ANM की फीस कितनी है? | ANM ki fees kitni hai

आज के समय में मेडिकल का कोर्स युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहा है ,मेडिकल कोर्स बहुत लोकप्रिय कोर्स है ,क्योंकि इस course के द्वारा बहुत सारे विद्यार्थी, मेडिकल मैं अपना कैरियर बनाते हैं।

आज के वर्तमान समय में ANM nursing  मैं कैरियर का बहुत ज्यादा ही स्कोप है, आज के समय में अगर आप मेडिकल nursing  में अपना करियर बनाना चाहते हैं,तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा करियर विकल्प है।

 मेडिकल के field मै करियर के विकल्प बहुत सारे हैं ,जिससे विद्यार्थी 12वीं के बाद अपना करियर मेडिकल के क्षेत्र में बनाने को इच्छुक रहते हैं ।

Anm nursing भी एक ऐसा कोर्स है ,जिसे काफी युवा वर्ग के लोग पसंद करते हैं ,और 12वीं के बाद इसे करना चाहते हैं।

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे, कि ANM की कोर्स की फीस कितनी होती है? और ANM का पूरा कोर्स करने में विद्यार्थियों को कितना खर्च आता है?

यह सभी हम इस article के माध्यम से जानेंगे तो चलिए, अब हम इसके बारे में जानते हैं ,कि आखिरकार anm nursing कोर्स की फीस कितनी है?

ANM कोर्स की फीस

अगर हम इस कोर्स की फीस के बारे में बात करें, तो इस कोर्स की फीस प्राइवेट संस्थान और सरकारी संस्थानों में अलग-अलग होती है।

प्राइवेट संस्थानों की जानना चाहते हैं ,तो ₹50000 से लेकर 100000 रुपए प्रति वर्ष  की सालाना फीस होती है।

सरकारी कॉलेजों की फीस प्राइवेट कॉलेजों की फीस की तुलना में काफी कम होती है ,जिस में नामांकन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है।

तभी आपको उस कॉलेज में एडमिशन मिलता है ,लेकिन प्राइवेट कॉलेजों में आप चाहे तो direct एडमिशन ले सकते हैं ,या फिर एंट्रेंस एग्जाम देकर भी प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं।

अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले उस कॉलेज के बारे में यह अच्छी तरह जान लें ,कि जिस कॉलेज में आप इस कोर्स को करने की सोच रहे हैं, वह कॉलेज नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है या नहीं ।

वहां पर टेक्निकल फैसिलिटी और प्रैक्टिकल की सुविधा देख ले और तभी वहां admission ले।

ANM कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज मैं कितनी है?

अगर सरकारी कॉलेजों की बात करें ,तो देश के बड़े और अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ANM की कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में बहुत कम होती है ,लेकिन अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है, यानी कि एंट्रेंस एग्जाम।

एंट्रेंस एग्जाम में कटऑफ भी होता है ,सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को cut off को पार करना होता है।

ANM का कोर्स 2 साल का होता है ,और सरकारी कॉलेजों में सालाना एएनएम कोर्स की फीस 10000 से ₹60000 तक होती है ।

जो की प्राइवेट कॉलेजों की फीस की तुलना में बहुत कम है।

ANM TOP GOVERNMENT COLLEGE  IN INDIA

1.Institute of nursing Jammu Kashmir

2.Alpha School of nursing Hyderabad

3.Bethal multipurpose health worker Institute Nellore Andhra Pradesh 

4.Indira Gandhi Nursing School Ahmednagar Maharashtra 

5.Malwa Institute of Health and Science Ludhiana 

ANM कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेज में कितनी है?

 ANM कोर्स में प्राइवेट कॉलेजों में विद्यार्थियों को दाखिला लेना आसान है, सरकारी की तुलना में  आसान होता है,विद्यार्थियों को  अपने  12वीं में आए अपने अंकों के आधार पर ही एडमिशन मिल जाता है ।

अलग-अलग प्राइवेट कॉलेजों में ,जो कुछ अच्छे कॉलेजों की लिस्ट में आते हैं, वह इस कोर्स के एडमिशन के लिए cut off रखते हैं ।

जिन विद्यार्थियों का 12वीं कक्षा में आएइस कटऑफ को पार कर लेते हैं ,वह प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन ले लेते हैं।

ANM top private college in india

1.Assam Medical College

2.Guru Ram Rai University

3.HIMS  -Lucknow Hind college

4.Institute of Medical Science college

5.Tilak Maharashtra Vidyapeeth College Pune 

State wise ANM College With their Fee

1. Anm college in Bihar

  • Bihar Institute of nursing and paramedical  -25000 rupees
  • National Institute of Health education and research 25000 -rupee
  • Magadh ANM Training Schoo-l  60000  rupee 

2. ANM college in Ranchi

  • Ybn University Ranch-i 1.15 Lakh
  • Sainath University Ranchi  -55000 rupees
  • Usha Martin University- 91000 rupee

3. ANM College in Lucknow

  • Avadh Institute of Medical Technology and Hospital Medical Institute-  36000 rupee
  • Hind Institute of Medical Science  -36000 rupee
  • IU Integral University  Lucknow -50000 rupee

CONCLUSION

आज इस आर्टिकल  के माध्यम से मैंने आपको बताया कि ANM नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी होती है?और इस कोर्स को करने के लिए कौन कौन से कॉलेज बहुत अच्छे हैं ?

कॉलेज की फीस कितनी है? यह सभी विस्तार पूर्वक मैंने आपको इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताया ।

उम्मीद करती हूं ,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी,

 धन्यवाद।

Leave a Comment

x