मेडिकल की नौकरी बहुत ज्यादा आमदनी देने वाली नौकरियों में से एक है ,और एक बहुत अच्छा करियर विकल्प भी है, चिकित्सा के क्षेत्र में कई करियर विकल्प होते है,जैसे फार्मासिस्ट ,अल्ट्रासाऊंड ,टेक्निशियन ,फिजिकल थेरेपी आदि ।
यदि आपकी डॉक्टर बनने के लिए इच्छुक हैं, तो आप को यह जरूर पता होगा ,कि मेडिकल में अपना करियर बनाने के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी होता है।
नीट परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के मन में यह सवाल होता है, कि neet कितने साल का होता है,या फिर आपकी मेडिकल मै करियर बनाने में आपको इस कोर्स में कितनी समय अवधि लगती है ।
चलिए अब हम जानते हैं ,कि नीट कितने साल का कोर्स है ,और हम किस प्रकार इस परीक्षा को पास करके मेडिकल का कोर्स कर सकते हैं और मेडिकल लाइन में अपना करियर बना सकते हैं।
Neet के कोर्स की समय अवधि
नीट का पूरा नाम नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट होता है ,जोकि पूरे भारत में मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए एकमात्र प्रवेश परीक्षा होती है।
आप सभी अच्छे से जानते होंगे, की neet असल में कोई कोर्स होता नहीं है, जिसकी कोई एक निर्धारित अवधि तय होगी ,यह तो एक प्रवेश परीक्षा है ,जो कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष होती है ।
ताकि मेडिकल के विद्यार्थियों का एमबीबीएस ,बीडीएस एवं नर्सिंग जैसे अन्य अच्छे कोर्स में दाखिला हो सके।
हर कोई विद्यार्थी जो भी मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं ,वह सब नीट परीक्षा देना चाहते हैं ,क्योंकि neet कोई कोर्स नहीं है ,यह एक प्रवेश परीक्षा है ,तो इसके लिए समय अवधि कितने भी साल का नहीं होगा ,क्योंकि यह कोर्स है ही नहीं ।
जबकि हमें पता है ,कि neet कोई कोर्स नहीं होता, बल्कि एक प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम है ,जो कि मेडिकल में अपना करियर बनाने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को देना अनिवार्य होता है।
नीट परीक्षा के बाद के कोर्स कितने साल के होते हैं?
मेडिकल के क्षेत्र में आपको बहुत तरह के करियर के विकल्प मिलेंगे लेकिन सभी कोर्सेज में सबसे लोकप्रिय कोर्स एमबीबीएस और बीडीएस का कोर्स होता है ,जो कि सबसे ज्यादा कर विद्यार्थियों की पसंद होती है, और वह नीट की तैयारी करके आगे इन दोनोंकोर्स को करते हैं।
1. Neet के बाद एमबीबीएस कोर्स की अवधि
ज्यादातर विद्यार्थी नीट की तैयारी डॉक्टर बनने के लिए तैयारी करते है और neet की प्रवेश परीक्षा पास करके ,एमबीबीएस की कोर्स में एडमिशन लेते हैं।
एमबीबीएस सबसे ज्यादा लोकप्रिय कोर्स है, जो कि डॉक्टर बनने के लिए ज्यादातर विद्यार्थी लेना पसंद करते हैं।
एमबीबीएस कोर्स का फुल फॉर्म होता हैं ,बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी ,यह कोर्स 5 से 6 साल का होता है।
इस कोर्स के दौरान mbbs करने वाले विद्यार्थियों को 4 साल से अधिक वर्ष तक इसकी पढ़ाई करनी होती है ,उसके बाद कुल 1 वर्ष का इंटर्नशिप करना होता है।
जिसमें वह हॉस्पिटल आदि में, डॉक्टरों के साथ रहकर डॉक्टर का काम सीख जाते हैं।
इस कोर्स के दौरान आपको बताया जाता है की human बॉडी कैसे काम करता है ,इसके बारे में सब कुछ बताया जाता है, कोर्स के दौरान आपको विस्तार से मानव शरीर में होने वाली बीमारियों और उनके इलाज के बारे में पढ़ाया जाता है।
2. Neet के बाद BDS की समय अवधि
बहुत सारे विद्यार्थी बीडीएस ,यानी बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी, नीट परीक्षा पास करने के बाद करना चाहते हैं , यह कोर्स 5 साल का होता है ,इसमें कुल 4 साल तक आपको इसकी पढ़ाई करनी होती और अंत के 1 साल में आपको किसी भी मेडिकल संस्थान से इंटर्नशिप करना होता है।
BDS course को करने के बाद विद्यार्थियों को मास्टर्स की डिग्री लेनी होती है, उसके बाद विद्यार्थी इस सेक्टर में डॉक्टर बन जाते हैं।
MBBS और BDS के अलावा, neet पास करने के बाद कोर्स की समय अवधि
1. BSMS
यह कोर्स कुल 6 वर्ष का होता है ,इसमें 4 वर्ष से भी ज्यादा इसकी एकेडमिक पढ़ाई होती है, और एक साल का इंटर्नशिप होता है ।
इस कोर्स के नाम की बात की जाए ,तो course का पूरा नाम होता है बैचलर आफ सिद्धा मेडिसिन एंड सर्जरी।
2. BAMS
इस कोर्स की समय अवधि कुल 5 साल की होती है ,इसमें विद्यार्थियों को 4 साल या उससे ज्यादा समय तक कॉलेज में पढ़ाई करनी होती है और 1 साल की इंटर्नशिप होती है ।
3. BYNS
इस कोर्स की समय अवधि कुल मिलाकर 6 वर्ष होती है ,जिसमें विद्यार्थियों को चार या उससे ज्यादा समय तक इसकी पढ़ाई करनी होती है ,उसके बाद 1 साल का इंटर्नशिप होता है।
4. BPT
नीट की परीक्षा पास करने के बाद बहुत सारे विद्यार्थियों को BPT यानी बैचलर आफ फिजियोथैरेपी का कोर्स करने की भी इच्छा होती है, इस कोर्स की समय अवधि 5 साल होती है।
जिसमें 4 साल के पढ़ाई और 6 महीने की इंटर्नशिप होती है,physio के रूप में करियर बनाने वाले उम्मीदवार बीपीटी कोर्स कर सकते हैं, इसका पाठ्यक्रम शारीरिक चोट या पुराना दर्द कूल्हे का दर्द आदि सिखाता है।
5. BUMS
यह कोर्स कुल 5 वर्ष का होता है ,इसमें 4 वर्ष की पढ़ाई और 1 साल की इंटर्नशिप होती है।
बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में चिकित्सा और उपचार के यूनानी तरीकों में विशेषज्ञता के साथ स्नातक स्तर के कार्यक्रम है ।
6. BOTH
इस कोर्स की समय अवधि कुल मिलाकर 5 वर्ष होती है इस 5 वर्ष की अवधि में 1 साल का इंटर्नशिप होता है ,यह एक ऑक्यूपेशनल थेरेपी है।
अगर हम आसान भाषा में कहें तो यह एक चिकित्सा पाठ्यक्रम है जहां चिकित्सक मानसिक ,शारीरिक ,तंत्रिका संबंधी और भावनात्मक विकारों वाले रोगियों का इलाज करते हैं इस पाठ्यक्रम के द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार के उपचारों की पेशकश की जाती है ।जैसे- शारीरिक व्यायाम ,कार्यात्मक प्रशिक्षण ,ergonomic प्रशिक्षण आदि.।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के द्वारा ,मैंने आपको बताया कि neet कितने साल का होता है ,और मैंने आपको neet एग्जाम के बारे में विस्तार पूर्वक विवरण भी इस आर्टिकल के द्वारा प्रस्तुत किए हैं ।
इसके अलावा मैंने इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में भी बताया ,जो आप नीट परीक्षा देने के बाद करके एक अच्छा करियर मेडिकल के क्षेत्र में बना सकते हैं।
आशा करती हूं, मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।
धन्यवाद।