एयरफोर्स की नौकरी कितने साल की होती है?|Air force ki naukri kitne sal ki hoti hai?

भारतीय सेना में नौकरी करना आज के समय में हर एक युवा का सपना होता है, बहुत सारे उमेदवार देश की रक्षा करने के भारतीय सेना में शामिल होते हैं।

भारतीय सेना के अंतर्गत तीन तरह की सेनाएं आती है। थल सेना, जल सेना, वायु सेना आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से एयरफोर्स के बारे में बात करने वाले है।

एयरफोर्स की नौकरी कितने साल की होती है?

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि एयर फोर्स की नौकरी कितने साल की होती है? या एयर फोर्स में नौकरी करने की अवधि कितने साल की होती है?

एयरफोर्स की नौकरी कितने साल की होती हैं?

एयरफोर्स की नौकरी 4 साल से 14 साल की नौकरी तक की अवधि की हो सकती हैं।

हालांकि एयर फोर्स की नौकरी की अवधि अलग अलग पदों पर निर्भर होती हैं, एयरफोर्स की नौकरी में सभी पदों के अनुसार नौकरी की अवधि अलग-अलग होती है। 

एयरफोर्स की नौकरी में फ्लाइंग ब्रांच के पद की नौकरी 14 साल की होती है, ground duty के पद पर आपको एयर फोर्स में कम से कम 10 साल तक की नौकरी करनी होगी।

इन सभी के अलावा वैसे उम्मीदवार जो अग्निवीर योजना के तहत एयर फोर्स में भर्ती होते हैं उन्हें केवल 4 साल तक ही कार्य करना होता है।

पदसमय
फ्लाइंग ब्रांच (पुरुष और महिला)14 साल
ग्राउंड ड्यूटी (Technical & Non-Technical)10 साल 
अग्निवीर4 साल 

अब हम इन सभी पदों की अवधि के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

1.फ्लाइंग ब्रांच (पुरुष और महिला)

एयर फोर्स की नौकरी में फ्लाइंग ब्रांच का काम 14 साल की समय अवधि तक काम का रहता है।

एनडीए की परीक्षा जो भी विद्यार्थी पास करते हैं उन्हे फ्लाइंग ब्रांच की मिलती हैं। एयर फोर्स में फ्लाइंग ब्रांच की सैलरी लगभग 13 lakh रुपए तक की होती है।

2.ग्राउंड ड्यूटी (Technical & Non-Technical)

अगर ग्राउंड ड्यूटी के पद की बात की जाए तो इनका काम लगभग 10 साल तक का रहता है लेकिन अगर कोई पद ग्राउंड ड्यूटी का खाली पड़ा है।

अगर कोई उम्मीदवार चाहे तो वह उसकी जगह पर और 4 साल नौकरी कर सकता है।इस नौकरी में उम्मीदवार को वायु सेना को संचालित करना होता है।

3.अग्निवीर

अग्नीपथ योजना के तहत एयरफोर्स की नौकरी में agniveer के पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया सरकार द्वारा शुरू की गई है।

एयर फोर्स की नौकरी में अग्निवीर के पदों की नौकरी केवल 4 साल तक ही है। 4 साल की समय अवधि के बाद अग्निवीर को रिटायरमेंट मिल जाता है।

एयरफोर्स की नौकरी में रिटायरमेंट कितने साल बाद मिलता है?

जो व्यक्ति एयरफोर्स में नौकरी करते उनके मन में अक्सर ऐसे सवाल आते हैं एयर फोर्स की नौकरी की अवधि अगर 4 साल से 14 साल है, तो एयर फोर्स में रिटायरमेंट कितने साल बाद मिलेगा?

एयरफोर्स की नौकरी में रिटायरमेंट भी सभी को उनके पद के अनुसार मिलता है।

पोस्टसाल
Air Chief Marshal62 वर्ष और 3 वर्ष के कार्यकाल के बाद
Air Marshall60 वर्ष के कार्यकाल के बाद
Air Commodoreफ्लाइंग ब्रांच के लिए 56 वर्ष और अन्य ब्रांच के लिए 57 वर्ष
Air Vice Marshall58 साल के कार्यकाल के बाद
Group Captainफ्लाइंग ब्रांच के लिए 54 वर्ष और अन्य ब्रांच के लिए 57 वर्ष
Wing Commander and Group Captain फ्लाइंग ब्रांच के लिए 52 वर्ष, ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच के लिए 54 वर्ष, मौसम ब्रांच के लिए 57 वर्ष

जो भी उम्मीदवार एयरफोर्स में नौकरी करते हैं, उन्हें एयरफोर्स में अपनी पदों के अनुसार रिटायरमेंट मिलता है।

एयरफोर्स में नौकरी कैसे पाएं?

जो भी उम्मीदवार एयरफोर्स में नौकरी पाना चाहते है उन्हें एयरफोर्स में नौकरी पाने के लिए सबसे पहले एयर फोर्स के लिए जो निर्धारित प्रक्रिया होती है उन प्रक्रियाओं को पूरा करना आवश्यक होता है।

अब हम उन सभी प्रक्रियाओं के बारे में जानते हैं कि एयर फोर्स में नौकरी कैसे पाएं।

  • एयरफोर्स में नौकरी पाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी साइंस कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करनी होगी।
  • साइंस स्ट्रीम में भी आपको पीसीएम विषय को लेना अनिवार्य है वह भी 50 परसेंट अंकों के साथ पास करना होगा।
  • जब आप अपनी 12वीं कक्षा 50% अंको से पास हो जाएंगे तब आपको एनडीए के फॉर्म को भरना होगा।
  • एनडीए के फॉर्म को भरने के बाद एक एक लिखित परीक्षा होती इस परीक्षा को पास करके आप एयरफोर्स में नौकरी पा सकते हैं।
  • एनडीए की परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू होता है, इंटरव्यू के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होता है।
  • मेरिट लिस्ट के आधार पर एयरफोर्स में उम्मीदवारों का सिलेक्शन होता है।

एयर फोर्स में सिलेक्शन कैसे होता है?

जो भी उम्मीदवार एयर फोर्स में नौकरी करना चाहते हैं, उनका सिलेक्शन एयर फोर्स में इन तीनों परीक्षाओं को पास करने के बाद होता है जो कि एनडीए के द्वारा आयोजित की जाती है।

  • लिखित परीक्षा 
  • साक्षात्कार
  • मेडिकल टेस्ट

जो भी उम्मीदवार इन तीनों परीक्षा में पास हो जाते हैं उन्हीं का सिलेक्शन एयर फोर्स में होता है।

एयर फोर्स की उम्र कितनी होनी चाहिए?

जो भी उम्मीदवार एयरफोर्स में नौकरी करना चाहते हैं उन्हें एयरफोर्स में नौकरी करने के लिए उनकी उम्र कम से कम 17 साल और अधिक से अधिक 21 साल होनी चाहिए।

एयर फोर्स नौकरी करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास करना अनिवार्य होता है, उसके साथ साथ उम्मीदवार की उम्र 17 साल से 21 साल भी होनी आने वाली है।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि एयरफोर्स की नौकरी कितने साल की होती है? या एयर फोर्स की नौकरी की अवधि कितनी होती है?

एयरफोर्स की नौकरी में सभी पदों के अनुसार कितने साल की नौकरी होती है?, एयरफोर्स की नौकरी में सभी पदों के अनुसार कितने साल में रिटायरमेंट मिलता है?, इन सभी अलग-अलग पदों के बारे में एक-एक करके विस्तार पूर्वक विवरण इस आर्टिकल में मैंने दिया है।

इन सभी के अलावा एयर फोर्स की नौकरी से जुड़े और भी बहुत सारे प्रश्नों के उत्तर मैंने इस आर्टिकल में आपको बताए है।

आशा करती हूं, मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *