Paytm एक third party application है, जो हमारे और बैंक के बीच एक online platform देता है। आज के युग में हर चीज offline से online की तरफ कदम बढ़ा रही है। पैसों का लेनदेन और banking भी अब online platform पर आ गई है। इस आर्टिकल के माध्यम से आप Paytm UPI ID कैसे बनाए इसके बारे में जानेंगे।
Paytm एक भारतीय कंपनी है। Paytm को smartphone में online banking के लिए काफी इस्तेमाल किया जाता है। Paytm में सुरक्षा नियम से ग्राहकों को कोई नुकसान नहीं होता है, जिस कारण इस cashless बैंकों को भरोसेमंद बैंक माना जाता है।
Paytm पर सभी ग्राहक का अपना अलग account होता है । UPI का पूरा नाम Unified Payment Interface है और इसे Bhim UPI ID के नाम से भी जाना जाता है। इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति किसी भी समय किसी भी स्थान पर पैसों का लेनदेन आसानी से कर सकता है और भुगतान भी कर सकता है, जैसे -मोबाइल रिचार्ज करना, बिजली बिल,पानी बिल देना, online shopping payment करना इत्यादि।
Paytm पर online payment की सुविधा को जानने के बावजूद कई व्यक्ति इस बात से अनजान रहते हैं कि आखिर इसका उपयोग कैसे किया जाता है? आखिर UPI ID कैसे बनाएं?
Paytm UPI ID कैसे बनाएं? (Paytm UPI ID Kaise Banaye)
भारत का सबसे प्रसिद्ध online payment gateway Paytm है। आज भारत में 13 करोड़ों लोग हर महीने पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं, आज पेटीएम को लगभग 33 करोड़ 30 लाख लोग इस्तेमाल कर रहे है। पेटीएम से पैसे भेजने के लिए हमें Paytm UPI ID की जरूरत पड़ती है। इसलिए अब हम जानेंगे कि Paytm UPI ID कैसे बनाएं? या आप Paytm UPI ID कैसे बना सकते हैं?
Paytm पर UPI ID बनाने के Steps
Paytm UPI ID को बनाने के लिए निमनलिखित steps को follow करें
Step 1- सबसे पहले Google Play Store से Paytm application को install कर लें और अगर पेटीएम application पहले से instal lहै , तो उससे update कर ले जिससे Bhim UPI ID और अन्य नए feature मौजूद हो।
Step 2- अब अपने Paytm को open करें। Paytm App पर बाएं तरफ ऊपर में आपको अपनी profile photo पर क्लिक करें।आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे your accounts option पर click करें।
Step 3- Account page खोलने पर आपको UPI ID option पर क्लिक करना होगा। अगर आपका पेटीएम UPI ID से लिंक नहीं होगा तो आपको your bank account with Paytm नाम से पेज दिखेगा। अब आपको अपने बैंक का नाम का चुनाव करना है। आप अपनी जिस बैंक खाते का चुनाव कीजिएगा उससे उस खाते से लिंक मोबाइल नंबर आपको फोन में होना चाहिए।
Step 4– बैंक का चुनाव करने के बाद मोबाइल नंबर को verify किया जाता है, मोबाइल नंबर verification के लिए एक नया पेज खुलेगा। अगर आपके फोन में 2 सिम कार्ड है तो आप को बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर का चुनाव करने का ऑप्शन आएगा ।आपको उस फोन का नंबर का चुनाव करना है जिससे आपका बैंक अकाउंट Linked है जिससे जिसे आपके पास SMS पहुंच जाएगा।
Step 5- मोबाइल नंबर verification के लिए आपके फोन में एक SMS आएगा। उस SMS में दिया गया OTP अपने आप Fill हो जाएगा हो जाएगा और आपका फोन नंबर verify होने लगेगा।
Step 6- फोन नंबर verify होने के बाद आपकी Paytm UPI ID बन जाएगी। Paytm की ID आपका फोन नंबर के साथ होगी। अगर आपका फोन नंबर 92********है, तो आपको यूपीआई आईडी 92********@paytm होगी।
यूपीआई आईडी बनने के बाद आपको स्क्रीन पर congratulation एक मैसेज दिखाई देगा और आपका VPA दिखाई देगा जिस का फुल फॉर्म virtual payment address होता है।
VPA का इस्तेमाल कर आप किसी का भी आसानी से पैसे भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं, जिस तरह बैंक में अकाउंट नंबर एक एड्रेस के रूप में देते हैं उसी प्रकार online platform पर virtual payment address होता है।
Step 7- Paytm UPI पिन बनाएं।
UPI ID बनने के बाद अब आपको एक पिन बनाना होगा। यह UPI PIN कोई भी पेमेंट करने से पहले आवश्यक होगा। यह पिन आपको किसी को नहीं बताना है। आपको इस पिन की जरूरत तभी पड़ेगी जब आपको पैसे भेजने हैं ,कभी भी पैसे प्राप्त करने के लिए UPI PIN की जरूरत नहीं पड़ती। इस बात को ध्यान रखते हुए यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करें।
UPI क्या है?
यूपीआई का पूरा नाम Unified payment interface है। पिछले कुछ समय से पैसों का लेनदेन online हो रहा है। भारत सरकार भी cashless economy को बढ़ावा दे रही है। cashless economy में हम पैसों का लेनदेन virtually करते हैं मतलब पैसों का भौतिक रूप से लेन-देन नहीं होता है।
Online payment करने के बहुत सारे माध्यम हैं। सभी माध्यमों में से UPI भी एक मशहूर माध्यम है। UPI की मदद से आप कभी भी कहीं भी किसी भी समय आसानी से पैसे भेज सकते हैं और अपने bank account में पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं।
UPI पेमेंट का काफी आसान तरीका है। इसमें आपको ज्यादा information देने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।आप online shopping इत्यादि सभी चीजों का payment ऑनलाइन यूपी के माध्यम से कर सकते हैं। पेमेंट करने के लिए आपको कभी भी कोई भी extra charge नहीं देना पड़ता है और कुछ बैंकों के इंटरनेट बैंकिंग में आपको देने पड़ सकते हैं।
जब आपके पेमेंट UPI के द्वारा बैंक से राशि डेबिट हो जाए लेकिन प्राप्तकर्ता के बैंक अकाउंट तक ना पहुंचे तब क्या करें?
UPIके माध्यम से कोई payment करते हैं तो प्राप्तकर्ता के खाते में उसी वक्त पैसे पहुंच जाते हैं लेकिन कई बार payment करते समय आपके बैंक खाते से पैसे कट जाते हैं लेकिन प्राप्तकर्ता के खाते में पैसे नहीं पहुंचे ऐसी स्थिति में हम अकसर घबरा जाते हैं।
बहुत कम स्थिति में ऐसा होता है जो कंपनी के control में नहीं होता है।आपको अपने transaction के पूरा होने का messages नहीं मिलता है और pending transaction दिखाई पड़ता है।
Paytm UPI और आपके बैंक के साथ NPCI काम करता है जो किसी भी Payment के पूरा होने या ना होने की जानकारी देता है। अगर आपका payment का status pending है, तब Paytm UPI अपनी ओर से लगातार Check करते रहते हैं।
आपको payment का आखरी status आपके 24 घंटे के अंदर पता चल जाता है। अगर आपका status failed payment दिखाता है और आपके account से पैसे कट जाते हैं तब आपके पैसे 2 दिन के अंदर में कभी भी वापस हो जाएंगे। अगर आपका transaction status successful दिखाता है तो प्राप्तकर्ता के account में पैसे पहुंच चुके होते हैं।
Conclusion:
इस आर्टिकल में हमने Paytm UPI ID कैसे बनाए इसके बारे में जाना है। अगर आपके फोन में paytm update नहीं है तब आपको उसे update करने की जरूरत पड़ेगी। आपके पास बैंक से लिंक फोन नंबर आपके smartphone में रहना जरूरी है। online payment करते समय पूरी सावधानी रखें।