एयर होस्टेस कोर्स कितने साल का होता है? | Air hostess course kitne saal ka hota hai

आज के समय में एयर होस्टेस बनना तो हर एक महिला का सपना होता है। तो 12वीं कक्षा पास करने के बाद बहुत सारी महिलाएं एयर होस्टेस कोर्स को करके एयर होस्टेस बनने की प्रक्रिया को पूरी करती हैं।

जो भी महिलाएं एयर होस्टेस बनने के लिए इसकी प्रक्रिया को पूरी करनी चाहती है उनके मन में यह सवाल आता है, कि एयर होस्टेस का कोर्स कितने साल का होता है।

इसके अलावा एयर होस्टेस के कोर्स से जुड़े अन्य भी बहुत सारे सवाल उनके मन में रहते है।

आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से एयर होस्टेस के कोर्स के बारे में बात करने वाले हैं,कि एयर होस्टेस का कोर्स कितने साल का होता है।

एयर होस्टेस कोर्स कितने साल का होता है?

तो चलिए अब हम जानते हैं,आखिरकार एयर होस्टेस का कोर्स कितने साल का होता है या एयर होस्टेस के कोर्स की समय अवधि कितनी होती है।

एयर होस्टेस का कोर्स कितने साल का होता है?

Air hostess बनने के लिए कोई एक course नहीं होता बल्कि बहुत सारे कोर्स होते हैं,तो सभी प्रकार के कोर्स की अवधि अलग-अलग होती है।

अगर बात की जाए,एयर होस्टेस के कोर्स कि तो आमतौर पर एयर होस्टेस का कोर्स 3 साल का होता है।

एयर होस्टेस के कोर्स में एयर होस्टेस डिप्लोमा कोर्स 1 साल का होता है और एयर होस्टेस सर्टिफिकेट कोर्स कम से कम 6 से 12 महीने की होती है।

इन सबके अलावा एयर होस्टेस बनने के लिए Short term certificate courses की समय अवधि 2 महीने या उससे ज्यादा भी हो सकती है। आमतौर पर यह कम से कम 3 महीने की होती है।

एयर होस्टेस कोर्स कितने साल का होता है यह आप पर निर्भर करता है, कि आप डिप्लोमा कोर्स,certificate course,Short term certificate कोर्स इन तीनों में से आप कौन से कोर्स को करना चाहते हैं।

हालाकि एयर होस्टेस बनने के लिए अलग-अलग स्तर पर courses होती है।आप कोई भी कोर्स को करके एक एयर होस्टेस के तौर पर काम कर सकते हैं।

अब यह सवाल आता है,कि एयर होस्टेस बनने के लिए 3 तरह के कोर्स होते हैं तो एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सा कोर्स अच्छा होता है या विद्यार्थियों को कौन सा कोर्स करना चाहिए।

एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सा कोर्स अच्छा होता है?

तो एयर होस्टेस बनने के लिए आप किसी भी कोर्स को कर सकते हैं ऐसा जरूरी नहीं है कि आप किसी एक कोर्स को करके ही एयर होस्टेस बन सकते हैं।

एयर होस्टेस बनने के लिए इन तीनों कोर्सेज के अंतर्गत एयरलाइंस में आपको अलग-अलग स्तर पर नौकरियां मिलती है।जैसे- जूनियर एयर होस्टेस, सीनियर एयर होस्टेस आदि।

आप जिस भी स्तर के एयर होस्टेस बनना चाहते हैं,आप उस course को करके एयर होस्टेस बन सकते हैं।

अब हम इन तीनों कोर्सेज और इनकी समय अवधि के बारे में विस्तारपूर्वक बात करते हैं।

इन्हे भी जरूर पढ़े।

एयर होस्टेस बनने के लिए कोर्स और उनकी समय अवधि

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया एयर होस्टेस बनने के लिए 3 तरह के कोर्स होते हैं। डिप्लोमा,सर्टिफिकेट और short term सर्टिफिकेट कोर्स।

अब हम इन तीनों कोर्सेज के बारे में जानते हैं। कि इन तीनों courses की समय अवधि कितनी होती है।

1. एयर होस्टेस डिग्री ट्रेनिंग कोर्स (Air Hostess Degree Training Courses)

एयर होस्टेस बनने के लिए सबसे पहला कोर्स आता है,डिग्री कोर्स।इस कोर्स को हम प्रोफेशनल कोर्स भी कह सकते हैं।

इस कोर्स की समय अवधि 3 साल होती है। इस कोर्स को करने के बाद आपको एक बैचलर डिग्री मिलती है।

जब एक बार आपको बैचलर डिग्री मिल जाती है,तो आप एक अच्छे एयरलाइंस में आवेदन करके एक एयर होस्टेस के रूप में काम कर सकते हैं।

इस कोर्स के अंतर्गत निम्नलिखित कोर्स आते हैं,जिनके नाम इस प्रकार हैं।

  • BBA in Airport Management
  • BSc Aviation
  • BBA in Aviation
  • MBA in Aviation 
  • MBA in Aviation Management
  • B.Sc. in Air Hostess Training
  • Bachelor of Travel and Tourism Management
  • Bachelor of Hospitality and Travel Management

यह सारे कोर्स एयर होस्टेस बनने के लिए एयर होस्टेस डिग्री कोर्सेज है। इन सभी कोर्सेज की अवधि 3 साल है। 

इन सभी कोर्स में से किसी भी एक कोर्स को करके आप एक एयर होस्टेस बन सकती है।

2. डिप्लोमा कोर्स (diploma course)

डिग्री कोर्स के बाद दूसरा कोर्स आता डिप्लोमा कोर्स इस कोर्स की समय अवधि 1 साल होती है।

इस कोर्स को करने के बाद आपको एक diploma Training Certificate मिलता है,जिसके आधार पर आप किसी भी अच्छे एयरलाइंस में आवेदन करके एक एयर होस्टेस के रूप में काम कर सकते हैं।

इस कोर्स के अंतर्गत निम्नलिखित कोर्स आते हैं।

  • PGDM in Airport Ground Services
  • PGDM in Aviation and Hospitality Services
  • PGDM in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service 
  • Diploma in Air Hostess Training
  • Diploma in Hospitality and Travel Management
  • Diploma in Aviation and Hospitality Management
  • Diploma in Cabin Crew or Flight Attendant Training

डिग्री कोर्स के बाद दूसरे नंबर पर डिप्लोमा कोर्स होता है।यह कोर्स एयर होस्टेस बनने के लिए बहुत अच्छा कोर्स साबित होता है।

अगर आप एक एयर होस्टेस के तौर पर काम करना चाहते हैं तो आप बारहवीं कक्षा के बाद डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत आने वाले इन सभी कोर्स में से किसी भी एक कोर्स को करके एयर होस्टेस बन सकते हैं।

3.शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स (short term certificate course)

इस कोर्स की समय अवधि बाकी दोनों courses की तुलना में बहुत कम होती है। सामान्य रूप से आप इस कोर्स को 6 से 12 महीने के अंदर में पूरा कर सकती हैं।

हालांकि कई जगह शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स को करने में आपको 3 महीने का समय भी लगता है। लेकिन आमतौर पर 6 से 12 महीने के अंदर या कोर्स पूरा हो जाता है।

अगर आपके पास कम समय है और आपको एयरहोस्टेस बनना है तो आप सर्टिफिकेट कोर्स को करके भी एक एयर होस्टेस बन सकते हैं।

शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत निम्नलिखित कोर्स आते है,जिसके नाम इस प्रकार हैं।

  • Air Hostess Management
  • Aviation Management and Hospitality
  • Air Hostess Training
  • Cabin Crew or Flight Attendant
  • Airlines Hospitality

अगर कोई उम्मीदवार कम समय में एयरहोस्टेस बनना चाहती है,तो वह इन सभी कोर्सेज में से किसी भी एक कोर्स को करके एयर होस्टेस बन सकती है।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि एयर होस्टेस का कोर्स कितने साल का होता हैं या एयर होस्टेस के कोर्स करने में कितने समय लगते है।

इसके अलावा एयर होस्टेस के कोर्स के अन्तर्गत कौन-कौन से कोर्स आते हैं और उन सभी कोर्स को करने में कितना समय लगता है।

इन सभी के बारे में मैंने एक विस्तृत विवरण इस आर्टिकल के द्वारा प्रस्तुत किया है। आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट करके मुझसे पूछें धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *