बी-फार्मा (B-Pharma) करने के फायदे? | Benifit Of B-Pharma In Hindi

आज हम जानेंगे b pharma karne ke fayde, b pharma ke fayde, बी फार्मा के बाद कौन कौन सा अवसर प्राप्त होते हैं?, बी फार्मा करने के क्या-क्या फायदे हैं?

आज इस आर्टिकल में मैं आपको b pharma karne ke fayde के बारे में संपूर्ण जानकारी दूंगा।

जो भी युवा बी फार्मा करना चाहते हैं उनके मन में यह प्रश्न जरूर होता है कि बी फार्मा करने के बाद उन्हें कौन-कौन सा अवसर प्राप्त होते हैं, b pharma karne ke fayde क्या है? (benefits of B Pharma in Hindi) आज इस आर्टिकल में आपको इन सारे सवालों का जवाब बहुत ही विस्तार में मिलेगी।

आज के इस पोस्ट में हम बी फार्मा के संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को जाने कि जैसे कि

  1. B Pharma kaise kare
  2. Eligibility for B Pharma
  3. Best college for B Pharma

यह सारी जानकारी बी फार्मा करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर आप बी फार्मा के फायदे के बारे में जानना चाहते हैं और बी फार्मा कैसे करें इसके बारे में जानना चाहते तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से  पढ़िएगा।

बी फार्मा करने के क्या-क्या फायदे हैं? (B Pharma karne ke fayde)

b pharma karne ke fayde

हमारा देश दवाइयों के उत्पादन में सबसे आगे हैं। विश्व के अधिकतर pharmaceutical companies हमारे देश पर निर्भर है हमारे देश में आज दवाइयों के उत्पादन में बहुत तेजी आई है जिस कारण से इस क्षेत्र में युवाओं को बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होते हैं।

आज विश्व के अधिकतर देश दवाइयों के निर्यात के लिए हमारे देश पर निर्भर है।

इसलिए आज बी फार्मा की पढ़ाई करने वाले युवाओं का हमारे देश में बहुत ज्यादा फायदा हो सकता क्योंकि दवाइयों का क्षेत्र हमेशा बढ़ता है और जिस तेजी से यह क्षेत्र हमारे देश में बढ़ रहा है इसमें युवाओं की मांग भी उतनी तेजी से बढ़ रही है।इसीलिए क्षेत्र में युवाओं को बहुत अच्छा अवसर प्राप्त हुआ है।

B Pharma एक अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स है जिसके कारण इस कोर्स को करने के बाद आप और भी कई सारे क्षेत्र में जा सकते हैं। आप सरकारी और प्राइवेट दोनों विभागों में काम कर सकते हैं क्योंकि आजकल किसी भी नौकरी में आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री होती है।

बी फार्मा एक प्रोफेशनल कोर्स है इसमें आपको दवाइयों की पढ़ाई कराई जाती है जिस कारण से आप बी फार्मा करने के बाद बहुत से रिसर्च फील्ड में जा सकते हैं।

बी फार्मा करने के बाद आपको सरकार की तरफ से खुद की मेडिकल खोलने का लाइसेंस भी मिल जाता है जिसमें आप दवाइयों की बिक्री कर सकते हैं यानी बी फार्मा करने के बाद आप खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी सरकारी तथा प्राइवेट अस्पताल में chemist  के तौर पर काम कर सकते हैं अस्पताल में बी फार्मा करने वाले छात्रों की बहुत ज्यादा मांग है।

इस कोर्स को करने के बाद आपको हमारे देश के बहुत सारे सरकारी अस्पताल मेडिसिन कंपनी रिसर्च सेक्टर में बहुत आसानी से नौकरी के अवसर प्राप्त होते हैं।

आपने ऊपर पढ़ा कि हमारे देश में दवाइयों का चित्र बहुत तेजी से बढ़ रहा है हमारा देश दवाइयों के मामले में आत्मनिर्भर है और साथ ही साथ पूरे विश्व की दवाइयों की मांग पूरी करें ना हमारे देश की फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री की बहुत बड़ी भूमिका है इसीलिए आज हमारे देश में बहुत सारे फार्मास्यूटिकल कंपनीज है जहां पर आपको बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होते हैं अब मैं आपको हमारे देश के  top pharmaceutical company की लिस्ट दूंगा।

  • Sun pharmaceutical industries Private Limited
  • divi’s Laboratories Limited
  • Cipla limited 
  • Mankind Pharma
  • Torrent Pharmaceutical Limited
  • Biocon Limited
  • Abbot India Limited
  • Lupin limited 
  • Glenmark pharma limited 
  • Dr Reddy’s Laboratories
  • Cidla  Healthcare Limited
  • Piramal Enterprises Limited
  • Wockhardt limited 

यह सारी हमारे देश की सबसे बड़ी दवाई कंपनियों में से एक है इनके अलावा और भी बहुत सारी कंपनियां हैं पर यह हमारे देश की सबसे बड़ी कंपनियां हैं।  इन कंपनियों में बी फार्मा करने के बाद आपको बहुत आसानी से नौकरी का अवसर प्राप्त होते हैं।

बी फार्मा  से पढ़ाई करने के बाद आपको भविष्य में ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि भविष्य में यह चित्र और तेजी से बढ़ेगा और जितनी तेजी से यह चित्र पड़ेगा उसमें लोगों की जरूरत उतनी ज्यादा होगी।आपको इतने अच्छे अवसर प्राप्त होंगे इसलिए बी फार्मा करने के बाद आपको बहुत सारे फायदे होते हैं।

Eligibility for B Pharma

बी फार्मा करने के लिए आपको class 10th  के बाद biology,chemistry,physics कक्षा 11वीं और 12वीं में लेना होता है।

 कक्षा 12वीं की परीक्षा में आपको कम से कम 50% अंक लाने होते हैं तभी जाकर आपको बी फार्मा में दाखिला मिलता है।

B pharma kaise kare

जो युवा फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में जाना चाहते हैं उनको बी फार्मा करना होता है जो भी छात्र इसको उसको करना चाहता हूं के मन में यह प्रश्न जरूर होता है कि बी फार्मा कैसे करें अब मैं आपको इसकी जानकारी पूरी विस्तार से दूंगा।

बी फार्मा करने के लिए आपको सबसे पहले 11वीं 12वीं में बायोलॉजी विषय से पढ़ाई करनी होती है।

B Pharma में दाखिल आपको दो तरीके से मिलता है पहला 12वीं काम के आधार पर दूसरा बी फार्मा के प्रवेश परीक्षा द्वारा मिलता है।

बहुत सारी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में इस कोष में दाखिल आपको 12वीं के अंकों के आधार पर मिलता है इसीलिए आपको अपने 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने होते तभी जाकर आपको अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलता है।

इस कोर्स में दाखिला प्रवेश परीक्षा के द्वारा भी ले सकते हैं प्रवेश परीक्षा द्वारा दाखिला लेने से आपको इस कोर्स में छात्रवृत्ति भी प्राप्त होती है इसीलिए जो भी छात्र इसको उसको करना चाहते हैं वह प्रवेश परीक्षा के द्वारा ही एडमिशन लें इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा।

अब मैं आपको हमारे देश के top entrance exam लिस्ट दूंगा जिसके द्वारा आप बी फार्मा कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

  • BITSAT
  • WBJEE
  • TSE MACET
  • MHT CET
  • UPSEE
  • GCET
  • KCET
  • OJEE
  • KEAM

इन प्रवेश परीक्षा की तैयारी अपने 12वीं कक्षा से शुरू कर दें क्योंकि इन प्रवेश परीक्षा में सारे प्रश्न 12 वीं कक्षा के विषय से पूछे जाते है। 

Top B pharma college in india

जैसे जैसे हमारे देश में फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री बढ़ रही है हमारे देश में बी फार्मा कोर्स को कराने वाले कॉलेज की संख्या भी बढ़ रही है आज हमारे देश में बहुत सारे प्राइवेट और सरकारी संस्थाएं हैं जहां से आप बी फार्मा कोर्स को कर सकते हैं।

अब मैं आपको हमारे देश की best B Pharma college in india की list दूंगा।

  • University Institute of Pharmaceutical science
  • Institute of Chemical Technology Mumbai
  • Manipal college of Pharmaceutical science
  • Lovely Professional University
  • Bombay college of pharmacy 
  • Chandigarh University
  • JSS College of Pharmacy
  • Indian Institute of Technology BHU
  • NIMS university 
  • बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मेसरा

Conclusion 

आज इस आर्टिकल में हमने B Pharma karne ke fayde के बारे में जानना है। इस आर्टिकल में मैंने आपको बी फार्मा करने के बाद क्या-क्या अवसर प्राप्त हो तो उन सब की जानकारी दी है।

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको बी फार्मा के संबंधित सारी जानकारियां मिल गई होगी अगर फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

आपको हमारा आर्टिकल पसंद है तो हमारे आर्टिकल को शेयर जरुर करें और हमारा आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहता था हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

 धन्यवाद

1 thought on “बी-फार्मा (B-Pharma) करने के फायदे? | Benifit Of B-Pharma In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *