रेलवे तैयारी बुक | Railway taiyari book 

हर साल रेलवे के द्वारा बहुत सारी वैकेंसी निकाली जाती है, लेकिन रेलवे की तैयारी के लिए रेलवे तैयारी बुक कौन सा लें? इसके बारे में बहुतों को कोई जानकारी नहीं होती है।

आज के समय में मार्केट में कई तरह के प्रकाशन की बुक उपलब्ध है उनमें से अच्छी किताबों का चयन किस प्रकार करें या कौन सी किताबें अच्छी किताबें होती है यह जानना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

हालांकि मार्केट में उपलब्ध सभी प्रकार की किताबें अच्छी किताबें होती है, लेकिन अच्छी किताबें कहने का तात्पर्य है कि जिन किताबों को पढ़ने में आपको सहजता महसूस हो।

रेलवे तैयारी बुक

आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से रेलवे तैयारी बुक के बारे में जानते हैं।

हम आपको आर्टिकल में बताएंगे कि रेलवे की तैयारी के लिए आपको किन किताबों की आवश्यकता होती है।

रेलवे तैयारी बुक 

उम्मीदवारों से रेलवे की परीक्षा में गणित, तर्क, सामान्य विज्ञान और सामान्य जागरूकता खंड आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं।

इसलिए उम्मीदवारों को रेलवे तैयारी के लिए सभी विषयों के लिए अलग-अलग और अच्छी किताबों का चयन करना होता है।

तो रेलवे की तैयारी के लिए बेस्ट बुक अलग अलग विषयों के लिए अलग अलग हो जाएगा। और क्योंकि परीक्षा के दृष्टिकोण से सभी विषयों की अच्छे से तैयारी करनी ज़रूरी हो जाती है, इसीलिए हमे सभी सबजेक्ट्स की तैयारी के लिये उनकी best books के बारे में जनना होगा।

तो चलिए हम जानते हैं railway की तैयारी के लिए कौन सी किताब ले लेना चाहिए।

सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स 

पुस्तक का नाम प्रकाशनविवरण
मनोरमा वर्ष पुस्तक (अंग्रेज़ी)मलयाला मनोरमाये पुस्तकें दुनिया भर में वर्तमान घटनाओं के बारे में समाचार प्रदान करके सामान्य जागरूकता खंड की तैयारी करने में आपकी सहायता करेंगी।
प्रतियोगिता दर्पणउपकार प्रकाशन
लुसेंट का सामान्य ज्ञानलुसेंट प्रकाशन

सामान्य विज्ञान 

पुस्तक का नामप्रकाशनविवरण
लुसेंट का सामान्य ज्ञान (विज्ञान अनुभाग)लुसेंट प्रकाशनये पुस्तकें सामान्य विज्ञान के विचारों के साथ-साथ पिछले वर्ष की समस्याओं और समाधानों के साथ आवेदकों की सहायता करेंगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य विज्ञान (ऑब्जेक्टिव एंड सब्जेक्टिव)बीके संपादकीय बोर्ड
रैपिड फायर जीके बुकदिशा प्रकाशन

जनरल इंटेलिजेंस रीजनिंग 

पुस्तक का नाम लेखकप्रकाशनविवरण
रीजनिंग के लिए एक नया दृष्टिकोणबी.एस सिजवालीरमेश पब्लिशिंग हाउसविभिन्न अभ्यास समस्याओं और समाधानों के साथ, ये प्रकाशन उम्मीदवारों को तर्क और सामान्य बुद्धि के सिद्धांतों को समझने में सहायता करते हैं।
तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्कए.के गुप्तारमेश पब्लिशिंग हाउस
मौखिक और गैर-मौखिक तर्क के लिए एक आधुनिक दृष्टिकोणआरएस अग्रवालएस.चंद प्रकाशन
रीजनिंग की परीक्षाएडगर थोर्पपियर्सन

गणित  

पुस्तक का नाम लेखकप्रकाशनविवरण
त्वरित गणित पर अभ्यास पुस्तक, दूसरा संस्करणएम. टायरा, के. कुंदन   जादुई पुस्तक श्रृंखलाये पुस्तकें आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2022 की तैयारी करने वाले आवेदकों के लिए एक व्यापक संदर्भ हैं क्योंकि वे उन्हें गणितीय सिद्धांत और हल प्रदान करती हैं।
मात्रात्मक योग्यता और डेटा व्याख्यादिशा प्रकाशनमैक ग्रा हिल
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मात्रात्मक योग्यताअभिजीत गुहामैक ग्रा हिल
फास्ट ट्रैक ऑब्जेक्टिव अर्थमेटिकराजेश वर्माअरिहंत प्रकाशक
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मात्रात्मक योग्यता 17वां संस्करणआर.एस अग्रवालएस.चंद प्रकाशक

रेलवे की तैयारी के लिए अच्छी किताबों की आवश्यकता क्यों होती है?

किसी भी परीक्षा की तैयारी की अच्छी किताबों की आवश्यकता इसलिए होती है, क्योंकि विद्यार्थी उससे पढ़ाई करके परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सके।

ठीक उसी प्रकार रेलवे की तैयारी के लिए अच्छी किताबों की आवश्यकता इसलिए होती है क्योंकि छात्र एक बार में ही रेलवे की परीक्षा देकर रेलवे में नौकरी प्राप्त कर पाए।

जिसके लिए उम्मीदवारों को रेलवे की परीक्षा के अनुसार सभी किताबों को चुनकर उससे पढ़ाई करना होता है।

अच्छे से पढ़ाई करके कोई भी उम्मीदवार परीक्षा में पास हो सकता है।

क्या कोई एक किताब है, जिससे रेलवे की तैयारी की जा सकती है?

नहीं, रेलवे की कोई एक ऐसी किताब नहीं है जिससे केवल तैयारी की जा सकती है, रेलवे के सिलेबस के अनुसार जितने विषय होते हैं सभी विषयों की कुछ प्रमुख किताबें लेकर पढ़ाई करनी होती है।

इसलिए कहना बिल्कुल गलत होगा, कि रेलवे की तैयारी के लिए कोई एक ही किताब आती है जिसे पढ़कर विद्यार्थी पास हो सकता है।

रेलवे की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को बेसिक स्तर से एडवांस स्तर तक की जानकारी होना आवश्यक होता है इसके अंतर्गत बहुत सारे किताबो को उम्मीदवारों को पढ़ना होता है।

इतना ही नहीं रेलवे की परीक्षा में सबसे प्रमुख भूमिका करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान निभाता है इसलिए करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान आदि की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को देश-दुनिया की खबरों से भी परिचित रहना होता है।

FAQ

रेलवे की तैयारी करने के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए?

अरिथमेटिक (Arithmetic by R. S. Aggarwal),क्विकर रीजनिंग टेस्ट (Quicker Reasoning Test from Upkar Publication), वर्बल ऐंड नॉन वर्बल रीजनिंग (Verbal & Non-Verbal Reasoning by R. S. Aggarwal) आदि किताबे उम्मीदवारों को रेलवे की तैयारी के लिए पढ़नी चाहिए।

रेलवे में कितने विषय होते हैं?

रेलवे में कुल 4 विषय होते हैं जैसे कि मैथ्स (25 प्रश्न), जनरल साइंस (25 प्रश्न), रीजनिंग (30 प्रश्न), जनरल अवेयरनेस (20 प्रश्न) विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

रेलवे की तैयारी के लिए क्या पढ़ना चाहिए?

उम्मीदवारों को रेलवे की तैयारी के लिए रेलवे के सिलेबस को पढ़ना होता है। रेलवे के सिलेबस में जिन सब्जेक्ट से प्रश्न पूछा जाता है, उन सभी विषयों की अच्छी तरह तैयारी करनी होती है।

घर बैठे रेलवे की तैयारी कैसे करें?

रेलवे की तैयारी सिलेबस के अनुसार ही घर पर भी की जाती है, विद्यार्थी चाहे तो रेलवे की तैयारी ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से घर बैठे कर सकते हैं।

सारांश 

रेलवे की तैयारी के लिए कुछ विशेष चुने हुए किताबों का चयन करना होता है जैसे लुसेंट का सामान्य ज्ञान (विज्ञान अनुभाग),प्रतियोगिता दर्पण,रीजनिंग के लिए एक नया दृष्टिकोण आदि।

इतने हमारे द्वारा बताई गई उपयुक्त सभी पुस्तकों से पढ़ाई करके कोई भी उम्मीदवार रेलवे की तैयारी कर सकें, हमारे द्वारा बताई गई सभी किताबें टॉपर्स के द्वारा पता की गई अच्छी किताबों में से एक हैं।

हमारा मानना है, कि हमारे द्वारा बताए इन सभी किताबो से रेलवे की तैयारी करने से उम्मीदवार रेलवे की परीक्षा में अवश्य पास होते हैं।

Leave a Comment