आज हम आपसे बात करने वाले हैं कि सैनिक स्कूल का सिलेबस क्या है (Sainik School Syllabus In Hindi), सैनिक स्कूल मेडिकल टेस्ट (Sainik school medical test in hindi), सैनिक स्कूल का इंटरव्यू (Sainik school interview in hindi) इत्यादि के बारे में।
दोस्तों क्या आप भी चाहते हैं कि आप अपने बच्चे का एडमिशन सैनिक स्कूल जैसे अच्छे विद्यालय में कराएं, बिल्कुल आप यह चाहते होंगे लेकिन जैसे कि आप सभी लोगों को पता है कि सैनिक स्कूल में एडमिशन पाना इतना आसान नहीं होता है, इसके लिए आपको सबसे पहले एक परीक्षा पास करनी होती है।
उसके बाद ही आपको सैनिक स्कूल में एडमिशन मिल पाती है, लेकिन उस परीक्षा को पास करना इतना ज्यादा भी मुश्किल नहीं होता है।
आप चाहे तो उसे आसानी से Pass कर सकते हैं, बशर्ते आपको सैनिक स्कूल का सिलेबस को ध्यान में रखते हुए अपनी पढ़ाई को जारी रखना होगा।
अगर आप सैनिक स्कूल का सिलेबस को ध्यान में रखकर अपनी पढ़ाई करेंगे तो बहुत ज्यादा उम्मीद है कि आपका Selection सैनिक स्कूल के लिए हो जाए।
Sainik School Syllabus Class 6 ( सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सिलेबस)
Sainik School Syllabus – In this article we are talking about the entrance exam of Sainik School and Sainik School Syllabus and exam pattern.
सैनिक स्कूल का मेडिकल टेस्ट (Sainik School Medical Test)
दोस्तों Syllabus बताने से पहले आप सैनिक स्कूल का मेडिकल टेस्ट के बारे में जानकारी ले ले की मेडिकल टेस्ट में क्या-क्या देखा जाता है?
- आपको सामने और दूर की चीजों को देखने में कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
- आपकी आंखों का सही रंग को पहचानने की क्षमता होनी चाहिए।
- आपको सही से बोलना आना चाहिए।
- अगर आप बोलते वक्त हकलाते हैं तो इससे आपको दिक्कत हो सकती है।
- आपकी मानसिक स्थिति बिल्कुल सही होनी चाहिए, किसी प्रकार की कोई मानसिक बीमारी आपको नहीं होनी चाहिए।
- आपको किसी भी प्रकार की कोई फैलने वाली बीमारी नहीं होनी चाहिए।
- आपके शरीर का कोई भी अंग या हड्डी टेढ़ा नहीं होनी चाहिए यानी कि आपका शरीर एक साधारण इंसान के शरीर जैसा होना चाहिए।
- आपकी सुनने की क्षमता ठीक होनी चाहिए।
- आपको दिल या खून से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए।
- आपको अस्थमा (Asthma) जैसी बीमारी नहीं होनी चाहिए।
- आपका गला का उभरा हुआ भाग बहुत ज्यादा निकला हुआ नहीं होना चाहिए।
Important dates
- Admission open- August-Sept
- Admit card- December
- Exam – January
- Merit list – February
- Medical test – Last February
Age limit for sainik exam
- Class 6 – 10 to 12 years
- Class 9 – 13 to 15 years
Application fees
- General and Defence Category: Rs.400/-
- SC/ST Category Candidates – Rs.250/-
- Payment Mode – Demand Draft
Reservation
In NDA, 25 ℅ candidates are from sainik school
67% of the seats will be reserved for Boys where the Sainik School is located.(state)
Official Website – https://www.sainikschooladmission.in
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सिलेबस (Sainik school entrance exam Syllabus)
Name of subject | No of question* Marks | Total markd | |
1. Math | 50 * 3 | 150 | |
2. G.K | 25 * 2 | 50 | |
3.Language | 25 * 2 | 50 | |
4.Intelligence | 25 * 2 | 50 |
सैनिक स्कूल की एडमिशन प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा गणित सिलबस
- Number system
- BODMAS
- Decimals
- Fractions
- LCM
- HCF
- Ratio and Proportion
- Percentages, Mensuration
- Time and Work
- Time and Distance
- Simple and Compound Interest
- Profit and Loss
- Algebra, Geometry and Trigonometry
- Elementary Statistics
- Square root
- Age Calculations
- Calendar & Clock
- Pipes & Cistern etc
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा भाषा (Language) सिलबस
- Composition
- Comprehension Passage
- Jumbled Words
- Spelling
- Singular and Plural Forms
- Affirmative and Interrogative
- One Word Answers and Fill in the Blanks
- Articles
- Sentence Types (Interrogative, Positive,Negative, Exclamatory)
- Constructing Sentences with Words
- English Grammar
- Vocabulary
- One Word Substitution
- Idioms
- Synonyms, Antonyms and Homonyms
- Prepositions
- Conjunctions
- Letter Writing
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सामान्य ज्ञान सिलबस
- States of India
- First in India
- India – Important dates
- Important Days
- Dances of India
- National Parks and Wild Life Sanctuaries in India
- Important Towns on Rivers
- Countries, Capitals and Currencies
- Inventions and Inventors
- Some Historical Events / Land Marks
- Games and Sports
- Books and Authors
- General Science
- Important Events of World History
- International Organisations
- Characteristics of Living Things
- Plants and Animals
- living things and non living things
- human body
- Food, Rocks and Minerals
- Environment,
- Solar System
- Oceans, Motion of Earth
- Latitudes and Longitudes, Climate.
- Freedom Fighters
- Structure of Government,
- Fundamental rights and duties
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा Intelligence (Reasoning) सिलबस
- Classification
- Analogy
- Series Completion
- Mathematical Operations
- Coding and Decoding
- Arrangement of Words
सैनिक स्कूल का इंटरव्यू
दोस्तों सैनिक स्कूल का सिलेबस और मेडिकल टेस्ट के बाद आपको सैनिक स्कूल का इंटरव्यू के बारे में जानने की इच्छा जरूर होती होगी कि इसका इंटरव्यू कैसे होता है? और किस तरह के सवाल पूछे जाता है?
आइए देखते हैं सैनिक स्कूल के इंटरव्यू में क्या पूछा जाता है?
- आप सैनिक स्कूल में ही क्यों पढ़ना चाहते हैं?
- आपके फैमिली के बारे में आपसे पूछा जा सकता है, पापा क्या करते हैं इत्यादि?
- किसी भी टॉपिक पर आपको 4 से 5 मिनट लगाता है, बात करना है (टॉपिक वहां के टीचर आपको देंगे)।
- आपके सपने क्या है? आप बड़ा होकर क्या बनना चाहते हैं? आपको खेलकूद में कौन सा खेल सबसे ज्यादा पसंद है और क्यों ?
Sir aapane language Mein articles chapter Do Bar write kar diya hai
Thank you😊 use thik kr diya gaya hai
Age Ka praman Patra Aadhar HOTA h kya
क्या इंग्लिश मीडियम वाले बच्चों को इंग्लिश सब्जेक्ट लेना अनिवार्य होता है इंटरेस एग्जाम में हिंदी को भी चुन सकते है
क्या चयन होने के बाद हिंदी मीडियम अलग रहता है या फिर इंग्लिश दोनों का अलग अलग सेक्शन होता है
Sir me 3rd standard me hu meri year 10 hai to mai partisepate kar sakta hu kya
sylabus to much