कोई भी परीक्षा हो चाहे बीपीएससी या अन्य किसी भी प्रकार की competitive परीक्षा, उसमें पास होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं कि उस परीक्षा के लिए कौन कौन से बुक आपको पढ़ने होते हैं, यह अवश्य आपको पता होना चाहिए।
बहुत सारे विद्यार्थियों को सही books की जानकारी नहीं होती है,जिस कारण वह कोई भी किताब लेकर किसी भी एग्जाम की तैयारी करने लगते हैं, लेकिन ऐसा करना सही नहीं होता है।
आज के इस आर्टिकल में मुख्य रूप से मैंने बीपीएससी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल में कुछ अच्छी अच्छी किताबों के नामों को बताने जा रही हूं, इन किताबों को पढ़कर आप इस परीक्षा में जरूर सफल होगे।
अब हम उन सभी किताबों के नामों के बारे में जानते हैं,आखिरकार वह कौन कौन सी books होती है जिन्हें पढ़कर हम बीपीएससी एग्जाम पास कर सकते हैं।
BPSC Books List in Hindi
बीपीएससी की परीक्षा को पास करना कोई आसान काम नहीं है, इस परीक्षा को पास करने के लिए विद्यार्थियों को सही strategy बनाकर पढ़ाई करने की आवश्यकता होती है।
इस परीक्षा को पास करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है, कि आपके पास कुछ अच्छी महत्वपूर्ण books होनी चाहिए।जिसे आप अच्छे से पढ़कर परीक्षा दे सके।
अन्य सिविल सेवा की परीक्षा की तरह ही बीपीएससी की परीक्षा में भी एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ने की आवश्यकता होती है।
जिस तरह हम यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए कक्षा 6th से 12th तक की सभी एनसीआरटी की पुस्तकें पढ़ते हैं।
ठीक उसी प्रकार बीपीएससी के परीक्षा के लिए भी हमें 6th से 12th कक्षा तक की सभी एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ना होता है।
इस परीक्षा में सबसे पहले एनसीईआरटी का किताबों को पढ़ना बहुत आवश्यक होता है। लेकिन सिर्फ एनसीईआरटी की पुस्तकें ही पढ़नी आवश्यक नहीं होती।
इसके अलावा और भी बहुत तरह की standard books जो बीपीएससी परीक्षा के लिए आती है, उन्हें भी पढ़ना होता है।
इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोई भी स्टैंडर्ड किताबें खरीदते समय यह देख ले कि उसमें बीपीएससी परीक्षा से संबन्धित सिलेब्स है,कि नहीं।
यह परीक्षा तीन चरणों में होती है,पहला preliminary Exam,दूसरा mains,तीसरा चरण interview.
इस परीक्षा की preliminary परीक्षा में एक paper होता है,जो 150अंक का होता है,mains exam मैं 4 paper होते है।
अब हम जानते हैं,बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा के लिए हमें किन किन किताबों को पढ़ना होता है।
बीपीएससी prelims परीक्षा book list
बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में आपसे सामान्य अध्ययन, इतिहास, भूगोल, राज्य व्यवस्था,आर्थिक व्यवस्था, समसामयिक व्यवस्था आदि से प्रश्न आते हैं।
इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।
- बिहार एक परिचय – इम्तियाज अहमद
- नवीन अंकगणित – आर एस अग्रवाल
- समसामयिक वार्षिकी – प्रतियोगिता दर्पण
- सामान्य ज्ञान – लुसेंट
- आधुनिक भारत का इतिहास – विपिन चंद्र
- भारतीय अर्थव्यवस्था – रमेश सिंह
- सामान्य विज्ञान – लुसेंट
- भारत की राजव्यवस्था – एम लक्ष्मीकांत
- भूगोल एक समग्र अध्ययन – महेश कुमार वर्णवाल
- बिहार सामान्य ज्ञान – क्रॉउन पब्लिकेशन
बीपीएससी mains exam book list
इस परीक्षा में 4 पेपर होते हैं। यह एक लिखित परीक्षा होती है, जिसमें आपको चारों पेपर में लिखित उत्तर देने होते है।
- समान्य हिंदी
- सामान्य अध्ययन पत्र 1
- सामान्य अध्ययन पत्र 2
- Optional paper
अब हम इन सभी papers के किताबों के बारे में जानते हैं कि कौन सी किताब पढ़कर आप बीपीएससी परीक्षा क्वालीफाई कर सकते हैं।
1.सामान्य हिंदी
व्यवहारिक सामान्य हिंदी -डॉ राघव प्रकाश और डॉ सविता पयावाल।
2. सामान्य अध्ययन पत्र 1
- भारत का प्राचीन इतिहास- ram sharan Sharma
- मध्यकालीन भारत- Satish Chandra
- आधुनिक भारत का इतिहास- Bipin Chandra
- गांधी,नेहरू एवं टैगोर- spectrum
- स्वतंत्रता संघर्ष-Bipin Chandra
- सांख्यिकी विशेषण-spectrum
3. सामान्य अध्ययन पत्र 2
- भारत की राजव्यवस्था-M.laxmikant
- भारत का भूगोल-Majid Hussain
- भारतीय अर्थव्यवस्था-Ramesh Singh
- भौतिक और मानव भूगोल-oxford
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी-Ravi P agrahari
4. Optional paper
Mains exam मैं optional पेपर भी होता है, इस मैं विभिन्न subject के साहित्य सहित कुल 34 subject और होते हैं। आपको किसी एक विषय को चुनना होता है।
तो चलिए अब हम कुछ optional किताबों के बारे में जानते हैं। जो सामान्य तौर पर बहुत सारे लोग ऑप्शन पेपर के रूप में चुनते हैं।
History optional book
Paper 1
- प्राचीन भारत-old NCERT
- भारत का प्राचीन इतिहास-ram sharan Sharma
- प्राचीन इतिहास-Akhil murti
- मध्यकालीन भारत एक सर्वेक्षण-Imtiaz Ahmed
Paper 2
- आधुनिक भारत का इतिहास एक नवीनतम मूल्यांकन- B.L grover
- आधुनिक भारत का इतिहास- spectrum
- विश्व इतिहास का सर्वेक्षण-dinanath Verma
- विश्व इतिहास-Akhil murti
Geography optional book
Paper 1
- भौतिक भूगोल भू-आकृति विज्ञान और समुद्र विज्ञान के लिए – Majid Hussain/ Savindra Singh.
- आधुनिक भौतिक भूगोल– Strahler and Strahler (Optional)
- प्रमाण पत्र भौतिक और मानव भूगोल – Goh Cheng Leong
- भौतिक भूगोल का शब्दकोश – Penguin
- भौगोलिक सोच का विकास- Majid Hussain
- आर्थिक और सरल भूगोल-rupa publication
Paper 2
- भारत- एक व्यापक भूगोल – Khullar
- भारत में क्षेत्रीय योजना – Mahesh Chand
- इंडिया ईयर बुक – Publication Division
- योजना और कुरुक्षेत्र पत्रिकाएं
क्या बीपीएससी परीक्षा crack करने के लिए किताबों को ही पढ़ना काफी हैं?
नही, बीपीएससी परीक्षा पास करने के लिए सिर्फ किताब का ही ज्ञान जरूरी नहीं होता है, अभ्यर्थियो में तार्किक रूप से समझाने और समझने की योग्यता भी होनी चाहिए।
बीपीएससी परीक्षा पास करके students कई उच्च पदों का कार्यभार संभालते हैं। इसलिए उनके पास किताबी ज्ञान के साथ साथ उन्हे तार्किक रूप से समझाने सोचने की भी योग्यता होनी जरूरी है।
बीपीएससी क्रैक करने के लिए किताबें भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, लेकिन सिर्फ़ किताबों के ज्ञान से ही आपका चयन बीपीएससी में नही होगा।
इसके लिए आप किताबो के ज्ञान के साथ साथ समाज में हो रही घटनाओं से अवगत होना और अपने जीवन में व्यव्हार भी अच्छा रखना बहुत जरूरी है।
Conclusion
इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बीपीएससी बुक लिस्ट हिंदी में बताई हूं,इसके अलावा मेने बीपीएससी परीक्षा के सभी पुस्तक के बारे में विस्तार से आपको बताया है।
आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। धन्यवाद।