बहुत सारे उम्मीदवार ऐसे होते हैं,जो बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद भी उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं इसके लिए वह बीकॉम को कोर्स करने के बाद कोई कोर्स करना चाहते हैं।
लेकिन उन्हें बीकॉम का कोर्स करने के बाद इसके बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं होने के कारण वह सही कोर्स का चयन नहीं कर पाते हैं तो चलिए जानते हैं बीकॉम के बाद कोर्स कौन-कौन से हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं,कि बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स कौन से हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि बीकॉम के बाद आप कौन कौन से कोर्स को कर सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं।
बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स (B.Com ke baad best course)
जो भी उम्मीदवार बीकॉम का कोर्स कर चुके हैं,वह कोई Short term course, diploma course या फिर किसी degree कोर्स को करके आसानी से अपना करियर बना सकते हैं।
3 महीने से लेकर 2 साल तक के किसी भी डिप्लोमा या फिर शॉर्ट टर्म कोर्स को करके आप एक अच्छी खासी knowledge बीकॉम का कोर्स करने के बाद पा सकते हैं।
वहीं अगर आप बीकॉम का कोर्स करने के बाद किसी डिग्री कोर्स को करना चाहते है,तो आपको दो से 5 साल लग जाते हैं।लेकीन इस कोर्स को करने के बाद आप एक बड़े पद पर नौकरी प्राप्त कर पाएंगे।
अब हम इन सभी कोर्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं कि कौन-कौन से कोर्स आपको बीकॉम के कोर्स कर बात करनी चाहिए। जो बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स साबित होते हैं।
B.Com के बाद Best Short term certificate courses
बीकॉम का कोर्स करने के बाद 6 महीने की अवधि में शॉर्ट टर्म कोर्स करने वाले कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सेज के नाम के बारे में हम जानते हैं।
- Certificate in Public Relations
- Certificate in Stock Market
- Certificate in Library and Information Sciences
- Certificate in Disaster Management
- Certificate in Rural Development
- Certificate in Accounting
- Certificate in Banking
- Certificate in Digital Marketing
- Certificate in E-commerce
- PG Certificate in Banking & Financial Services
बीकॉम के बाद बेस्ट oriented कोर्स
अब हम बीकॉम के बाद करने वाले कुछ ऐसे कोर्सेज के नाम के बारे में जानते हैं,जिन्हें करके आप जल्द से जल्द एक अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
तो चलिए अब हम जानते हैं,बीकॉम के बाद बेस्ट ओरिएंटेड कोर्स कौन-कौन से हैं।
- Master of Business Administration (MBA)
- Masters of Commerce (M.Com)
- Chartered Accountant (CA)
- Company Secretary (CS)
- Chartered Financial Analyst (CFA)
- Business Accounting and Taxation (BAT)
- Certified Management Accountant (CMA)
- Actuarial Science
- Bachelor of Education (B.Ed)
- Certificate in Investment Banking (CIB)
- Certified Public Accounting (CPA)
- Certified Financial Planner (CFP)
- Association of Chartered Certified Accountants (ACCA)
अब हम इन सभी कोर्सेज के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।तो चलिए अब हम जानते हैं।
1.Master of Business Administration (MBA)
बीकॉम का कोर्स करने के बाद विद्यार्थी मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स कर सकते हैं,यह कोर्स एक ग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है।
जो आपको बिजनेस और इन्वेस्टमेंट से जुड़े क्षेत्रों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराता है,एमबीए का कोर्स विद्यार्थियों को बिजनेस से जुड़े जानकारी बताने के लिए होता है।
आमतौर पर कहा जाए तो बीकॉम का कोर्स करने के बाद अधिकतर विद्यार्थी एमबीए का कोर्स करके अपना करियर बनाते हैं।
एमबीए का कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों को बहुत सारे नौकरी के अवसर प्राप्त होते हैं।
2.Masters of Commerce (M.Com)
M.com के course को अधिकतर विद्यार्थी बीकॉम के बाद करना पसन्द करते हैं।यह कोर्स भी काफी लोकप्रिय कोर्स है।
इस कोर्स को विद्यार्थी बीकॉम के कोर्स के बाद ही कर सकते हैं,यह कोर्स 2 साल का ग्रैजुएट डिग्री कोर्स है।
इस कोर्स को करने के बाद आप किसी कमर्शियल कंपनी में आसानी से जॉब कर सकते हैं,इसके अलावा आप चाहे तो किसी bank में भी नौकरी कर सकते हैं।
बीकॉम के बाद एमकॉम का कोर्स करने के और भी अन्य बहुत सारे फायदे होते हैं,आपको बहुत तरह के जॉब अपॉर्चुनिटी इस कोर्स को करने से मिलती है।
3.Chartered Accountant (CA)
बीकॉम के कोर्स को करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स सबसे अधिक मांग वाला कोर्स है और यह सबसे कठिन कोर्स भी होता है।
अकाउंटेंट का कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत सारे करियर विकल्प आ जाते हैं जैसे आप किसी बैंक में अकाउंट मैनेजर बन सकते हैं,इसके अलावा भी आपके पास बहुत सारे जॉब अपॉर्चुनिटी उपलब्ध रहते हैं।
इस कोर्स को करने के बाद आपको भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नौकरी के अवसर मिलते हैं।
4.Company Secretary (CS)
बीकॉम का कोर्स करने के बाद आप कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स करके भी अपना एक अच्छा करियर बना सकते हैं यह कोर्स 3 साल का कोर्स होता है।
इस कोर्स में आपको आम तौर पर कंपनी और कंपनी से जुड़ी जानकारियां बताई जाती है जैसे कानूनी तौर पर आप कंपनी को किस तरह संभाल सकते हैं यह सभी आपको इस कोर्स के अंतर्गत समझाया जाता है।
इस कोर्स को करने से उम्मीदवारों को किसी भी private कंपनी में सेक्रेटरी बनने का मौका मिलता है।
5.Chartered Financial Analyst (CFA)
बीकॉम का कोर्स करने के बाद विद्यार्थी चार्टर्ड एनालिस्ट भी बन सकते हैं चैटिंग एनालिस्ट बनने के लिए आपको इस कोर्स में investment tools, valuing assets, portfolio management, and wealth planning आदि के बारे में जानकारियां बताई जाती है।
इसके अलावा आप इस कोर्स को करने के बाद किसी अच्छी कंपनी में एक चार्टर्ड एनलिस्ट के रूप में नौकरी भी कर सकते हैं।
6.Business Accounting and Taxation (BAT)
यह course 6 महीने का एक सर्टिफाइड अकाउंट प्रोग्राम है। इस कोर्स को करने के बाद आपको अकाउंटेंट के रूप में किसी भी अच्छी कंपनी में नौकरी मिल जाती है।
इस कोर्स को करने के बाद आपके पास बहुत सारे करियर के ऑप्शन उपलब्ध हो जाते हैं।
7.Certified Management Accountant (CMA)
इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार एक मैनेजमेंट अकाउंटेंट के तौर पर काम कर सकते हैं। इस कोर्स को post graduate और graduate दोनो उम्मीदवार कर सकते हैं।
इस कोर्स को करने के बाद किसी भी प्राइवेट कंपनी में आपको आसानी से जॉब मिल जाएगी,इसके अलावा आप चाहे तो किसी बैंक में भी नौकरी कर सकते हैं
8.Actuarial Science
बीकॉम का कोर्स करने के बाद आप actuarial साइंस कोर्स करके एक अच्छा करियर बना सकते हैं,इस कोर्स को करने के बाद आपको एक अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी आसानी से मिल जाती है।
आमतौर पर इस कोर्स में आपको insurance risk premium, insurance calculation और आर्थिक रूप से financial planning के बारे में जानकारी बताई जाती है।
9.Bachelor of Education (B.Ed)
यह 2 साल का प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होता है, इस कोर्स को करने के बाद आपको आसानी से किसी भी फील्ड में नौकरी मिल जाती है।
इस कोर्स को करने के बाद आप एक शिक्षक के रूप में किसी भी स्कूल में पढ़ा सकते हैं,b.Ed के course किए हुए उम्मीदवारों की मांग आज के समय में सरकारी शिक्षकों के रूप में भी बहुत होती है।
यानी कि हम यह क्या सकते हैं b.Ed के कोर्स के बाद आपके पास नौकरी के बहुत सारे विकल्प मौजूद होते हैं, इसलिए बीकॉम का कोर्स करने के बाद आप b.Ed का कोर्स भी कर सकते हैं।
10.Certificate in Investment Banking (CIB)
यह कोर्स 3 साल का कोर्स होता है इस कोर्स को करने के बाद आप एक investment banker, investment analyses आदि के रूप में काम कर सकते हैं।
इसके अलावा इस कोर्स को करने के बाद आपके पास बहुत सारे जॉब अपॉर्चुनिटी भी उपलब्ध रहते हैं जिसको करके आप एक हाई सैलेरी वाली नौकरी पा सकते हैं।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स कौन कौन से है इसके अलावा बीकॉम का कोर्स करने के बाद आपको कौन कौन से कोर्स करके करियर बनाने का मौका मिलता है।
इसके बारे में मैंने विस्तार पूर्वक आपको बताया है आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे धन्यवाद।