रेलवे ग्रुप डी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

आज के समय में जितने भी लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनमें से अधिकतर का सपना होगा कि वे रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा को पास करें। ऐसे में बहुत सारे लोग होंगे, जिन्होंने इन रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा दी  होगी और कई सारे ऐसे लोग होंगे।

जो अभी उसकी तैयारी कर रहे हैं और उनके मन में यह सवाल अवश्य उठता होगा कि रेलवे ग्रुप डी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? तो घबराइए नहीं। आज मैं आपको उसी सवाल का जवाब दूंगी।

आज मैं आपको बताऊंगी कि रेलवे ग्रुप डी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं रेलवे ग्रुप डी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

ऐसे में जब भी हम परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनके मन में यही प्रश्न उठता है कि उन्हें Railway Group D में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? 

रेलवे ग्रुप डी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

रेलवे ग्रुप डी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

Railway Group D के अंतर्गत कटऑफ निर्धारित अलग-अलग प्रकार से किए जाते हैं उसके प्रमुख कारक इस प्रकार है:-

  1. RRB Group D परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या।
  2. भारतीय रेलवे प्राधिकरण द्वारा निर्धारित श्रेणी आधारित कट ऑफ।
  3. आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा कठिनाई स्तर।
  4. मापदंडों के अनुसार आरआरबी भारतीय रेलवे प्राधिकरण द्वारा निर्धारित न्यूनतम कट- ऑफ स्कोर।
  5. इन सबके अलावा यदि आपके RRB क्षेत्र के लिए रिक्तियां कम है तो आपके RRB क्षेत्र के लिए कटऑफ उच्च होगी और इसके विपरीत क्षेत्र में गिरावट आएगी।

इस वर्ष RRB द्वारा ग्रुप डी की परीक्षा आयोजित की जाने वाली है , अगर आपको RRB Group D की परीक्षा में उत्तीर्ण होना है तो आपको अपना बेहतर देना होगा तभी जाकर आप RRB Group D की परीक्षा को पास कर सकते हैं ; किंतु अगर पिछले साल की कटऑफ को ध्यान में रखते हुए बात की जाए तो RRB Group D कट -ऑफ कुछ इस प्रकार थे:-

Category अनुमानित कटऑफ अंक
अनारक्षित81.53
SC72.76
ST63.66
OBC78.45
पूर्व सैनिक31.51
CCAA31.34
PwD- नेत्रहीन42.47
PwD- बधिर47.87
PwD- LD55.68
PwD-MD32.01

इस नंबर को आप को ध्यान में रखते हुए या अनुमान लग गया होगा कि किस वर्ग के लिए कितने अंकों की आवश्यकता होगी। अगर आप इन अंको से अधिक लाते हैं ,तब आप RRB Group D की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के योग्य माने जाते हैं।

इस प्रकार RRB Group D की परीक्षा आप ज्यादा से ज्यादा अंकों के साथ pass होकर इस पोस्ट को हासिल कर सकते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें

रेलवे ग्रुप डी में पास होने के लिए न्यूनतम अंक क्या है?

CBT में आपके द्वारा प्राप्त अंकों को अंतिम मेरिट सूची तैयार करने में गिना जाता है। इसीलिए आपको Negative Marking को ध्यान में रखकर अधिकतम अंक प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।

साथ ही CBT में उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को RRB के खिलाफ अधिसूचित पदों की कुल रिक्ति के अनुसार अगले चरण के लिए बुलाया जाता है।

सबसे पहले आपको बता दें कि उम्मीदवारों को RRB Group D कट ऑफ यानी Railway Group D में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?  इसके अलावा RRB द्वारा तय न्यूनतम योग्यता प्रतिशत अंक प्राप्त करना भी अनिवार्य है ,जो कुछ इस प्रकार है:-

          Category Minimum Qualification Marks For Railway Group D
SC30%
ST30%
OBC (नॉन क्रीमी लेयर)30%
अनारक्षित वर्ग40%
EWS40%
Minimum Qualification Marks For Railway Group D

इस table को देखकर आपको यह ज्ञात हुआ होगा कि किस उम्मीदवार के अभ्यर्थी को कितने प्रतिशत अंक लाने की आवश्यकता है, तभी उम्मीदवार Railway Group D की परीक्षा में पास हो पाएंगे।

इसके अलावा आपको बता दें कि आरक्षित व्यक्ति को भरने के लिए PwBD उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता अंग प्रतिशत में 2% की छूट दी जाती है।

इसके अलावा जब भी परीक्षा के लिए फॉर्म भरते हैं तो हमें RRB द्वारा जो zone choose करने के लिए कहा जाता है। जिस zone के लिए आप ग्रुप D की परीक्षा देते हैं और अगर आपका चयन ग्रुप D की परीक्षा में होता है तो आपको उसी zone के अंतर्गत जॉइनिंग मिलती है। 

इसके लिए आप जब भी जिस भी zone से परीक्षा देने के लिए आवेदन कर रहे हैं।आपको  उस zone में कितनी सीटें हैं, यह RRB के द्वारा जारी किए जाने वाले नोटिफिकेशन द्वारा चेक करना होता है ताकि आपको यह पता चल सके कि किस zone में कितनी सीटें हैं।

उसी अनुसार आपकी कटऑफ भी तय की जाती है। जिस जोन में सीटें कम होगी और जॉन का कटऑफ ज्यादा होगा और जिस जोन में सिटी ज्यादा होगी उस जोन का कट ऑफ दूसरे zone की तुलना में कम है।

यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस जोन से RRB Group D की परीक्षा के लिए Form भरते हैं उसी अनुसार आप का कटऑफ भी निर्धारित किया जाता है। उसमें कड़ी मेहनत के साथ बेहतर अंक हासिल करके आप RRB Group D की पहले चरण की परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकते हैं।

जब पहले चरण की परीक्षा आप पास कर लेते हैं तब आपको RRB द्वारा उस के दूसरे चरण हेतु बुलाया जाता है जिसमें आपका Physical Test लिया जाता है।

अगर आप Physical Test में कम समय में अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं, तो आपको दूसरे चरण की परीक्षा में आसानी से सफलता हासिल हो जाती है उसके लिए आपका Physically, Mentally, Socially फिट होना काफी जरूरी है।

इसके बाद अंत में आपका Medical Test और Documents Verification किया जाता है।

जिसमें अधिकतर उम्मीदवार आसानी से क्लियर कर लेते हैं किंतु ध्यान रहे कि आपका कोई भी गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए।

इस प्रकार आप अपना बेहतर परफॉर्मेंस देखकर RRB Group D की परीक्षा होती में करके RRB Group D के विभिन्न पोस्ट को प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि ग्रुप डी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर यह समझ में आ गया होगा।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं। 

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *