KOO App से पैसे कमाने के 3 तरीके  | Koo App से पैसे कैसे कमाए?

हम सब Instagram Facebook Twitter जैसी सोशल मीडिया के बारे में तो जानते हैं और जो भी जानते कि इन Platform में भी लोगों के पास अच्छे फॉलोअर हैं, इनसे बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं, आज इस आर्टिकल में स्वदेशी koo app से पैसे कैसे कमाए उसके बारे में जानेंगे।

बहुत ही कम समय में koo app बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है आपने हमारे देश के बड़े-बड़े राजनेता बड़े उद्योगपति और देश के हर सरकारी विभाग के लोगों का अकाउंट है।

Koo app मे आज लगभग एक करोड़ से ज्यादा यूजर हैं और अभी इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है अगर आप भी koo app  से पैसे कमाना चाहते हैं और koo app के बारे में जानना चाहते तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

मैं इस आर्टिकल में आपको koo app से संबंधित सारी जानकारी दूंगा जैसे कि koo app से पैसे कैसे कमाए? (koo app se paise kaise kamaye), koo app से पैसे कमाने के तरीके क्या है? Koo app में account कैसे बनाए?

Koo app क्या है? (What is Koo App)

Koo app एक microblogging platformहै इस ऐप को twitter के तर्ज़ पर बनाया गया है। Koo app को दो भारतीय Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka के द्वारा 23 august 2020 में launch किया गया है,

Koo app में भारत के क्षेत्रीय भाषाओं में microblogging कर सकते हैं। आत्मनिर्भर भारत के तहत अमृत महोत्सव app challenge में Koo app ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मोदी ने भी Koo app तो काफी प्रशंसा की है।

Koo app में  आप अपने क्षेत्र भाषा में अपने विचारों को शेयर कर सकते हैं Koo app में आप अपने विचारों को Text और video format में share कर सकते हैं। Koo app में आपको सिर्फ भारत के क्षेत्रीय भाषा जैसे कि हिंदी उर्दू कन्नड़ मलयालम मराठी का ही सपोर्ट मिलेगा।

Koo appको अभी तक 218 करोड़ रुपए का funding प्राप्त हो चुका है, आने वाले समय में आप और भी तेजी से grow करने वाला है और आज आपने वहां से बड़े-बड़े राजनेता अभिनेता और भारत के बाद बड़े हंसते भी मौजूद हैं।

Koo app से पैसे कैसे कमाए? (koo app se paise kaise kamaye)

koo app se paise kaise kamaye

विशेषण जानते हैं कि इंस्टाग्राम फेसबुक इत्यादि को से प्लेटफार्म  सो जा अच्छे पैसे कमा रहे हैं।

इन सोशल मीडिया ऐप के जरिए सोशल नेटवर्क तैयार होता है और इस नेटवर्क का इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं।  ठीक उसी तरह आप koo app से पैसे कमा सकते हैं।

Koo app बहुत कम समय पहले लांच हुआ है जिसके कारण इसमें अवसर भी ज्यादा है अब यह प्रश्न हैं कि koo app से पैसे कैसे कमाए? Koo app से पैसे कमाने के तरीके क्या है?

Koo app से पैसे कमाने के लिए आपके पास Koo app में अच्छा followers base होना चाहिए तभी आप Koo app से पैसे कमा सकते हैं।

Followers  बनाने के लिए आपको नियमित रूप से Koo app में active  रहना होगा और हर दिन अच्छे और जानकारी भरा content  डालना होगा।

तभी जाकर आप Koo app में followers बना सकते हैं। सबसे अच्छी बात Koo app की यह है कि यह हमारी क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध है और जिसके कारण हमें अपने विचारों को बहुत ही आसानी से रख सकते हैं और इसलिए Koo app में आप बहुत ही जल्द एक अच्छा follower base बना सकते हैं।

Koo app से पैसे कमाने के 3 तरीके 

Koo app से आप मुख्य तौर पर 3 तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

  1. Affiliate marketing से Koo App से पैसे कमा सकते है।
  2. Sponsorship/Brand Promotion से Koo App से पैसे कमा सकते है।
  3. Link shortening से Koo App से पैसे कमा सकते है।

इन 3 तरीकों से आप Koo app से पैसे कमा सकते हैं, अब हम इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानेंगे और यह भी जानेंगे कि इन 3 तरीकों के जरिए Koo app से पैसे कैसे कमाए? जा सकते हैं।

इसे भी पढ़े

1. Affiliate marketing से Koo app से पैसे कैसे कमाए?

सबसे पहले affiliate marketing के बारे में जानेंगे, Affiliate marketing में आप दूसरी कंपनियों के सामान को बेचने में मदद करते हैं जैसे कि फ्लिपकार्ट शॉपिंग वेबसाइट से आप किसी भी product का प्रमोशन कर सकते हैं और आपके प्रमोशन के द्वारा जितने भी व्यक्ति इस प्रोडक्ट को खरीदेंगे आपके लिंक के माध्यम से जितने भी लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे, तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन के तौर पर मिलेगा। 

अगर आपके koo app में अच्छे फॉलोअर हैं तो फिर आप Affiliate marketing के द्वारा अच्छा कमीशन कमा सकते हैं।

बहुत सारी कंपनियों के द्वारा अपने प्रोडक्ट की सेल को बढ़ाने के लिए Affiliate प्रोग्राम चलाया जाता है, आप उस Affiliate प्रोग्राम का हिस्सा बनकर उनके प्रोडक्ट को sale कर सकते और एक अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

भारत में सबसे अच्छे Affiliate partner

  1. Amazon
  2. Flipkart
  3. Reseller Club
  4. BigRock Affiliate
  5. vCommission
  6. Yatra Affiliate
  7. Hostgator Affiliate
  8. Ebay affiliate

मैंने ऊपर  भारत के कुछ अच्छे और प्रसिद्ध Affiliate program (Affiliate partner) की लिस्ट दी है आप इनमें से किसी भी के साथ जुड़ कर koo app पर  Affiliate marketing कर सकते हैं।

2. Sponsorship/Brand Promotion से Koo app से पैसे कैसे कमाए?

Sponsorship एक तरह का ब्रांड प्रमोशनहै जिसमें आप किसी एक ब्रांड का प्रमोशन करते हैं और इस प्रमोशन के लिए ब्रांड आपको पैसे देती है।

आपने youtube video में देखा ही होगा कि creator अपने videos में किसी एक कंपनी का प्रमोशन करते हैं और इस प्रमोशन के बदले उन्हें पैसे प्राप्त होते हैं।

अगर आपके पास koo app में  अच्छा follower base है तो फिर आपको भी कंपनियों के द्वारा स्पॉन्सरशिप प्राप्त होगा आप अपने कंटेंट में या फिर अपने आईडी से इन कंपनियों का प्रमोशन कर सकते हैं और इसके बदले कंपनी आपको पैसे देंगे।

इंस्टाग्राम में भी पैसे कमाने का मुख्य स्रोत Sponsorship है, Sponsorship के जरिए आप कंपनी की पहुंच को अपने ऑडियंस तक पहुंचाते हैं और कंपनी यही चाहती हैं कि उनका reach  बड़े ताकि लोग उनके प्रोडक्ट्स को जाने और उनके कंपनी के बारे में जाने और उनके सर्विस को इस्तेमाल करें। 

3. Link shortening से koo app से पैसे कैसे कमाए?

Link shortening में आप किसी भी वेबसाइट के URL को छोटा कर सकते हैं और छोटा URL देखने में बहुत ही अच्छा होता है और आप इस URL को अपने पोस्ट पर शेयर कर सकते हैं।

Link shortening तरीके से koo app में पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Link shortening से koo app से पैसे कमाने के लिए निमनलिखित step को follow करना होगा:

  1. सबसे पहले आपको किसी वेबसाइट या किसी भी कंटेंट का URL  को छोटा करना होगा और URL  छोटे करने के बहुत से वेबसाइट आते हैं जैसे कि
  • Shortzon.com
  • Shrinkme.Io
  • Shorte.st
  • Za.GI
  • Adf.ly
  • Ouo.lo
  1. URL को छोटा करने के बाद इसे आप अपने पोस्ट पर शेयर कर सकते हैं और जितनी भी व्यक्ति  इस छोटे URL पर क्लिक करेंगे वह सबसे पहले उन वेबसाइट पर जाएंगे जिन वेबसाइट से आपने इन URL को छोटा किया है।
  2. उसके बाद उस वेबसाइट में एक Advertisement दिखेगा इसके बाद उन्हें उस वेबसाइट पर Redirect कर दिया जाएगा, जिसके URL को आपने छोटा किया है।
  3. इसके जरिए आपको कुछ कमीशन प्राप्त होगा, अगर आपके पास koo app में अच्छा follower base  है तो आप इस तरह से बहुत अच्छा कमीशन कमा सकते हैं।

Koo app में account कैसे बनाए?

koo app से पैसे कमाने के बारे में तो हमने जान लिया, अब हम जानेंगे कि Koo app में account कैसे बनाए जाते हैं?

Koo में account बनाने के लिए निमनलिखित step को follow करें:

  • Playstore या Appstore से koo app को install करे।
  • आपको अपनी भाषा चुनी है।
  • इसके बाद आपको अपना mobile number या ईमेल डालना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल या ईमेल में एक OTP आएगी।
  • फिर उस OTP को डालना है।
  • इसके बाद आप अपनी फ़ोटो लगा सकते हैं या फिर आगे बढ़ सकते है।
  • फिर आपको कुछ option दिए जाएँगे उनमें से आप उसे follow कर सकते हैं जिसमें आपको रुचि है।

यह सारी चीजें करने के बाद koo app में आपका अकाउंट बन जाएगा।नीचे दिए हुए लिंक से आप KOO app को download कर सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने koo app से पैसे कैसे कमाए?, इसके बारे में जाना है। इस आर्टिकल में मैंने आपको koo app  कि संबंधित बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं जैसे कि koo app क्या है? koo app  से पैसे कमाने के तरीके क्या है?

इसके अलावा किस आर्टिकल में हमने koo app से पैसे कैसे कमाए? उसके हर एक तरीके के बारे में विस्तार से जाना जैसे कि Affiliate marketing से koo app से पैसे कैसे कमाए? Link shortening से koo app से पैसे कैसे कमाए? Sponsorship/Brand Promotion से koo app से पैसे कैसे कमाए?

मुझे उम्मीद है कि यह आर्टिकल पढ़कर आपको koo app से पैसे कमाने के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी, अगर आपको हमारे आर्टिकल अच्छा लगा और जानकारी भरा लगा हमारा आर्टिकल को शेयर जरूर करें और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment

x