ट्रूकॉलर डाउनलोड कैसे करें? | Truecaller Download Kaise Kare

जब भी किसी Unknown Number से कॉल आता है तो हम उसे उठाने में हिचकीचाते हैं, यह नंबर किसका है? कहां से कॉल आ रहा है? किस कारण से कॉल आ रहा है? इन सब चीजों का ख्याल हमारे मन में आने लगता है। 

कैसा होगा अगर आपके मोबाइल में किसी का कॉल आ रहा है और फोन आते वक्त थी उसका नाम आपके फोन स्क्रीन में दिख जाए? ऐसा मुमकिन है कि जब भी कोई व्यक्ति आपके मोबाइल में कॉल करेगा तो उस व्यक्ति का नाम आपके मोबाइल के फोन स्क्रीन में दिख जाएगा।

इसके लिए अभी सबसे प्रचलित App Truecaller  है इसका इस्तेमाल करकेआपको उस व्यक्ति का नाम मालूम हो जाएगा जिसमें आपको कॉल किया है। अगर आप भी Truecaller इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हमारे आर्टिकल का पूरा ध्यान से पढ़ें।

इस आर्टिकल में हम Truecaller  डाउनलोड कैसे करें? (Truecaller download kaise karen?) Truecaller काम कैसे करता है? Truecaller का इस्तेमाल कैसे करें? इन सब चीज के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

Truecaller कैसे डाउनलोड करें? (Truecaller kaise download karen?)

Truecaller download kaise karen?

Truecaller को आप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर या किसी भी अलग ब्राउज़र की सहायता ले सकते हैं।

  • प्ले स्टोर से Truecaller डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर को ओपन करें और वहां Truecaller सर्च करें, इसके बाद आपको जो भी पहला एप्लीकेशन दिखेगा उसे डाउनलोड कर लेनी है। Truecaller डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • Truecaller को आप प्ले स्टोर के अलावा किसी दूसरी वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं

Truecaller के नए-नए Features

आखिरकार लोग Truecaller को इस्तेमाल ही क्यों करते हैं क्योंकि Truecaller में आपको कुछ ऐसे फीचर्स देखने को मिलते हैं जो कि एक साधारण इंसान को बहुत अधिक काम में आती है

आइए जानते हैं कि Truecaller के नए नए फीचर्स क्या है

  • Truecaller की मदद से आप किसी भी नंबर के बारे में पूरी डिटेल निकाल सकते हैं कि यह नंबर किस व्यक्ति का है उसका घर कहां है इत्यादि।
  • Truecaller की मदद से आप किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं अगर कोई व्यक्ति आपको कॉल कर करके या मैसेज करके परेशान कर रहा है तो आप ऐसे में Truecaller की मदद से उस व्यक्ति को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं।
  • Truecaller ऐप में बैकअप की सुविधा उपलब्ध है यानी कि अगर आप अपना फोन बदल रहे हैं या सिम कार्ड बदल रहे हैं, तो ऐसे में हमारा काफी नंबर हमारे फोन में सेव होती है, जिसके चलते जब कभी हम दूसरे फोन में स्विच करते हैं तो हमारा काफी नंबर मिसिंग हो जाता है, ऐसे में Truecaller आपका हेल्प करेगा आपके सारे नंबर का बैकअप लेने में।
  • Truecaller ऐप में नंबर पिन करने की सुविधा उपलब्ध है यानी कि कोई ऐसा नंबर जिसे आप बार बार इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसे में उस व्यक्ति को कॉल करने के लिए आपको नंबर ढूंढना नहीं होता है, आप उस नंबर को पिन कर देते हैं, तो वह नंबर आपको सामने ही दिखाई देता है और जब तक वह नंबर पिन किया हुआ होता है तब तक वह सामने से बिल्कुल भी नहीं हटता है।
  • फ्लैश मैसेज की सुविधा – आपने कभी ना कभी मैसेज तो जरूर ही किया होगा लेकिन मैसेज में होता यह है कि यह आपके नोटिफिकेशन में रह जाता है और जिसके चलते लोग इसे इग्नोर कर देते हैं लेकिन Truecaller में आपको फ्लैश मैसेज करने की सुविधा दी गई है, जिसकी मदद से अगर आप किसी को मैसेज करते हैं तो वह मैसेज उस व्यक्ति के फोन के पूरे स्क्रीन में दिखाई देने लगती है जिसके चलते ना चाहते हुए भी उस व्यक्ति को मैसेज देखना पड़ता है।
  • Truecaller के नए अपडेट में आपको डार्क मोड की सुविधा देखने को मिलती है इसके इस्तेमाल से अगर आप Truecaller को रात में इस्तेमाल करते हैं तो इसका असर आपके आंखों पर बिल्कुल भी नहीं होता है।

Truecaller में फ्री में कॉल करने की सुविधा उपलब्ध है

अगर आपके नंबर पर रिचार्ज नहीं है या खत्म हो चुकी है लेकिन आपके पास किसी का वाई फाई है इस्तेमाल करने के लिए तो आप Truecaller की मदद से अपने दोस्तों या अपने परिवार के किसी भी सदस्य को फ्री में कॉल कर सकते हैं, लेकिन यहां शर्त यह है कि आप जिसे भी कॉल करना चाहते हैं उनके फोन में भी ट्रूकॉलर होना चाहिए।

अगर आप दोनों के फोन में ट्रूकॉलर है तो आप बिल्कुल बहुत ही आसानी से बिना किसी रिचार्ज के एक दूसरे को कॉल कर पाएंगे।

Schedule मैसेज करने की सुविधा

अगर आप किसी को जन्मदिन की बधाइयां देना चाहते हैं तो ऐसे में आप जरूरी नहीं है कि आप रात के 12:00 बजने का इंतजार करें और जैसे ही 12:00 बज के एक सेकेंड हो आप उसे तुरंत मैसेज कर दें

ट्रूकॉलर में आपको शेड्यूल मैसेज की सुविधा दी गई है इसके इस्तेमाल से आप किसी भी समय में किसी को मैसेज कर सकते हैं यानी कि अगर आप रात के 10:00 बजे ही सो जाते हैं और आपको अपने किसी दोस्त को रात के 12:30 बजे कुछ मैसेज करना है तो आप मैसेज को रात के 12:30 बजे के लिए शेड्यूल कर सकते हैं ताकि जैसे ही 12:30 बजती है आपके द्वारा लिखा गया मैसेज ऑटोमेटिक आपके दोस्त को चला जाएगा।

Number Hide करने की सुविधा

दोस्तों आपने किसी नंबर को दिलीप तो बहुत ही आसानी से क्या होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप ट्रूकॉलर की मदद से अपने किसी नंबर को हाइड कर सकते हैं यानी कि उस नंबर को आप को डिलीट करने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है आप उसे फिलहाल के लिए hide करके रख सकते हैं और बाद में जरूरत पड़ने पर आप फिर से उस नंबर को वापस ला सकते हैं।

Number Scan करने की सुविधा

अक्सर आपको मोबाइल नंबर की डिटेल निकालने होती है और ऐसे में डिटेल निकालने के लिए आप उस नंबर को ट्रूकॉलर में डालकर चेक करते हैं लेकिन ट्रूकॉलर के नए अपडेट में स्कैन की सुविधा दे दी गई है यानी कि जहां से भी आप उस नंबर को देख रहे हैं आपको बस ट्रूकॉलर ओपन करना है और इसके न वाले ऑप्शन में जाकर क्लिक करना है इसके बाद आपका कैमरा ओपन हो जाएगा और उस कैमरे में आपको उस नंबर की फोटो ले लेनी है और इसके बाद ट्रूकॉलर आपको बता देगा कि यह नंबर आखिरकार किसकी है।

Conclusion

आज हमने जाना कि हम Truecaller कैसे डाउनलोड करें? एवं इसके फीचर्स क्या क्या है? Truecaller से जुड़े किसी भी प्रकार के अन्य सवाल के लिए आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं मैं जितनी जल्दी हो सके आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करूंगा

आज का हमारा Blog Truecaller कैसे डाउनलोड करें पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *