दोस्तों देश में जितने भी हमारे किसान भाई हैं, उन सभी को बेसब्री से प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की दसवीं किस्त का इंतजार है। देश में जितने भी किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ मिल रहा था उनमें से ज्यादातर को अब तक इस योजना की 9वीं किस्त तक मिल चुकी है। और अब समय इस योजना के दसवीं किस्त के मिलने का है।
ऐसे में किसान लगातार इस बात की जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं कि इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली दसवीं किस उनके बैंक खातों में कब तक आएगी। कुछ किसान ऐसे भी हैं जिन्हें अब तक इस योजना की नौवीं किस्त का लाभ ही नहीं मिला है, ऐसे में उन्हें दसवीं किसके साथ 9वीं किस्त का भी लाभ मिलेगा।
इस लेख में हम मुख्य रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की दसवीं किस्त मिलने की तारीख के बारे में बात करेंगे। साथ ही
- पीएम किसान सम्मान योजना क्या है?
- यह कैसे काम करता है?
- इसके तहत क्या लाभ मिलते हैं? इन सभी के बारे में भी विस्तार से बात करेंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त मिलने की तारीख
असल में सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करने की तारीख को लेकर अभी आधिकारिक रूप से कोई ऐलान नहीं किया गया है परंतु इस दसवीं किस्त के आने की तारीख 25 दिसंबर तक हो सकती है, इसकी काफी ज्यादा संभावना है।
कारण यह है कि पिछले वर्ष भी इस समय जो किस्त आनी थी वह 25 दिसंबर को ही किसानों के खाते में भेजी गई थी, इसीलिए दसवीं किस्त आने की तारीख का अंदाजा 25 दिसंबर यानी क्रिसमस तक का लगाया जा रहा है।
देश के अंदर कुछ किसान ऐसे भी हैं, जिनके खातों में अब तक 9वीं किस्त के पैसे भी नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में उनके लिए इस दसवीं किस्त के साथ नौवीं किस्त के पैसे भी उनके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे।
पूरे देश के अंदर बहुत से किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है, और हर किसान को ही इसकी दसवीं किस्त का इंतजार है। मीडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 10th installment 25 दिसंबर तक किसानों के registered Bank खातों में आना शुरू हो जाएंगे।
इस दसवीं किस्त से संबंधित जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार पैसे आने की यही तारीख बताई जा रही है। हालांकि जैसा हमने ऊपर भी कहा अभी तक सरकार द्वारा इससे संबंधित कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है, पर उम्मीद यही है कि सरकार जल्द ही इससे संबंधित ऑफिशियल जानकारी दें और इसी तारीख तक पैसे जरूरतमंद किसानों के बैंक खातों तक पहुंच जाएं।
किसान इस किस्त का status कैसे चेक कर सकते हैं?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त जारी हुई है या नहीं, पैसे किसानों के बैंक अकाउंट में पहुंचे है या नहीं, इसके status की जांच किसान कर सकते हैं।
किस्त के status की जांच ऑनलाइन भी की जा सकती है। इसके लिए आपको प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होता है।
PM kisan Yojna की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘farmers corner’ का एक विकल्प देखने को मिल जाएगा, status जानने के लिए आप उसी option पर click करेंगे।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस नए page में आपको ‘beneficiaries list’ के नाम से एक विकल्प मिलेगा, आपको ऐसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपसे आपके राज्य, आपके जिले, आपके उप जिले, आपके ब्लाक और गांव के नाम आदि पूछा जाएगा, आप इन सभी का चुनाव करके ‘get report’ के option पर क्लिक करेंगे।
क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी, जिस लिस्ट में आपके खाते का स्टेटस पता चल जाएगा कि आने वाली यह दसवीं किस्त आपके खाते में पहुंची है या नहीं। इस तरह से किसान भाई किस्त के स्टेटस की जांच कर या करवा सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है?
जो भी किसान इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि का लाभ उठाना चाहते हैं, उनके लिए केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है।
मतलब की जिस भी बैंक अकाउंट में इस योजना के तहत पैसे भेजे जा रहे हैं उसका ई-केवाईसी किया हुआ होना जरूरी है। यदि कोई किसान ईकेवाईसी नहीं करवाता है, तो फिर उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा सरकार की ओर से हर साल ₹6000 का लाभ वह किसान नहीं ले पाएगा।
PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत कितनी किस्ते मिलनी है?
पहले थोड़ा बात करते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है? तो यह योजना केंद्र सरकार द्वारा हमारे देश के किसानों के हित को मद्देनजर रखते हुए, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी।
किसानों को खेती करने के लिए कई बार पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है, इसी समस्या के समाधान के लिए 2019 में पीएम मोदी कि सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया था।
इस योजना के तहत सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा हर वर्ष, देश के जो जरूरतमंद किसान हैं, उनके खातों में ₹6000 ट्रांसफर करती है। ₹6000 की इस राशि को साल में प्रत्येक चौथे महीने के अंतराल में 2 – 2 हजार की तीन किस्तों में किसानों के रजिस्टर्ड बैंक खातों में भेजा जाता है।
सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में यह राशि भेजे जाने का उद्देश्य उन्हें खेती के लिए जरूरी चीजें खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का है।
इस वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली किस्तों बात करें तो इस वर्ष की पहली किस्त, जोकि कुल मिलाकर इस योजना की आठवीं किस्त थी वह 1 अप्रैल 2021 को किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई थी।
इस योजना की 9वीं और इस वित्त वर्ष की दूसरी किस्त मोदी गवर्नमेंट के द्वारा 9 अगस्त 2021 को जारी की थी। अभी तक 9वीं किस्त के तहत देश के 10 करोड़ 65 लाख 56 हजार 218 किसानों के बैंक अकाउंट्स में 2000 रुपए direct benefit transfer scheme के तहत भेजे जा चुके हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पिछली installments कब आई थी?
वर्तमान में किसान इस योजना के दसवीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले के 9 किस्तों की बात करें तो पीएम किसान योजना पहली किस्त फरवरी 2019 में जारी हुई थी, फरवरी 2019 में किसानों के खाते में पहले ₹2000 आए थे।
योजना की दूसरी किस्त 2 अप्रैल 2019 को रजिस्टर्ड किसानों के बैंक अकाउंट में भेजे गए थे। तीसरी किस्त अगस्त 2019 में जारी की गई थी। फिर पीएम किसान योजना की चौथी किस्त जनवरी 2020 में किसानों के बैंक खातों में पहुंची थी।
इस किसान योजना 5वीं किस्त 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई थी। इसके बाद छठी किस्त 1 अगस्त 2020 में जारी हुई थी, फिर सातवीं किस्त दिसंबर 2020 में जारी की गई।
इसके बाद इस वित्तीय वर्ष में पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त 1 अप्रैल 2021 में जारी की गई और फिर अब तक 9वीं किस्त 09 अगस्त 2021 को जारी हो गई है। इन सभी किस्तों में ₹2000 किसानों के बैंक खाते में भेजे जा चुके हैं। और अब बारी 10वीं किस्त की है, जिसकी दिसंबर तक जारी होने की काफी ज्यादा संभावना है।
Conclusion
ऊपर इस लेख में हमने संभावित 25 दिसंबर तक मिल सकने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दसवीं किस्त के बारे में बात की है। हमने जाना कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है, इसके क्या लाभ हैं आदि।
केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंद किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु शुरू की गई इस योजना का लाभ वर्तमान में बहुत से किसान उठा रहे हैं। चार चार महीने के अंतराल में सरकार द्वारा सीधे किसानों के खाते में पैसे भेजे जाते हैं।