Udyogini Loan Yojana से लोन कैसे लें?, कितना लोन मिलेगा

दोस्तों किसी भी अच्छे समाज के निर्माण के लिए महिलाओं का भी उतना ही सशक्त होना जरूरी है, जितना कि पुरुषों का। चाहे बात शिक्षा की हो चाहे रोजगार या व्यापार की, हर क्षेत्र में महिलाओं का सशक्तिकरण होना जरूरी है।

और इसीलिए महिलाओं को खास तौर पर व्यापार के क्षेत्र के सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा एक योजना की शुरुआत की गई है, जिसे उद्योगिनी योजना के नाम से जाना जाता है। पर आज भी बहुत सी महिलाओं को इस उद्योगिनी योजना के बारे में पूरी जानकारी नहीं है।

इस आर्टिकल में हम विस्तार से बात करेंगे कि

  • उद्योगिनी योजना क्या है?
  • महिलाएं किस तरह इसका लाभ ले सकती हैं?
  • सरकार द्वारा इस योजना के तहत महिलाओं को क्या लाभ देने की कोशिश की गई है?
  • इसके लिए क्या दस्तावेज चाहिए?
  • कौन सी महिलाएं इस योजना का लाभ लेने की पात्र होती हैं? आदि।

Basically, उद्योगिनी योजना से संबंधित हर बात को अच्छे से जानेंगे।

Udyogini Loan Yojna क्या है?

बात करें उद्योगिनी योजना क्या है? तो आसान भाषा में यह सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी लोन स्कीम है, जिसके तहत खास तौर पर कारोबार करने वाली महिलाओं को बहुत ही सस्ते ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराना और उन्हें बिजनेस की ट्रेनिंग दिलाना है।

असल में इस उद्योगिनी योजना के तहत देश के बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह महिलाओं को बहुत ही कम ब्याज दरों पर व्यापार शुरू करने या पहले से चल रहे व्यापार को बढ़ाने के लिए Loan मुहैया कराएं।

यह योजना सरकारी और प्राइवेट बैंकों के साथ साथ non banking financial companies (एनबीएफसी) के द्वारा भी स्वतंत्र रुप से चलाई जा रही है।

महिलाएं इन संस्थाओं से संपर्क करके उद्योगिनी योजना के अंतर्गत बहुत ही कम ब्याज दर पर व्यापार के लिए Loan प्राप्त कर सकते हैं।

उद्योगिनी योजना में महिलाओं को कम से कम ब्याज दर पर ₹300000 तक का लोन प्राप्त हो सकता है।

उद्योगिनी लोन योजना की सबसे अच्छी बात जो इसे दूसरी Loan योजनाओं से अलग बनाता है, यह है कि पहले तो खास तौर पर यह योजना सिर्फ महिलाओं को बिजनेस के लिए लोन मुहैया कराता है।

दूसरी और सबसे खास बात कि इस योजना के तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) और शारीरिक रूप से असक्षम महिलाओं को बिना किसी ब्याज के लोन दिया जाता है। यानी उन्हें Loan की रकम पर बिल्कुल कुछ भी ब्याज देने की जरूरत नहीं होती है।

Udyogini Loan Yojana के अंतर्गत लोन कहां से ले सकते हैं?

वर्तमान समय में देश के बहुत से बैंक उद्योगिनि योजना के अंतर्गत आसानी से महिलाओं को बहुत ही कम ब्याज दरों पर लोन दे रहे हैं।

उद्योगिनी योजना के तहत जितने भी कमर्शियल बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) हैं, उन सभी से उद्योगिनी लोन प्राप्त किया जा सकता है।

उद्योगिनी लोन के अंतर्गत अपना कारोबार चलाने वाली महिलाओं को इन वित्तीय संस्थाओं से सब्सिडी भी प्रदान किए जाने का प्रावधान है।

उद्योगिनी योजना के अंतर्गत लोन देने वाले बैंकों में पंजाब एंड सिंध बैंक और सारस्वत बैंक जैसे बैंकों का नाम मुख्य रूप से आता है।

Udyogini Loan Yojana के अंतर्गत लोन कौन ले सकती हैं, और शर्तें क्या हैं?

उद्योगिनी योजना के तहत Loan लेने की शर्तों को आसान रखा गया है ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लोन का लाभ लेकर अपना कारोबार बढ़ा सकें।

इस योजना के तहत वह महिलाएं Loan ले सकती है जिनका बिजनेस उद्योगिनी योजना के तहत रजिस्टर्ड है।

रजिस्टर्ड बिजनेस में ब्यूटी पार्लर का बिजनेस, बेडशीट और टॉवल बनाने का कारोबार, बुक बाइंडिंग एंड नोट बुक्स बनाने का कारोबार, कॉफी और चाय पाउडर बनाने का बिजनेस, खाद्य तेल की दुकान, एनर्जी फूड का बिजनेस, उचित मूल्य वाली राशन की दुकान जैसे लगभग 100 से भी ज्यादा बिजनेस आते हैं।

इनमें से किसी के लिए भी आप Loan ले सकते हैं। इस योजना के तहत महिलाएं 3 लाख तक का Loan ले सकती है। Loan लेने के लिए उनकी उम्र 18 से 55 साल के बीच होनी चाहिए।

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाली महिला की पारिवारिक आमदनी 1.5 लाख से कम ही होनी चाहिए, हालांकि विधवा या विकलांग महिलाओं की पारिवारिक आमदनी कुछ भी हो, वह आवेदन कर सकती हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें

Udyogini Loan Yojana के लिए जरूरी Documents

जरूरी कागजातों में आवेदन करने वाली महिलाओं के पास निम्नलिखित Documents होने चाहिए-

  • 2 Passport Size Photo,
  • Aadhar Card की Photocopy,
  • जन्म प्रमाणपत्र ( जिसमें 10वीं की मार्कशीट, स्थानीय तहसीलदार से प्रमाणित पत्र या ग्राम प्रधान/स्थानीय जिला परिषद/स्थानीय विधायक/स्थानीय सांसद के लेटरपैड पर लिखवाया हुआ पत्र मान्य होता है)
  • BPL Card की Photocopy ( यदि वे गरीबी रेखा से नीचे हैं तो)
  • जाति प्रमाण पत्र (SC- ST की कैटेगरी में होने पर) और आय प्रमाण पत्र मांगा जाता है।

Udyogini Loan Yojana के अंतर्गत लोन की ब्याज दर

सबसे पहले तो यह है कि SC/ST महिलाओं, विधवा/विकलांग महिलाओं के उद्योगिनी लोन पर ब्याज माफ़ होता है।

इसके अलावा दूसरों के लिए इस योजना के तहत मिलने वाली लोन की ब्याज दरे बहुत कम होती है।

Generally, उद्योगिनी लोन की ब्याज दर 8% से लेकर 12% तक के बीच होती है। लेकिन exact ब्याज कितना होगा, यह पूरी तरह से बैंक पर निर्भर करता है।

बाकी उद्योगिनी योजना के लोन की प्रोसेसिंग शुल्क भी शून्य होता है, मतलब लोन प्रोसेसिंग के रुप में एक भी पैसा नहीं लगता है। उद्योगिनी लोन पर GST और सर्विस टैक्स भी लगता है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में आपने उद्योगिनी लोन परियोजना के बारे में जाना। आपने यह जाना कि उद्योगिनी लोन परियोजना से लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

उद्योगिनी लोन परियोजना के तहत कितनी राशि तक की लोन महिलाएं प्राप्त कर सकती है? उद्योगिनी लोन परियोजना के तहत कितनी ब्याज दरों पर लोन महिलाओं को मुहैया कराया जाता है।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर काफी लाभदायक लगा होगा।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा कीजिएगा ताकि उन तक भी इस योजना की जानकारी पहुंच सके।

अगर आपके मन में इससे संबंधित कुछ सवाल हो तो में बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *