एयर होस्टेस की नौकरी सभी प्रकार की नौकरियों में से एक नौकरी होती है,जो women empowerment को बढ़ावा देता है।
एक एयर होस्टेस के रूप में नौकरी करना लड़कियों के लिए एक बेहतर नौकरी विकल्प है। इसमें न केवल अच्छी सैलरी मिलती है, इसके साथ-साथ बेहतर मुआवजा भी मिलता है।
एयर होस्टेस के रूप में काम करना इतना आसान नहीं होता है। एक एयर होस्टेज का काम यात्रियों को खाना देना और उनकी देखभाल करने तक ही सीमित नहीं होता।
बल्कि एयर होस्टेस को आपातकालीन स्थिति में पैसेंजर्स की हर तरह से सहायता करनी होती है।
बहुत सारे विद्यार्थियों के मन में यह सवाल आता है कि आखिरकार एयर होस्टेस को सैलरी कितनी मिलती होगी आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं एयर होस्टेस की सैलरी कितनी है।
तो चलिए अब हम जानते हैं एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है।
एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है?
आज के समय में एक एयर होस्टेस के रूप में काम करना महिलाओं के लिए बहुत अच्छी बात है, क्योंकि यह एक अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी होती है।
अब बात आती है, कि एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है?
एक एयर होस्टेस को प्रतिमाह लगभग 25000 से 40000 सैलरी आसानी से मिल जाती है।
हालांकि यह तो एक औसत शुरुआती सैलरी की बात मैंने कि है,जैसे-जैसे काम के प्रति एयर होस्टेस का एक्सपीरियंस बढ़ते जाएगा वैसे-वैसे इनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती जाती है।
अगर एक एयर होस्टेस अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस में काम करती हैं,तो उन्हें प्रतिमाह शुरुआती दौर में 40000 से ₹75000 आसानी से मिल जाते हैं।
जैसे-जैसे काम के प्रति एयर होस्टेस को अनुभव होते जाएगा वैसे-वैसे उनकी सैलरी बढ़ती जाएगी और लगभग लाख रुपए के बराबर सैलेरी में बढ़कर हो जाती है।
एयर होस्टेस को domestic airlines में अगर कुछ अनुभव हो जाता है तो उनकी सैलरी लगभग ₹1लाख 25000 प्रति माह तक हो जाती है।
अगर एयर होस्टेस को international airlines मैं कुछ थोड़ा बहुत अनुभव हो जाता है तो उनकी सैलरी लगभग ₹1 लाख 75000 हो जाती है।
सैलरी के अलावा अन्य वेतन
एयर होस्टेस को सैलरी के अलावा भी वेतन मिलती है जैसे अगर कोई एयर होस्टेस की ड्यूटी 2 घंटे हैं, उसे अधिक काम दे दिया जाता है और वह 2 से 4 घंटे का काम करती है तो उन्हें अधिक 2 घंटे के पैसे मिलते हैं।
Domestic airlines मैं काम की 1 घंटे के ₹525 मिलते हैं। अगर आप किसी इंटरनेशनल एयरलाइंस में काम करते हैं तो वहां आपको 1 घंटे अधिक काम करने के ₹575 मिलते हैं।
अगर किसी एयर होस्टेस को नाइट ड्यूटी दी जाती और अधिक काम आ जाता है तो उन्हें रहने के लिए भी कुछ allowance मिलता है।
एयर होस्टेस के लिए सैलरी के अलावा अतिरिक्त लाभ
सैलरी के अलावा प्रतिमाह एक एयर होस्टेस को बहुत सारे लाभ मिलते हैं। तो चलिए हम उन सभी लाभों को जानते हैं।
- यात्रा के लिए सब्सिडी
- प्रति माह 13 से 17 दिनों की छुट्टी
- सेवानिवृत्ति लाभ
- जीवन का बीमा
- स्वास्थ्य का बीमा
कंपनी के अनुसार एयर होस्टेस की सैलरी
एयर होस्टेज के लिए काम करने के लिए बहुत तरह के एयरलाइंस होते हैं अब हम सभी एयरलाइंस के बारे में जानते हैं,कि कौन सी एयरलाइन एयर होस्टेस कितनी सैलरी मिलती है।
Name of the company | Average salary |
Indigo | 672000 rs. |
Air India | 568000 rs. |
Qatar Airways | 672000 rs. |
Vistara | 5 lakh rs. |
Etihad airlines | 783000 rs. |
Emirates | 828000 rs. |
SpiceJet | 54000 rs. |
Go airlines | 496000 rs. |
क्वालिफिकेशन के अनुसार एयर होस्टेस की सैलरी
जैसा की आप सभी को पता होगा,कि एयर होस्टेस बनने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा पास करना अनिवार्य होता है।
लेकिन कुछ विद्यार्थी 12वीं कक्षा के बाद स्नातक करके एयर होस्टेस बनने की तैयारी करते हैं तो कुछ कोई कोर्स कर के हम जानते हैं।, कि क्वालिफिकेशन के अनुसार एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है।
Qualification | Average salary |
12th pass | 426000 rs. |
Post graduation | 902000 rs. |
Under graduation | 611000 rs. |
Job Profile के अनुसार एयर होस्टेस की सैलरी
सभी प्रकार के एयर होस्टेस की सैलरी उनकी नौकरी की प्रोफाइल और पद के अनुसार अलग-अलग होती है।
तो चलिए अब हम जॉब प्रोफाइल के अनुसार एक एयर होस्टेस सैलरी जानते हैं।
Job profile | Salary |
Ground staff | 355000 rs. |
Sky marshal | 567000 rs. |
Air hostess | 520000 rs. |
Cabin crew | 390000 rs. |
Flight attendant | 412000 rs. |
अनुभव के अनुसार एयर होस्टेस की सैलरी
एक एयर होस्टेस की सैलरी में उनके अनुभव की भी मुख्य भूमिका निभाते हैं,अनुभव के आधार पर भी एक एयर होस्टेस की सैलरी में अंतर हो सकता है।
जैसे-जैसे एक एयर होस्टेस का अनुभव काम के प्रति बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी।
Working experience | Average annual salary |
0 to 5 years | 440000 rs |
6 to 10 years | 680000 rs. |
11 to 15 years | 862000 rs. |
16 to 20 years | 110300 rs. |
विदेश में एयर होस्टेस की सैलरी
एयर होस्टेस के रूप में काम की पूरे विश्व में कैरियर की मांग है।अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस भारतीय एयरलाइंस के तुलना में बहुत अधिक सैलरी एयर होस्टेस को देती है।
जब एक एयर होस्टेस को कुछ वर्षों का अनुभव हो जाता है तो वह अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन से काम करने के योग्य हो जाता है।
तो चलिए हम जानते हैं कुछ प्रमुख देशों के अनुसार एयर होस्टेस की सैलरी कितनी है।
Country | Average annual salary |
United State America | 30 lakh 11000 rs. |
Dubai | 23 lakh 40000 rs. |
Japan | 13 lakh 40000 rs |
Germany | 21 lakh 22000 rs |
Canada | 25 lakh 1000 rs. |
Australia | 26 lakh 44000 rs. |
United Kingdom | 34 lakh 56000 rs. |
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया एक एयर होस्टेस की सैलरी कितनी हो सकती है।इसके अलावा मैंने आपको बहुत तरह के विशेषताओं के आधार पर बताया कि एक एयर होस्टेस की सारी किन किन आधारों पर कितनी सैलरी मिल सकती है।
इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया कि अनुभव के आधार पर,पोस्ट के आधार पर, क्वालिफिकेशन के आधार पर आदि अन्य आधारों पर एयर होस्टेस को कितनी सैलरी मिल सकती है।
आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट करके मुझसे अवश्य पुछे धन्यवाद।