एनडीए (NDA) का फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या चाहिए| NDA ka form bharne ke lie kya kya chahiye

एनडीए की परीक्षा भारत की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक परीक्षा होती है,इस परीक्षा के form को प्रत्येक वर्ष बहुत सारे विद्यार्थी भरते है।

कुछ विद्यार्थियों के मन में सवाल रहता है,कि क्या एनडीए की फॉर्म भरने के लिए कोई document की जरूरत होती हैं,अगर हां तो कौन कौन से document की जरूरत होती हैं।

इन्हीं सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं,कि एनडीए के फॉर्म को भरने के लिए क्या-क्या चाहिए या एनडीए के फॉर्म को भरने के लिए हमें किस चीजों की जरूरत होती है।

एनडीए के फॉर्म को भरने के लिए जरूरी चीजें 

इस परीक्षा के फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों के पास बहुत सारी योग्यताये होनी आवश्यक होती हैं।

उन योग्यताओ में age limit,education eligibility, nationality आते है।

Nda के फॉर्म को भरने के लिए कुछ documents भी बहुत जरुरी होती हैं,उन सभी के नाम इस प्रकार हैं।

  • आवेदक का चालू ईमेल आईडी (Candidate Active email id )
  • आवेदन करने वाले का मोबाइल नंबर (Candidate mobile number)
  • आवेदन करने वाले का फोटो (Candidate Scanned photograph )
  • आवेदन करने वाले के हस्ताक्षर (Candidate signature)
  • आवेदक का valid आईडी ( Valid photo ID card details)
  • Other documents and certificates (if applicable)
  • Basic personal details
  • academic details
  • Form fee payment

अब हम एनडीए की परीक्षा में उपयोग में आने वाले documents के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

Email ID 

एनडीए ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपसे एक ईमेल आईडी मांगा जाएगा।

जब आप फॉर्म में ईमेल आईडी देंगे तब आपको उस ईमेल पर एक ओटीपी मिलेगा, ओटीपी को भेजकर verify किया जाता है,कि आपके द्वारा दिया गया ईमेल सही है कि नहीं।

वेरीफिकेशन इसलिए होता है,क्योंकि आपको उस ईमेल के माध्यम से कुछ जानकारी जैसे आपका एडमिट कार्ड , परीक्षा date आदि की जानकारी प्राप्त हो सकें।

एनडीए परीक्षा के फॉर्म को भरने के बाद आप उसी ईमेल आईडी से पासवर्ड डालकर परीक्षा का एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Mobile no.

जब आप एनडीए परीक्षा के फॉर्म को भरते हैं,तो उस समय आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाता हैं।

फॉर्म में mobile no.देने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है।

इसमें भी वेरिफिकेशन होता है,इस वेरिफिकेशन के माध्यम से यह कंफर्म किया जाता है कि नंबर सही है।

वेरिफिकेशन होने का उद्देश्य है कि इस नंबर की माध्यम से आपको एडमिट कार्ड और परीक्षा संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त हो सके।

Scanned photograph 

किसी भी परीक्षा के फॉर्म को भरने के लिए आपकी फोटोग्राफ होनी बहुत जरूरी है।

आप ऑनलाइन फोटो अपलोड कर रहे हैं तो आप की फोटो 50kb के अंदर की होनी चाहिए।

आपके द्वारा दी गई फोटो ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि से 3 महीने पुरानी की फोटो ही मान्य होती है।

फोटो देते समय ध्यान रखें कि फोटो साफ और अच्छी दिखनी चाहिए।

Id proof 

किसी भी ऑनलाइन फॉर्म को भरने में सबसे महत्वपूर्ण चीज आईडी proof होती है।

एनडीए की परीक्षा के फॉर्म को भरने समय आधार कार्ड को आईडी proof के रूप में देना होता है।

Adhar card में दी गई जानकारी जैसे जन्म तिथि, पता और सभी प्रकार की जानकारी आपके सभी डाक्यूमेंट्स  से match होनी चाहिए।

Degree Certificate

किसी भी फॉर्म को भरने में एजुकेशन सर्टिफिकेट अपना एक महत्वपूर्ण स्थान निभाती है,एनडीए परीक्षा के फॉर्म को भरते समय उसमें आपकी बारहवीं कक्षा का मार्कशीट की जानकारी मांगी जाती हैं।

आपके द्वारा दी गई सभी प्रकार की जानकारी आपके मार्कशीट और आधार कार्ड से match होने चाहिए।

Other documents 

अन्य document में जाति प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र आदि प्रमाणित पत्र आते हैं।

जो भी उम्मीदवार sc/st/obc से belong करते हैं उनको अपना जाति प्रमाण पत्र देना होता है।

एनडीए फॉर्म भरने का शुल्क क्या है?

NDA परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का शुल्क 100 रुपया है।आप एनडीए परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

क्या एनडीए परीक्षा के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हैं?

हां,एनडीए परीक्षा के फॉर्म को भरने के लिए aadhar card अनिवार्य है। किसी भी फॉर्म को भरने में उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होने का कोई आईडी proof देना होता हैं।

यदि किसी व्यक्ति के पास जाति प्रमाण पत्र नहीं है और वह एनडीए परीक्षा के लिए योग्य नहीं है?

अगर कोई उमीदवार general caste से belong करता हैं, तो उसको जाति प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होती हैं।बिना किसी जाति प्रमाण पत्र के एनडीए परीक्षा में शामिल हो सकता है।

वही अगर कोई उम्मीदवार SC/ ST/ OBC से belong करता हैं तो उसको एनडीए का फॉर्म भरने समय जाति प्रमाण पत्र देना होता है।

एनडीए की ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए क्या करना पड़ता है?

NDA की ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपके पास लैपटॉप या मोबाइल होना चाहिए। एनडीए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर,रजिस्ट्रेशन करना होगा।

फॉर्म में आपसे कुछ डॉक्यूमेंट और कुछ पर्सनल डिटेल मांगे जाएंगे,सभी को अच्छी तरह से पढ़ कर देने के बाद ऑनलाइन फॉर्म का शुल्क online जमा कर दें। उसके बाद आपका एनडीए का ऑनलाइन form भरा जाएगा।

एनडीए के लिए जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है?

हां,एनडीए में जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है क्योंकि उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र किसी विशेष जाति से संबंधित होने का प्रमाण होता है।

एनडीए का फॉर्म कहां मिलेगा?

इस परीक्षा का फॉर्म को भरने के लिए आपको nda की ऑफिशल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होता है और एनडीए के ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए आप chrome,opera किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एनडीए फॉर्म  के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा,उसके बाद रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आपका एनडीए का फॉर्म मिल जाएगा। 

एनडीए की परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन मिलती है,इसलिए आप ऑफलाइन इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते।

FAQ

एनडीए का फॉर्म भरने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

फोटो आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जैसे अन्य डॉक्यूमेंट एनडीए का फॉर्म भरने के लिए चाहिए।

एनडीए का फॉर्म कैसे भरा जाता है?

आपको एनडीए का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले एनडीए की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है और उसके बाद आवेदन करना होता है।

एनडीए फॉर्म फीस कितनी है?

सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए एनडीए के फॉर्म सिर्फ ₹100 का आता है और महिलाओं या एससी, एसटी के लिए मुफ्त है।

सारांश

एनडीए का फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या चाहिए इस से जुड़े कई सारे लोगों के पास प्रश्न होते हैं, इसलिए आज के इस आर्टिकल मैं मैंने आपको एनडीए का फॉर्म भरने के लिए जो भी डॉक्यूमेंट जरूरी है उसके बारे में एक विवरण बताया है।

उम्मीद करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

इस आर्टिकल से जुड़े अगर आपके पास कोई सवाल है,तो आप कमेंट करके मुझसे जरूर पूछें।यहां तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *