एम्स में एमबीबीएस की फीस कितनी है? | AIIMS mein MBBS ki fees kitni hai 

मेडिकल की पढ़ाई के लिए एम्स का नाम तो आपने सुना ही होगा लेकिन एम्स में एमबीबीएस की फीस कितनी है? इसके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होती है।

हालांकि एम्स में अधिकतर लोग पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन एम्स में एडमिशन की प्रक्रिया क्या है? एम्स में एमबीबीएस की फीस कितनी ली जाती आदि जैसे कहीं सारे प्रश्न उनके मन में होते हैं जिनके बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं होता।

इसलिए आज के आर्टिकल में हम मुख्य रूप से एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए आपको कितनी फीस देनी होती है इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी बताएंगे।

हमारे आर्टिकल में अंत तक बन रहे हम आपको एम्स में एडमिशन लेने की फीस, के साथ-साथ एम्स में एडमिशन की प्रक्रिया क्या है? आदि जैसे कई प्रकार के इससे संबंधित प्रश्न बताएंगे।

एम्स में एमबीबीएस की फीस कितनी है?

तो चलिए अब हम जानते हैं एम्स में एमबीबीएस की फीस कितनी होती है?

एम्स में एमबीबीएस की फीस कितनी है? 

जो भी छात्र एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते उन्हें AIIMS से एमबीबीएस की पढ़ाई करने में लगभग 2000 से लेकर ₹50000 तक खर्च आता है।

एम्स की तुलना में अन्य कॉलेज में इसकी फीस  ज्यादा लगती है। अन्य कॉलेजों में लगभग ₹50000 से लेकर ₹200000 तक एमबीबीएस की तैयारी हेतु खर्च हो जाता है।

सभी दूसरे कॉलेज की तुलना में एमबीबीएस के कोर्स के लिए एम्स में फीस बहुत कम रहती है, इसलिए अक्सर अधिकतर छात्र एम्स में एडमिशन लेने को इच्छुक रहते हैं।

तो चलिए अब हम कुछ विशेष एम्स कॉलेज के एमबीबीएस कोर्स की फीस के बारे में एक सारणी समझते हैं।

AIIMS collegeFee
AIIMS Bathindaलगभग 7,330 रुपए
AIIMS Mangalagiriलगभग 7,330 रुपए
AIIMS Nagpurलगभग 7,330 रुपए
AIIMS Patnaलगभग 1,628 रुपए
AIIMS Raebareliलगभग 7,330 रुपए
AIIMS Raipurलगभग 26,350 रुपए
AIIMS Rishikeshलगभग 1,628 रुपए
AIIMS Telanganaलगभग 26,350 रुपए
AIIMS Kalyaniलगभग 1,34,000 रुपए
AIIMS Jodhpurलगभग 13,720 रुपए
AIIMS Gorakhpurलगभग 24,100 रुपए
AIIMS Deoghar लगभग 4,500 रुपए
AIIMS Delhiलगभग 1,389 रुपए
AIIMS Bhubaneswarलगभग 26,350 रुपए
AIIMS Bhopal
लगभग 4,770 रुपए

लगभग सभी एम्स के कॉलेज में फीस सभी अन्य कॉलेज की फीस की तुलना में बहुत कम है इसलिए आप चाहे तो इन सभी कॉलेज से एमबीबीएस का कोर्स कर सकते हैं।

एम्स में एडमिशन कैसे पायें?

