एक मिलियन डॉलर में कितने रुपए होते हैं? | how many rupees in 1 million dollar

दोस्तों पैसों के बिना आज क्या ही संभव है, कुछ भी खरीदने के लिए पैसे लगते हैं। जब हम पैसे की बात करते हैं तो उसका मतलब होता है मुद्रा, हम सभी को पता है हमारे भारत देश की मुद्रा रुपए है, यानी यहां हम कुछ भी रुपए में खरीदते हैं चाहे वह ₹ 100 हो, 1000 रुपए लाख या ज्यादा।

विश्व में सैकड़ों देश हैं, हर किसी की मुद्रा अलग-अलग है। पर अगर बात करें globally या generally सबसे ज्यादा यूज होने वाली मुद्रा की तो वह है American dollar ( $ USD )। देश की इकोनॉमी, किसी बड़े कंपनी का net worth आदि american dollars में ही आंकी जाती है।

रुपए की तुलना में डॉलर की वैल्यू काफी ज्यादा होती है, इस लेख में हम जानेंगे कि एक मिलियन डॉलर में कितने रुपए होते हैं। डॉलर की वैल्यू कितनी है, और इससे संबंधित अन्य कुछ बातों को भी जानेंगे।

एक मिलियन डॉलर में रुपए में कितने होते हैं?

सीधे number में बोले तो भारतीय मुद्रा यानी कि रुपए में 1 million dollars बराबर 7 करोड़ 47 लाख 9 हज़ार रुपए के करीब होते हैं। कई जगहों पर आपको यह नंबर थोड़ा अलग देखने को मिल सकता है, वह निर्भर करता है की 1 dollar की value कितनी ली गई है, क्योंकि प्वाइंट (.) के बाद थोड़ा भी अलग नंबर लेने पर कुल वैल्यू बदल जाएगा।

इतना हम सभी को पता है कि $1 की वैल्यू ₹1 से काफी ज्यादा होती है। पर हमेशा यह value एक समान नहीं रहती है, पिछले कुछ सालों से तो बढ़ती ही रही है। आज $1 की जो वैल्यू है कुछ साल पहले तक यह आज से कम थी। यदि अभी आप गूगल पर सर्च करें तो आज एक अमेरिकन डॉलर की वैल्यू भारतीय मुद्रा में ₹74. 7125 या ₹74.72 दिखाएगा।

असल में Indian numeric system में million नहीं होता है, million western numeric system में होता है। Indian system में unit, tens, hundred, thousand, ten thousand और उसके बाद lakh और ten lakh होता है, और Western numeric system में unit,tens, hundred, thousand, ten thousand और उसके बाद hundred thousand और million होता है।

इस तरह यादि बात करें एक million dollars की तो एक मिलियन का मतलब हो जायेगा 1000000 ( दस लाख ) dollars । तो एक मिलियन डॉलर बराबर कितने रुपए होंगे यह सीधा सीधा $1 की value को 10 लाख से गुणा कर देने पर पता चल जाएगा। 74.7125 X 10,00,000 = 7,49,09,000 होती है।

10 मिलियन में कितने रुपए होते हैं ?

एक मिलियन के बाद आता है दस मिलियन। अगर बात की जाए 10 मिलियन dollars में कितने रुपए होते हैं, तो इसका हिसाब भी कुछ इसी तरह होगा। एक मिलियन में 10 लाख होते हैं तो फिर 10 million बराबर एक करोड़ हो जाते हैं। इसके बाद उसी तरह अगर $1 की वैल्यू पता हो तो उससे एक करोड़ dollars की कीमत रुपए में उसी तरह निकल जाएगा।

74.7125 X 1,00,00,000 = 74,71,25,000 । यानी कि 10 मिलीयन अमेरिकी डॉलर्स, भारतीय मुद्रा यानी कि रुपए में 74 करोड़ 71 लाख 25 हजार के करीब की आती है। फिर बात वही आती है कि $1 की वैल्यू थोड़ा भी अलग लेने पर पूरी कीमत बदल जाती है।

अमेरिकन डॉलर (USD) के अलावा दूसरे डॉलर

जब भी हम normally डॉलर की बात करते हैं तो उसका मतलब अमेरिकन डॉलर ही होता है। लेकिन डालर में सिर्फ अमेरिकन डॉलर ही एकमात्र डॉलर मुद्रा नहीं है।

इसके अलावा भी कनाडियन डॉलर, ऑस्ट्रेलियन डॉलर, New Zealand dollar, Hong Kong dollar, Singapore dollar, आदि भी अलग-अलग देशों की मुद्राएं हैं। और इन सभी dollars की value भारतीय मुद्रा में अमेरिकन डॉलर से अलग होती है।

Australian dollar

एक Australian dollar की value वर्तमान में भारतीय मुद्रा में 55.42 रुपए की है। ऑस्ट्रेलियन डॉलर का भी इंटरनेशनल मार्केट में स्थान है। अगर बात की जाए एक मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर की तो रुपए में इसकी वैल्यू उसी तरह निकाली जाएगी सिर्फ $1 की वैल्यू बदल जाएगी।

55.42 X 1000000 = 5,54,20,000 । यानी कि 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर की कीमत रुपए में 5 करोड़ 54 लाख 20 हजार के करीब की है। ऑस्ट्रेलियन डॉलर की वैल्यू भी हमेशा एक समान नहीं रहती है, यह मार्केट के अनुसार बदलती रहती है।

Canadian dollar

Candian dollar की बात की जाए तो इसकी भी वैल्यू अमेरिकी डॉलर से तो कम ही होती है। आज के समय में यदि आप गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको एक कनाडियन डॉलर की वैल्यू भारतीय मुद्रा यानी रुपए में 59.56 रुपए देखने को मिलेगी। Canadian dollar को c$ से भी प्रदर्शित किया जाता है।

और जैसे ऊपर किया गया है उसी तरह एक मिलियन कनाडियन डॉलर की वैल्यू एक कनाडियन डॉलर की वैल्यू को 10 लाख से गुणा करके निकाल सकते हैं। 59.56 x 1000000 = 59560000 । यानी कि 1 मिलियन कनाडियन डॉलर की वैल्यू भारतीय मुद्रा में 5 करोड़ 95 लाख 60 हजार के करीब की है।

New Zealand dollar

एक New Zealand dollar की कीमत भारतीय मुद्रा में 51.80 रुपए है, जिससे की एक मिलियन न्यूजीलैंड डॉलर की कीमत 5 करोड़ 18 लाख के करीब की होती है।

Conclusion

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि एक मिलियन डॉलर कितने रुपए होते हैं? अमेरिकी एक मिलियन डॉलर भारत  के 7 करोड़ पचास लाख के बराबर है। डॉलर अमेरिका के अलावा और भी बहुत सारे देशों की करेंसी है इस आर्टिकल में मैंने आपको उन सारे देशों की  एक मिलियन डॉलर की कीमत भारत में कितनी होती है?

इसके बारे में बताया है। मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको 1 मिलियन डॉलर में कितना रुपया होता है? इसके बारे में पता  रोटीचल गया होगा अगर आपको हमारा ही आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा तुम्हारे आर्टिकल को शेयर जरूर करें और इस आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते तो  कमेंट करके हमें जरूर बताएं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *