आज के वर्तमान समय में UPI ID का महत्व बहुत ही बढ़ गया है,आजकल हर एक व्यक्ति के फोन में UPI ID तो होता ही है शायद ही कोई व्यक्ति हो जिसके फोन में UPI ID आज के समय में नहीं हो।
आधुनिक इंटरनेट युग में UPI ID का बहुत महत्व है,UPI ID में भी कुछ UPI ID बहुत फेमस UPI ID होती है,यानी बहुत लोकप्रिय ID जैसे कि bhim UPI ID,Phone pe upi ID,Paytm upi ID, Google upi ID,amazon pay upi.
आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से UPI ID के बारे में ही बात करने वाले हैं कि यह सभी UPI ID आखिरकार बनती कैसे है या फोन से UPI ID कैसे बनाए? इन सभी के बारे में हम इस आर्टिकल के द्वारा जानेंगे।
तो चलिए अब हम जानते हैं,आखिरकार phone से UPI ID कैसे बना सकते हैं।
फोन से UPI ID कैसे बनाएं
UPI ID कैसे बनाते हैं इसको जाने से पहले हम थोड़ा UPI ID के बारे में जान लेते हैं,UPI ID होता क्या है।
National Payments Corporation of India के अनुसार UPI ID एक ऐसी प्रणाली है जिसके द्वारा लोग पैसों का लेनदेन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
UPI ID में एक अच्छी बात यह है कि UPI ID के द्वारा लोग भुगतान करने के लिए यूजर की UPI ID की जरूरत नहीं होती वह मोबाईल नंबर से भी उन्हें पेमेंट कर सकते हैं।
UPI ID का मतलब होता है,यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ्रेंस उसकी सहायता से आप पैसों का लेनदेन एक स्थान से दूसरे स्थान पर कर सकते हैं।
तो चलिए हम जानते हैं,फोन से आप UPI ID कैसे बना सकते हैं।
पेटीएम से UPI ID कैसे बनाएं?
बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं होता कि पेटीएम UPI ID कैसे बनाते है।
तो चलिए हम जानते हैं आप paytm UPI ID कैसे बना सकते।
- पेटीएम पर UPI ID बनाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से पेटीएम app को डाउनलोड करें।
- जब पेटीएम ऐप डाउनलोड हो जाएगा,तब उसके बाद पेटीएम ऐप को open करे।
- उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से पेटीएम को रजिस्टर्ड या साइन इन करें।
- उसके बाद एक पेज ओपन होगा उस पेज में अपने बैंक का चयन करें।
- आपके बैंक के खाते की जानकारी आपको बताई जाएगी और अगर आप पहली बार पेटीएम एप पर रजिस्टर कर रहे हैं तब आपसे आपके डेबिट कार्ड का अंतिम digit नंबर पूछा जाएगा।
- जब आप डेबिट कार्ड का नंबर रजिस्टर कर देंगे तब उसके बाद आपको एक UPI pin सेलेक्ट करने बोला जाएगा।
- एक बार आपकी UPI पिन सिलेक्ट हो जाएगी तब आपका UPI ID बन जाएगा।
UPI I’d बनाने के लिए अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो हमारे दुसरे आर्टिकल को अवश्य पढ़े।
गुगल पे से UPI ID कैसे बनाएं?
- सबसे पहले गूगल पे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।
- जब आपका गूगल पे एप प्ले स्टोर से डाउनलोड हो जाएगा तो उसके बाद उसे साइन इन या रजिस्टर करें।
- उसके बाद ऊपर दाई और प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
- प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा,उसमें आप बैंक अकाउंट पर जाएं।
- उसके बाद आपका जिस भी बैंक अकाउंट में अकाउंट है उस बैंक को choose करें।
- उसके बाद सेलेक्ट मैनेज UPI ID पर क्लिक करें
- जब आप UPI ID को सेलेक्ट कर लेंगे उसके बाद (+) जैसा एक आइकन दिखेगा आपको, उस आइकन को क्लिक करके अपनी पसंद की UPI ID आसानी से बना सकते हैं।
- जब आपकी UPI ID बन जाएगी तब उसके बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन होगा।
- मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपकी UPI ID बन जाएगी।
एक बार जब आपकी UPI ID बन जाती है तब आप उस UPI ID के द्वारा पैसों का लेनदेन व भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
अगर आप किसी मौजूद UPI ID को डिलीट करना चाहते तो यही सब steps फॉलो करके आप उसे डिलीट भी कर सकते हैं।
फोन पे का UPI ID कैसे बनाएं?
- फोन पे पर UPI ID बनाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से phone Pay ऐप को डाउनलोड करें।
- जब आपका UPI ID बनाने के लिए फोन pay ऐप डाउनलोड हो जाएगा तब उसके बाद उसे आप app को open करें।
- फोन पर ऐप को अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
- ऊपरी बाएं कोने पर अपनी प्रोफाइल फोटो पर click करें।
- उसके बाद भुगतान के तरीके पर जाकर अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें।
- बैंक अकाउंट में उस बैंक का चयन करें जिसके लिए आप UPI ID बनाना चाहते हैं।
- आपको उसके बाद एक UPI ID बनाने का option मिलता है, जिससे आप खुद की अपनी एक UPI ID जनरेट कर सकते हैं।
अमेजॉन पे पर UPI ID कैसे बनाते हैं?
- Amazon.pay पर UPI ID बनाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से amazon.pay का ऐप डाउनलोड करें।
- उसके बाद अमेज़न पे पर नीचे दिए गए दाएं कोने पर 3 पंक्तियों पर click करें।
- उसके बाद आपको अमेजॉन पे UPI ID का विकल्प मिलेगा, उस पर जाकर आप अपनी UPI ID बना सकते हैं।
- उस विकल्प पर जाने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को कनेक्ट करना होगा।
- जब आप अपने बैंक अकाउंट को कनेक्ट कर लेंगे,तब आपकी UPI ID बन जाएगी।
- आपके द्वारा बनाई गई UPI ID को बैंक खाते से जोड़ने के लिए आप proceed पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपकी UPI ID बन कर तैयार हो जाएगी।
Bhim app से UPI ID कैसे बनाते हैं?
- UPI ID बनाने के लिए सबसे पहले bhim app को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
- ऐप डाउनलोड होने के बाद उसको रजिस्टर करें।
- जब आपको उस app को अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेंगे,तब आपको अपना एक बैंक अकाउंट चुनने के लिए कहा जाएगा।
- उसके बाद अपने बैंक अकाउंट का चयन करें।
- उसके बाद आपके बैंक अकाउंट का विवरण दिया जाएगा और एक UPI ID बनाकर आपको दी जाएगी
- उसके बाद आप अपनी प्रोफाइल पर टाइप करके अपनी UPI ID और UPI ID का क्यूआर स्कैनर देख सकते हैं।
UPI ID के लिए सबसे अच्छा app कौन है?
वैसे तो सभी apps अच्छे ही होते हैं लेकिन आज के समय में ज्यादातर लोग कुछ चुने हुए apps का ही उपयोग करते हैं। उन एप्स के नाम इस प्रकार हैं-
- Google Pay App
- Amazon Pay
- Mobikwik App
- PhonePe
- Paytm App
- BHIM App
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि आप फोन से अपनी UPI ID कैसे बना सकते हैं इसके अलावा UPI ID बनाने के लिए आपको कौन-कौन से ऐप की जरूरत होती है,उन सभी के बारे में बताया है।
UPI ID बनाने के लिए सबसे प्रमुख कौन-कौन से ऐप्स होते हैं,जिनके द्वारा आप UPI ID बनाकर पैसों का लेनदेन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
यह सभी मैने इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताया है बल्कि सभी ऐप्स के बारे में भी बताया है,कि आप उन सभी एप्स के द्वारा कैसे UPI ID बना सकते हैं।
आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस आर्टिकल से जुड़े आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछें। धन्यावाद।