जैसे कि आपको पता है कि एम्स की फीस  अन्य सभी कॉलेज की तुलना में काम है इसलिए अधिकतर छात्र एम्स में एडमिशन पाना चाहते हैं।

लेकिन एम्स में एडमिशन कैसे पाए? ये सबसे मुख्य सवाल अक्सर आपके मन में आता है, तो चलिए अब हम जानते हैं कि आप एम्स में एडमिशन कैसे पाते हैं।

  • आपको एम्स में एडमिशन पाने के लिए सबसे पहले 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास करनी होती है।
  • 12वीं कक्षा में अपने साइंस स्ट्रीम लिया हो यह जरूरी होता है।
  • साइंस स्ट्रीम में भी आपको पीसीबी लेना जरूरी है तभी आप एम्स में एडमिशन पा सकते हैं।
  • सबसे जरूरी बात एम्स कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए आपको नीट की परीक्षा पास करनी होती है।
  • नीट की प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही आप एम्स में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।
  • हालांकि कुछ समय पहले एम्स के द्वारा एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती थी लेकिन अब नीट के द्वारा ही एम्स में एडमिशन की परीक्षा ली जाती है।
  • जो भी छात्र एम्स एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें नीट की प्रवेश परीक्षा में कट ऑफ मार्कस से अधिक अंक लाने होते हैं।
  • सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों को कम से कम 50 से 60% अंक और एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 40 से 45% अंक चाहिए।

एम्स में एमबीबीएस के कोर्स की फीस अन्य कॉलेज की तुलना में कम क्यों है? 

यह एक प्रकार का सरकारी संस्थान होता है, जिसका उद्देश्य एमबीबीएस की पढ़ाई हेतु छात्रों का एडमिशन लेकर उन्हें भविष्य में एक अच्छा डॉक्टर बनाना होता है।

इसकी फीस कम इसलिए है, क्योंकि यह ऐसे छात्रों को मौका देता है जिनके पास आर्थिक रूप से एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए अधिक पैसा नहीं है।

उन छात्रों के लिए एक बेहतर विकल्प देता है कि वह कम पैसे में एम्स के द्वारा एमबीबीएस की पढ़ाई करके भविष्य में एक अच्छे डॉक्टर के तौर पर काम कर सके।

FAQ

एमबीबीएस की 1 साल की फीस कितनी होती है?

वैसे तो आमतौर पर 2,11,000/- रु. से 22,50,000/- रु. किसी भी अन्य अच्छे बड़े एमबीबीएस के कॉलेज से पढ़ाई करने पर फीस लगती है, लेकिन एम्स कॉलेज से पढ़ाई करने पर केवल 2000 से ₹50000 ही लगते हैं।

एम्स में कितना खर्च आता है?

1648 रुपए केवल एम्स की 1 साल की पढ़ाई का खर्चा है लेकिन अन्य कई सारे एम्स की सुविधाओं को जोड़ते हुए यह खर्चा ₹2000 तक हो जाता है।

एम्स के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए?

नीट की परीक्षा में कम से कम 700 से अधिक अंक एम्स में सिलेक्शन पाने के लिए आपको चाहिए होते है, तभी आप एम्स कॉलेज में एडमिशन ले पाते हैं।

सारांश  

एम्स में एमबीबीएस की फीस कितनी होती है? इसके बारे में अक्सर लोग जानने  को इच्छुक रहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दू, एम्स में एमबीबीएस की फीस अन्य कॉलेज की तुलना में कम ही रहती है।

आपको एमबीबीएस का कोर्स करने में एम्स में लगभग 2000 से लेकर ₹50000 तक का खर्च आता है, हम यह कह सकते हैं कि ₹50000 तक में आप पूरे एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई इस कॉलेज से कर लेते हैं।

यह अन्य कॉलेज की तुलना में काफी अच्छा कॉलेज है जिससे गरीब बच्चे भी एमबीबीएस के कोर्स को पढ़कर भविष्य में एक डॉक्टर बन सके।

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से एम्स में एमबीबीएस के कोर्स की फीस कितनी होती है? एवं अलग-अलग एम्स कॉलेज की फीस के विवरण भी बताए हैं।

केवल इतना ही नहीं आप एम्स में एडमिशन कैसे पा सकते हैं आदि जैसे प्रश्नों के उत्तर भी मैंने दिए हैं आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझे अवश्य पूछे हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *