हमारे देश भारत में बहुत सारे लोग केवल नौकरी करना ही चाहते है, वह चाहते है कि जल्द से जल्द उन्हे नौकरी मिल जाए।
अगर आप भी किसी प्रकार की नौकरी की तैयारी करने की इच्छा रखते हैं,तो उसके के लिए आपको एकाग्र होकर पढ़ना होगा।
इसके लिए कड़ी मेहनत करना ही सिर्फ जरूरी नही होता है,कड़ी मेहनत से ही सिर्फ आपको job नही मिल जाती।
अगर आप कई बार लिखित परीक्षा में पास हो भी जाते है, उसके बाद भी कुछ विद्यार्थी मेडिकल परीक्षा में पास नही हो पाते ।
अब हम यह जानने का प्रयास करते हैं,कि आखिरकार ऐसी कौन कौन सी नौकरियां होती है।
जिसमें मेडिकल नहीं होता है या बिना मेडिकल के नौकरी होती हैं।
क्या बिना मेडिकल टेस्ट के नौकरी कर सकते है?
ऐसी कोई भी सरकारी नौकरी नहीं होती है,जिसमें मेडिकल नहीं होता हो।
आज के समय में सभी नौकरी मै मेडिकल होता ही है।शायद ही कोई ऐसी सरकारी नौकरी हो,जिसमें मेडिकल ना होता है।
वैसे तो नौकरी के मामले में प्राइवेट नौकरियां भी बहुत अच्छी नौकरी मानी जाती है।
प्राइवेट नौकरी में मेडिकल नहीं होता है,आप चाहे तो एक अच्छी जॉब प्रोफाइल वाली प्राइवेट नौकरी कर सकते हैं।
पहले के समय में कुछ jobs में medical नही होता था।जैसे टीचर की जॉब में मेडिकल पहले के समय में नहीं होता था,लेकिन अब टीचर की जॉब में भी मेडिकल का Certificate देना होता है।
आजकल के समय में कई सारे विद्यार्थी सरकारी जॉब की तैयारी करते हैं।इसकी वजह से Competition बहुत बढ़ गया है।
बहुत सारे लोगों को लगता है,कि सरकारी जॉब मिलना आसान है इसके लिए पढ़ना ही तो होगा,परंतु यह इतना भी आसान नहीं है।
सरकार के द्वारा ली जाने वाले परीक्षा बहुत ही मुश्किल होती है,उसके लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम करना पड़ता है।
पहले के समय में सरकारी जॉब आसानी से मिल जाती थी परंतु अब जमाना बदल गया है।
पहले के समय में कठिन परिश्रम करके पढ़ाई करके परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आसानी से सरकारी नौकरी मिल जाती थी।
आज के समय में सरकारी नौकरी के लिए पढ़ाई के साथ-साथ physically और mentally दोनो रूप से भी स्वस्थ होना होता है।
किस प्राइवेट नौकरी में मेडिकल टेस्ट की ज़रूरत नहीं होती है?
प्राइवेट नौकरी एक तरह के Temporary नौकरी होती है,जिस वजह से इस नोकरी मैं कोई भी मेडिकल नहीं होता।
आप इसमें सिर्फ अपने शैक्षणिक योग्यताओं से ही नौकरी आसानी से पा सकते हैं।
Private Job वह जॉब होती है,जिसके अंदर हमें किसी व्यक्ति के under काम करना होता है।
यह वह नौकरी होती है, जिसमे सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाता है।
Private job करने वाले कर्मचारी को उसका भुगतान कंपनी या उस founder के द्वारा ही किया जाता है।
इस प्रकार की नौकरी को हम Private Job या temperory job कहते हैं।
सरकारी नौकरी जिनमे सामान्य या आसान मेडिकल टेस्ट होता है।
ऐसे बहुत सारे सरकारी नौकरी में समान्य रूप से मेडिकल टेस्ट होता है,किसी भी सरकारी नौकरी में दो तरह की मेडिकल टेस्ट होता है।
पहला कि आप जिस पर विभाग में नौकरी करना चाहते हैं,उस विभाग के द्वारा मेडिकल का एक्जाम लेना।
दूसरा आपको मेडिकल का सर्टिफिकेट किसी भी सरकारी हॉस्पिटल से अपना मेडिकल चेकअप करा कर देना होगा।
आइए अब हम इसे इस प्रकार समझते हैं,कि कौन सी सरकारी नौकरी मैं मेडिकल आसान होता है या कौन सी नौकरी में मुश्किल।
किसी भी सरकारी नौकरी पर मेडिकल का परीक्षण उस नौकरी के हिसाब से दिया जाता है,कि उस नौकरी का स्तर कैसा है।
अगर आप assistant/Clerk/ssc जैसे पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, इन सभी पदों के लिए आपको कोई special medical requirement की जरूरत नहीं होगी।
वहीं अगर आप पुलिस/आर्मी/railway driver/railway guard जैसे पदों पर नौकरी करने को इच्छुक है।
तो इसके लिए आपको इन सभी विभागों द्वारा लिया जानें वाला medical test देना होगा।
इस टेस्ट में विशेष रुप से eye blindness का चेक अप होता है।
अगर आप को आंखों से related कोई प्रॉब्लम है,तो आप इन सभी नौकरी को नहीं कर सकते।
तो हम यह कह सकते हैं,कि कुछ ऐसी सरकारी नौकरी होती है।जिसमे medical आसान होता है।
कुछ करीअर ऑप्शन जिसमे किसी प्रकार की मेडिकल टेस्ट कि ज़रूरत नहीं होती है
- Jobs in IT field
- Jobs In Freelancer
- Self employed
अब हम इन सभी करियर ऑप्शन के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।
1. Jobs in IT field
आज के समय में उम्मीदवारों के पास operating जॉब के निजी क्षेत्र में कई पर्याप्त अवसर हैं।
इसके अलावा आईटीआई पास करने वाले लोग अपना खुद का व्यवसाय कर सकते हैं।जैसे दुकानें खोल सकते हैं,आईटीआई जॉब,मोटर गैरेज आदि शुरू कर सकते हैं।
आप चाहे तो रिपेयरिंग वर्कशॉप मै मरम्मत का भी काम कर सकते हैं या जनरेटर आदि संचालित कर सकते हैं।
ITI उम्मीदवारों के पास विदेशी देशों में भी कई तरह के उज्जवल अवसर आते रहते हैं।
2. Jobs In Freelancer
Freelancing काम करने का एक नया तरीका है,जिसमे व्यक्ति पुरी तरह से स्वतंत्र रूप से कार्य करता है।
Freelancing करने वाले व्यक्ति को ही फ्रीलांसर कहा जाता है,एक freelancer सारे ग्राहक से काम लेता है और अपनी सेवाएँ देता है |
Freelancer भी कम्पनी का कर्मचारी नही होता है।
3. Self employed
इसका मतलब अपना खुद का business करना, किसी के under काम नही करना होता है।
एक नए शोध का दावा है,कि अपना काम खुद से करने वाले लोग ज्यादा खुश और अपने काम में मशगूल होते हैं।
बजाय उन लोगों के जो किसी और प्रफेशन में यानि सरकारी नौकरी में काम करते हैं।
भले ही उनको काम में ज्यादा वक्त देना पड़ता है।लेकिन यह भी है,उन्हें दूसरों के लिए काम करना नही पड़ता ।
Conclusion
इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया कि वह कौन कौन सी नौकरी होती हैं।जिसमे मेडिकल नहीं होता है या बिना मेडिकल के कौन-कौन सी नौकरी होती है।
मैंने आपको यह भी बताया कि कौन कौन सी सरकारी नौकरी में समान्य रूप से मेडीकल होता है।
इसके अलावा वह कौन कौन से कैरियर आप्शन होते हैं,जिसमे मेडिकल की जरूरत नहीं होती।
आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।
धन्यवाद।