Pcs की तैयारी के लिए book(Book’s for PCS preparation )

पीसीएस की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत सारी लेखकों द्वारा लिखित पुस्तक बाजार में मिलती हैं।

लेकिन उन सभी पुस्तकों में यह चयन करना अत्यंत मुश्किल हो जाता है,कि कौन सी किताब सही किताब है?

जिसे पढ़कर विद्यार्थी पीसीएस परीक्षा पास करके एक अच्छे ऑफिसर के पद पर कार्यरत हो सकता है।

इसलिए अधिकतर विद्यार्थियों का यही प्रश्न रहता है,कि पीसीएस की तैयारी के लिए वह कौन सी पुस्तक का चयन करें,तो चलिए हम जानते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से यही जानेंगे कि,आखिरकार पीसीएस की तैयारी के लिए आप किस पुस्तक को पढ़े या आप किस पुस्तक को पढ़कर पीसीएस की तैयारी कर सकते हैं?

पीसीएस परीक्षा की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण पुस्तक

     विषय                  लेखक

1.कला एवं संस्कृति  –  नितिन सिंघानिया

2.पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी   –  राजगोपालन

3.भारत का राष्ट्रीय आंदोलन – बिपिन चंद्र

4.भारत का प्राचीन, मध्यकालीन तथा आधुनिक इतिहास      – एस.के.पांडे

5.सामान्य विज्ञान    –    लूसेंट विशेष

6.विश्व का इतिहास  –  दीनानाथ वर्मा   / TMH प्रकाशन

7.भारतीय राजव्यवस्था  – एम. लक्ष्मीकांत

 इन सभी पुस्तकों के अलावा ऑक्सफोर्ड एटलस, इग्नू के नोट्स, योजना तथा कुरुक्षेत्र का अध्ययन करना भी बहुत लाभदायक रहता है।

पीसीएस परीक्षा की तैयारी

विशेषज्ञों के अनुसार,अगर पीसीएस की परीक्षा की तैयारी के लिए रणनीति बनाकर पढ़ाई की जाए,तो अभ्यार्थी जरूर सफल होते हैं।

पीसीएस या किसी भी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सही पुस्तक का चयन करना अत्यंत आवश्यक हो जाता है,अगर आप सही पुस्तक से पढ़ेंगे,तो आप जल्द से जल्द किसी भी परीक्षा को अच्छे अंको से उत्तीर्ण कर सकेंगे।

अच्छी पुस्तकों के बारे में,तो मैंने आपको पहले ही बता दिया है,अब हम जानते हैं, आप किस प्रकार उन पुस्तकों से PCS परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

पीसीएस की परीक्षा एक राज्य केंद्रित परीक्षा होती है, जो भी अभ्यार्थी जिस भी राज्य से इस परीक्षा को देना चाहते हैं,उन्हें अपने राज्य की ऐतिहासिक,राजनीतिक, और राज्य की अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक संरचना के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

चलिए हम जानते हैं,आप इस परीक्षा की तैयारी किस प्रकार कर सकते हैं?

भूगोल और इतिहास की जानकारी

पीसीएस की परीक्षा में अभ्यर्थी,जिस राज्य से भी परीक्षा को देना चाहते हैं,विद्यार्थियों को उस राज्य की ऐतिहासिक एवं भौगोलिक दशा के बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त होना आवश्यक होता है।

हालांकि अभी हाल में हुए कुछ परीक्षा के पैटर्न के बदलाव के कारण परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों में कुछ बदलाव आएगा, लेकिन आप राज्य के ऐतिहासिक भौगोलिक एवं आर्थिक स्थिति के बारे में संपूर्ण जानकारी अवश्य रखें।

Newspaper पढ़े

इस परीक्षा में सफल होने के लिए रोज सुबह अवश्य अखबार पढ़े और साथ ही साथ संपादकीय पेज जरूर पढ़ें,इससे आपके सोचने की क्षमता बढ़ती है और यह आपके परीक्षा के दौरान आपके लिए काफी सहायक होती है।

समान्य ज्ञान पर विशेष रूप से ध्यान दे

पीसीएस की परीक्षा भी यूपीएससी परीक्षा के जैसे ही एक परीक्षा है,जिससे विद्यार्थी एक ऑफिसर के तौर पर कार्यरत होते हैं।

इस परीक्षा में विशेष रुप से विद्यार्थियों को सामान्य अध्ययन पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है,इस परीक्षा को देने वाले विद्यार्थियों को देश-विदेश के बारे में सभी प्रकार की जानकारियों का होना अत्यंत आवश्यक हो जाता है।

इस परीक्षा में करंट अफेयर्स की काफी भूमिका होती है,इसलिए विद्यार्थियों को अपने prelims का सिलेबस शार्ट करके करंट अफेयर्स पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

Previous year question paper

इस परीक्षा को देने से पहले पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को अवश्य हल करें,परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को विशेष रूप से पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र का विश्लेषण करना अनिवार्य होता है।

Ncert पढ़े

इस परीक्षा की तैयारी हेतु,सर्वप्रथम एनसीईआरटी की पुस्तकों को अवश्य पढ़ें। 

पीसीएस की तैयारी के लिए आपको एनसीईआरटी की पुस्तक का अवश्य करना चाहिए,क्योंकि इससे आपको प्रामाणिक जानकारी के साथ-साथ आप आसानी से पीसीएस परीक्षा के नोट्स बना सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल के द्वारा हमने जाना कि,वह कौन सी पुस्तक है?जिसे पढ़कर विद्यार्थी पीसीएस की परीक्षा की तैयारी करता है।

इसके अलावा मैंने आपको यह भी बताया कि आप पीसीएस की परीक्षा की तैयारी किस प्रकार कर सकते हैं,आशा करती हु, मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *