Transport Officer21 years
Officer, Urban Development & Housing Department21 years

बीपीएससी में उम्र सीमा से जुड़े कुछ निर्देश

  • जब तक उम्मीदवार उम्र सीमा मानदंड को पूरा नहीं कर लेता है तब तक वह जितनी बार चाहें उतनी बार  बीपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं।
  • सरकारी कर्मचारी जो अभी कार्यकाल में है उन्हें 5 साल की उम्र सीमा में छूट मिलती है।
  • भूतपूर्व सैनिक जिनकी आयु 53 वर्ष काम है उन्हें 3 साल की छूट मिलने का प्रावधान है।

Physical Fitness

इन सभी योग्यताओं के अलावा बीपीएससी की परीक्षा देने के लिए कुछ शारीरिक योग्यता भी मांगी चाहती है।

तो चलिए हम कुछ शारीरिक मापदंड के बारे में बात कर लेते है।

Height

  • सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 5 फुट 5 इंच होनी चाहिए।
  • महिला उम्मीदवारों की हाइट 5 फुट 2 इंच होनी चाहिए।
  • एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की हाइट 5 फुट 3 इंच होनी चाहिए।
  • ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 5 फुट 5 इंच होनी चाहिए।
  • महिला उम्मीदवारों की हाइट सभी कैटेगरी में समान है।

Chest

  • सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवार का छाती माप 32 इंच होना चाहिए।
  • एससी/एसटी वर्ग के पुरुष उम्मीदवार छाती माप 31 इंच होना चाहिए।

बीपीएससी की परीक्षा देने के लिए आप से निम्न प्रकार की योग्यताएं मांगी जाती है लेकिन आपको पता है, कि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार आयु और हाईट आदि में मिली छूट का फायदा किस प्रकार उठा सकते हैं।

तो चलिए हम जानते आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार आरक्षण का फायदा किस प्रकार ले सकते हैं।

  • उम्मीदवार के पास बिहार राज्य का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक किसी भी जाति से संबंधित हो उस जाति का जाति प्रमाण पत्र उम्मीदवार के पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार अगर अत्यंत पिछड़ा वर्ग से संबंध रखता है या आर्थिक रुप से कमजोर है तो उसके पास ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से बताया कि बीपीएससी के लिए क्या योग्यता चाहिए? या बीपीएससी की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों के पास कौन-कौन सी योग्यता का होना आवश्यक है।

मैंने को बताया कि बीपीएससी की परीक्षा देने के लिए आप से कौन-कौन सी योग्यताएं मांगी जाती है।

इतना ही नहीं मैंने आपको शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक योग्यता, उम्र सीमा आदि सभी प्रकार की योग्यताओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है।

इसके अलावा मैंने आपको यह भी पता है कि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार आरक्षण का लाभ किस प्रकार ले सकते है, उसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट उनके पास होने चाहिए।

आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछें हमारे आर्टिकल में अब तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *