बीएड में एडमिशन के लिए कितने परसेंट चाहिए? | B.ed me admission ke liye kitne percentage chahiye

BED का कोर्स 2 साल का एक undergraduate degree course होता हैं।

बीएड का कोर्स करने के बाद आपको teaching के profession में बहुत सारी नौकरियां मिलती हैं।

Teaching profession में career बनाने वाले बहुत सारे विद्यार्थी के मन में यह बात आती है कि बीएड में admission के लिए उन्हे graduation में कितने नंबर लाने होते हैं जिससे वह बीएड का कोर्स कर सकते हैं?

तो चलिए अब हम जानते हैं,आखिरकार बीएड में admission के लिए कितने percentage चाहिए या बीएड में प्रवेश के लिए विद्यार्थी को कितने percentage लाने होते हैं?

B.E.D में एडमिशन के लिए percentage 

बीएड course में admission लेने के लिए विद्यार्थियो को graduation कम से कम 50% marks के साथ पास करना चाहिए।

इस course में एडमिशन पाने के लिए 50%अंक लाना अनिवार्य होता हैं,तभी आप किसी भी अच्छे college में बीएड के course में एडमिशन पा सकते हैं।

Teacher के रूप में career बनाने के लिए बीएड का कोर्स करना अनिवार्य होता हैं।

इस course को आप किसी भी अच्छे college से पूरा कर सकते हैं।बीएड का कोर्स 2 साल का course होता हैं।

इस कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ college प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करती है,सभी कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया कॉलेज के अनुसार तय होती है।

B.E.d के कोर्स में एडमिशन के लिए आपको graduation 50%marks के साथ पास करना चाहिए और विद्यार्थियो को 12th में भी 50%marks लाना अनिवार्य होता हैं।

बीएड course में एडमिशन लेने के लिए कौन-कौन सी प्रवेश परीक्षा होती हैं?

B.E.D में एडमिशन के लिए आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेने इच्छा रखते हैं,उस college द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को देकर आपको admission लेना होता हैं।

अब हम आपको कुछ popular प्रवेश परीक्षाओं के नाम बताने जा रहे हैं,जिन्हें देकर आप एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं और टीचर के प्रोफेशन में करियर बना सकते हैं।

  • DU B.E.D
  • IGNOU B.E.D
  • IPU CET
  • RIE CEE
  • Bihar B.E.D CET
  • Up B.E.D jee

इन सभी पॉपुलर प्रवेश परीक्षाओं को देकर आप कॉलेज से B.Ed का कोर्स कर सकते हैं।

इसके अलावा ऐसी बहुत सारी यूनिवर्सिटी होती हैं,जहां पर प्रवेश परीक्षा नहीं होती।

इसे हम ऐसे कह सकते है, कि कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटी होती है,जहा प्रवेश परीक्षा नहीं होती।

हालांकि कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटी में भी प्रवेश परीक्षा होती है,लेकिन कुछ यूनिवर्सिटी में नहीं होती।

बीएड के कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा कॉलेज के द्वारा तय किया जाता है,आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं।

उस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उस कॉलेज की एडमिशन की प्रक्रिया को अच्छी तरह देख ले। जिससे आपको एडमिशन लेने में आसानी हो।

क्या Graduation में 50% marks नहीं रहने पर विद्यार्थी बीएड का कोर्स कर सकता है?

हां,कोई भी विद्यार्थी जिन्होंने ग्रेजुएशन में 50 परसेंट अंक नहीं हासिल किए हैं,वह B.Ed का कोर्स कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन के बाद बीएड का कोर्स करने के लिए 50 percent मार्क्स विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य होते हैं,लेकिन अगर किसी विद्यार्थी के 50% मार्क्स नहीं हैं तब भी वह B.Ed का कोर्स कर सकते हैं।

लेकिन B.Ed का कोर्स करने के लिए उनकी प्रक्रिया थोड़ी लंबी हो जाएगी।

इसके लिए आपको ग्रेजुएशन का कोर्स करने के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में प्राइवेट टीचर के तौर पर काम करना होगा।

उसके बाद उस स्कूल के टीचर होने की status से आप किसी भी institute में 2 साल के b.Ed के कोर्स के लिए apply कर सकते हैं,लेकिन b.Ed के कोर्स के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी।

बीएड प्रवेश परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?

B.E.D की प्रवेश परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं,आपको प्रश्नों में से सिर्फ सही answer choose करके उत्तर देना होता है।

क्या बीएड प्रवेश परीक्षा कठिन है?

नही, बीएड की प्रवेश परीक्षा कठिन नहीं होती हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा में आपसे बेसिक स्तर पर ही प्रश्न पूछे जाते आपने जो भी ग्रेजुएशन और 12वीं कक्षा में पढ़ा है,उससे संबंधित प्रश्न आपके प्रवेश परीक्षा में पूछे जाएंगे।

इसलिए कहना थोड़ा मुश्किल होगा की बीएड परीक्षा कठिन है,इस परीक्षा की अच्छी तरह से तैयारी करने से आप इस परीक्षा को एक बार में ही निकाल सकते हैं।

B Ed में नेगेटिव मार्किंग होती है क्या?

हां,b.Ed की परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होती है, b.Ed के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए जो प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है वह कुल 100 अंकों की होती है।

एक सही प्रश्न पर 1 marks और वही एक गलत answer पर आपको 0.5 marks कट ऑफ मिलता हैं।

बीएड करने के लिए OBC category को कितने परसेंट चाहिए ?

B.ed करने के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत अंक आपके पास होना अनिवार्य कर दिया गया है।एससी, एसटी और ओबीसी को भी इसमें किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई है।

लेकिन सरकार द्वारा दिए regulation के अनुसार पांच प्रतिशत छूट देने का प्रावधान होता है,पर छूट मिलता नही है।

बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

B.Ed के प्रवेश परीक्षा के लिए सभी सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है,इस परीक्षा को पास करके या b.Ed के कोर्स में एडमिशन पा सकते हैं।

B.Ed कोर्स में एडमिशन लेने के लिए जो प्रवेश परीक्षा अयोजित होती हैं उसमें आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • सबसे पहले आपको b.Ed के प्रवेश परीक्षा के तैयारी करने के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा की सिलेबस के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
  • उसके बाद आपको b.Ed के परीक्षा की तैयारी के लिए एक सुचारू रूप से टाइम टेबल बनाना चाहिए।
  • टाइम टेबल जब आप बना लेते हैं,तो उसके बाद आपको अपने बीएड सिलेबस के according पढ़ाई करनी चाहिए।
  • जब आप एक बार सिलेबस पूरा कर लेंगे तो आप अपना मॉक टेस्ट दे।
  • Mock test देने के बाद पुराने वर्षों के प्रश्न पत्र को बनाएं,जिससे आपको कुछ idea होगा कि बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रश्न कैसे पूछे जाते हैं।

Conclusion 

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया b.Ed कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कितने मार्क्स लाने होते हैं या b.Ed में एडमिशन लेने के लिए आपको कितने परसेंटेज चाहिए होते हैं।

मैंने आपको भी बहुत तरह की जानकारी b.Ed कोर्स में एडमिशन लेने से संबंधित बताइ हूं।

आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस आर्टिकल से जुड़े अगर आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके मुझसे पूछ सकते हैं।

धन्यवाद।

1 thought on “बीएड में एडमिशन के लिए कितने परसेंट चाहिए? | B.ed me admission ke liye kitne percentage chahiye”

  1. Shailendra Kumar

    Ba me 50/ se kam hai.,or ma me me 52/ hai to mai ma se b.ad kar sakta hu
    Sir wo up me sabhi prakar ki teacher ki bharti me kaam karega ki nhi,
    Or sir gunank bante samay ba.ke no judege, ya
    Ma se gunank banega,
    Sir jarur btana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *