हम सभी के बीच कई ऐसे छात्र होते हैं जिनका भविष्य में कुछ ना कुछ बनने का सपना होता है।
कुछ ऐसे होनहार छात्र भी होते हैं,जो आसमान में उड़ने का सपना देखते हैं।
जिसके लिए वह Pilot बनना चाहते हैं।
जिन भी विद्यार्थियों का सपना एक Pilot के तौर पर काम करने का होता है, वह सबसे पहले कमर्शियल Pilot Licence या प्राइवेट Pilot Licence प्राप्त करते हैं।
किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सही दिशा में कार्य करना बेहद जरूरी होता है।
बहुत सारे ऐसे छात्र होते जो Pilot तो बनना चाहते हैं, पर यह भी उन्हे नही पता होता,वह Pilot किस प्रकार बन सकते है। उन्हें यह भी पता नहीं होता कि Pilot बनने के लिए फीस कितनी लगती है?
तो चलिए हम जानते हैं कि आखिरकार एक Pilotबनने के लिए कितनी फीस लगती हैं? या pilot बनने में कितना खर्चा आता है।
- बिना पैसे के पायलट कैसे बने?|
- पायलट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होता है?|
- लोको पायलट (Loco Pilot) कैसे बने? |
Pilot बनने में कुल cost
Pilot का कोर्स एक बहुत महंगा कोर्स है,इस वजह से आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।
इस कोर्स की ट्रेनिंग के लिए approx 35 लाख से 1 करोड़ तक का खर्च आ सकता है।
इस कोर्स में pilot बनने की ट्रेनिंग मैं सभी इंस्टिट्यूट अपने हिसाब से अलग अलग अपनी फीस निर्धारित करती है।
एक pilot बनने के लिए इसके course फीस का निर्धारण इंस्टिट्यूट अपने हिसाब से करती है।
इंस्टिट्यूट के द्वारा जो भी facility विद्यार्थियों को दी जाती है,उसकी cost कितनी होनी चाहिए। यह institute तय करती है।
आप जिस भी इंस्टीट्यूट से pilot का कोर्स करना चाहते हैं,उस इंस्टीट्यूट के Official website पर जाकर Pilot बनने की ट्रेनिंग की पूरी फीस पता कर लें।
वैसे तो Pilot बनने के लिए लगभग 35 लाख 10000000 रुपए तक खर्च आता है।
अब तो आप जान ही गए होंगे,कि Pilot बनने के लिए कुल कितने खर्च आते हैं?
अब हम जानते हैं,कि सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में Pilot के कोर्स की फीस कितनी होती है।
Pilot course fee govt. college
प्राइवेट कॉलेजों की तरह सरकारी कॉलेजों में भी Pilot बनने के लिए जो ट्रेनिंग दी जाती है।इसका खर्च भी थोड़ा ज्यादा ही होता है।
हालाकि प्राइवेट कॉलेजों की तरह सरकारी कॉलेज में हर तरह की student के सुविधानुसार सुविधा नहीं उपलब्ध होती।
जिस वजह से प्राइवेट कॉलेज की तुलना में सरकारी कॉलेजों की फीस कम होती है।
सरकारी कॉलेज से Pilotका पूरा कोर्स करने में लगभग ₹1,00,000 या उससे भी ज्यादा पैसा लग जाता है।
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं,जो Pilot तो बनना चाहते हैं,लेकिन Pilot बनने की इतनी ज्यादा फीस देने में असक्षम होते हैं।
उन सब लोगों के लिए सरकार के द्वारा बहुत कम ब्याज दर पर बैंक से Loan दिया जाता है,जिन्हें लेकर वह Pilot का कोर्स कर सकते हैं।
सभी कॉलेजों में Pilot बनने के कोर्स की फीस लगभग समान होती है,कुछ कम या ज्यादा अंतर हो सकता है।
अब हम कुछ ऐसे सरकारी कॉलेजों के नाम और उनकी औसत फीस जानने वाले हैं,जो Pilot का कोर्स कराती है।
- Andhra Pradesh Aviation Academy, Hyderabad, Andhra Pradesh -approx 1L
- Amritsar Aviation Club, Amritsar, Punjab- approx 60k
- Bihar Flying Institute, Patna, Bihar- approx 55k
- Bombay Flying Club, Mumbai, Maharashtra – approx 72k
- Gujarat Flying Club, Vadodara, Gujarat- approx 1L
- Government. Flying Training Institute, Bhubaneshwar, Orissa- approx 10L
Pilot course fee private college
प्राइवेट कॉलेजों में Pilot के कोर्स के लिए फीस सरकारी कॉलेजों की तुलना में ज्यादा ही होगी।
सामान्य रूप से किसी भी प्राइवेट संस्थान से Pilot का कोर्स करने पर आपकी फीस 1500000 से ₹5000000 तक लगती है।
सरकारी कॉलेजों की तुलना में प्राइवेट कॉलेजों की फीस थोड़ी ज्यादा रहती है।
इसका एक कारण यह भी है की प्राइवेट कॉलेज बहुत तरह की Facility विद्यार्थियों को उपलब्ध कराते हैं।
जिनमें रहने के आपको हॉस्टल की सुविधा एवं अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं जो भी विद्यार्थी को दी जाती हैं और विद्यार्थियों के लिए जरूरी होती है।प्राइवेट संस्थान के द्वारा दिए जाते हैं।
हालांकि सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेजों में Pilot बनने के लिए समान ही पढ़ाई की करवाई जाती है,लेकिन इन दोनों कॉलेजों में फीस का थोड़ा अंतर हो जाता है।
सभी कॉलेजों की exact फीस बता पाना संभव नहीं है।क्योंकि यह कॉलेज के अनुसार तय होता है,कि pilot की ट्रेनिंग कोर्स की फीस कितनी होनी चाहिए।
हालांकि इसकी पढ़ाई के लिए सरकार के द्वारा बैंकों से लोन भी कम interest पर उपलब्ध कराया जाता है।
आप चाहे तो लोन लेकर भी प्राइवेट संस्थान से इस कोर्स को कर सकते हैं।
अब हम कुछ प्राइवेट संस्थान के नाम के बारे में जानेंगे जिनसे आप आसानी से Pilot बनने की ट्रेनिंग कर सकते हैं।
- Madhya Pradesh Flying Club (MPFC)- approx fee 8.5L – Per Year
- National Flying Training Institute (NFTI)- approx fee 34.6L – Full CPL
- Ahmedabad Aviation & Aeronautics Ltd. (AAA)- fee 24.6L – Full CPL
- Bombay Flying Club-fee approx 41L – Full CPL
- Indira Gandhi Rashtriya Udan Akademi, Rae Bareilly, Uttar Pradesh – approx 45lakh
अन्य fee (Additional charges)
Pilot के कोर्स में अभ्यर्थियों को पूरे साल की पढ़ाई में तो खर्च लगता है,इसके साथ साथ उन्हें कई तरह के खर्च लगते हैं।
इस तरह की सुविधा कॉलेजों में gov.t/private संस्थानों में उपलब्ध कराई जाती है,उन सभी सुविधाओं के लिए भी संस्थान फीस लेते हैं।
हालांकि सरकारी कॉलेजों में से ज्यादातर कॉलेजों में यह सुविधा नहीं है,कि वहां विद्यार्थियों के रहन-सहन की व्यवस्था हो।
बहुत सारे प्राइवेट संस्थानों में व्यवस्था होने कारण वहां की फीस ज्यादा होती है।
फीस ज्यादा होने की वजह यह भी है,कि प्राइवेट संस्थान या कॉलेज विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराती है।
इन सभी फीस को जोड़कर कुल average fee ₹3500000 से लेकर 4000000 रुपए तक होती है।
Conclusion
इस आर्टिकल में मैंने आपको Pilot कोर्स की फीस के बारे में बताया है,कि pilot course करने में आपको कुल कितना खर्च आता है?
इसके अलावा Pilot course के लिए सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में कितनी फीस आपको देनी पड़ती हैं।
pilot course के लिए आपको कौन कौन से अन्य खर्च लगते हैं? इसके बारे में भी मैंने आपको विस्तार प्रस्तुत की हु।
आशा करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।
धन्यवाद।