आज के समय में हमारी लगभग जिंदगी इंटरनेट पर आकर सिमट गई है; चाहे नौकरी हो या कमाई। आज घर बैठे लोग इंटरनेट से करने लगे हैं। इंटरनेट की मदद से आप भी घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं
और कई लोगों को इन बातों पर यकीन नहीं होता कि हम घर बैठे इंटरनेट की मदद से आसानी से अच्छी खासी रकम की कमाई कर सकते हैं। जी हां, यह बात बिल्कुल सही है।
आप घर बैठे ऑनलाइन जॉब कर सकते हैं। अब आपके मन में यह सवाल उठना होगा कि घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें ? तो आज मैं आपके इसी प्रश्न के हल के साथ मौजूद हूं और आज मैं आपको बताऊंगी कि आप घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें?
आप घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करेंगे? इन सभी सवालों का जवाब आज मैं आपको इस आर्टिकल में दूंगी तो आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़े । जिससे आपको यह जानकारी पूर्णता मिल सके।
घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें? (online job ghar baithe kaise karen)
जब से Covid 19 का टाइम आया है ; लोग घर में ही सिमट के रह गए हैं और जो भी काम हो लोग घर से ही करना ज्यादा सुरक्षित महसूस करते थे।
ऐसे में बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं ; जो उसी दौरान काफी अत्यधिक मात्रा में वर्क फ्रॉम होम(work from home) जॉब लेकर आई और उसमें बहुत सारे ऐसे पोस्ट है;
इस महामारी के कारण वह सारी कंपनिया आज कल अपने कर्मचारियों को घर बैठे कार्य करा रही है और कर्मचारी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपने कंपनी के कार्यों का करें इसके अलावा आप ख़ुद के लिए भी घर बैठे ऑनलाइन जॉब कर सकता है।
आज बहुत सारे पोस्ट में लोग घर बैठे ऑनलाइन जॉब कर रहे हैं घर बैठे ऑनलाइन जॉब करने के लिए आपके पास मोबाइल या लैपटॉप होना बहुत ज़रूरी है और
साथ ही साथ एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन जब आपके पास मोबाइल या लैपटॉप और उसके साथ एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है तब आप घर बैठे बहुत सारे ऑनलाइन जॉब कर सकते हैं।
घर बैठे ऑनलाइन जॉब के लिस्ट
- Virtual Assistant
- Translator
- Blogging
- Online Sale
- Youtube
- Web Development
- Content Writing
- Data Entry
- Online Tuition
- Copy Paste Work
जिसके अंतर्गत आप घर बैठे कार्य कर सकते हैं और वह भी अपने खुद के मोबाइल फोन से ;आपके मन में यह उत्सुकता होगी कि मोबाइल फोन से घर बैठे जॉब यह कैसे मुमकिन है तो आज मैं आपको इसके विषय में बताऊंगी तो चलिए जानते हैं ,मोबाइल से घर बैठे जॉब हम लोग किस प्रकार कर सकते हैं:-
मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें?
आज के समय में अधिकतर लोग घर बैठे जॉब करना चाहते हैं ऐसे में मोबाइल फोन से ऑनलाइन जॉब कैसे पाए यह अधिकतर का सवाल होता है क्योंकि घर बैठे जॉब करने का मतलब होता है कि ऑनलाइन और इसके लिए हमें लैपटॉप की आवश्यकता होगी किंतु ऐसा नहीं है;
आप अपने मोबाइल फोन से भी आप जिस भी क्रोम या वेबसाइट पर काम करना चाहते हैं आप उसे डेक्सटॉप मोड में अपने मोबाइल फोन को करके भी आसानी से विभिन्न पोस्ट पर कार्य कर सकते हैं जैसे:-
वर्चुअल असिस्टेंट ( Virtual assistant):-
अगर आप घर बैठे वर्चुअल असिस्टेंट (virtual assistant)की जॉब पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ कार्य कौशल में भी भरपूर होना होगा। जिसे आप संपर्क और संचार के साथ कंप्यूटर और इंटरनेट के माध्यम से अच्छे से हासिल कर सकते हैं और यह नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
इसमें नौकरी के दौरान आपको कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में ऑनलाइन मीटिंग करनी होती है और Client से संपर्क करना होता है और साथ ही साथ निवेशकों से बात करते हुए नए ऑर्डर हासिल करने होते हैं ।
इसके अलावा आपको प्रेजेंटेशन बनाने से लेकर वेबसाइट का भी ध्यान रखना होता है; ताकि कंपनी अच्छा growth कर सकें। अगर कंपनी का growth आपके कारण होता है तो उसके according आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी की जाती है।
ट्रांसलेटर ( Translator):-
घर बैठे एक ट्रांसलेटर के रूप में जॉब पाना बहुत ही आसान है । इसके लिए आप जिस भी लैंग्वेज (language) के ट्रांसलेटर बनना चाहते हैं; उस लैंग्वेज( language) में आपकी अच्छी पकड़ और जानकारी होनी चाहिए। आपको एक से अधिक भाषा का नॉलेज होना चाहिए ।
जिसमें मुख्य तौर पर आपको अंग्रेजी भाषा आनी चाहिए। किसी भी भारतीय भाषा यह विदेशी भाषा में अगर आपने महारत हासिल की हो तो आप इस पोस्ट के लिए ज्यादा capable माने जाते हैं ;कई सारी ऐसी कंपनियां होती है ;जो ट्रांसलेशन के काम को संजीवनी से करती है।
इसमें किताबों से लेकर शोधपत्र तक शामिल होते हैं ।इसके अलावा आप चाहे तो बहुत सारी ऐसी freelancer के अंतर्गत कंपनियां है; जिसमें आपको 1 से ₹5 प्रति शब्द ट्रांसलेट करने के लिए दिए जाते हैं ।जिसके अंतर्गत भी आवेदन करके आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं।
ब्लॉग्गिंग ( Blogging):-
आप ब्लॉक के जरिए भी घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।आपको उसके लिए गूगल ऐडसेंस के साथ जुड़ना होगा।
इसके बाद भी आपको ऐड मिलना संभव हो पाएगा ;
हालांकि इसके लिए गूगल की मंजूरी अनिवार्य होती है, किंतु शुरुआत में कम कमाई के बावजूद कुछ समय में आप इसके द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हैं।
जिसमें आप ऐड के द्वारा 2 से ₹15000 प्रतिमाह कमा सकते हैं; हालांकि यह आपको ब्लॉक की रीडरशिप ,लोकेशन, पापुलैरिटी और पहुंच पर डिपेंड करती है कि आप की कमाई कितनी होगी।
ऑनलाइन बिक्री (Online sale):-
ई-कॉमर्स साइट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है ;जिसमें आप एकल विक्रेता बनकर घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।
मगर इसके लिए आपको अपना स्टॉक पहले से ही तैयार रखना होता है । जिसमें आपको प्रोडक्ट की कीमत भी तय करनी होती है।
इस तरीके से होने वाली कमाई का अनुमान लगा पाना मुश्किल है ; किंतु अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग का idea है तो आप आसानी से अपने प्रोडक्ट की बिक्री के लिए आप अपनी site बना सकते हैं या फिर किसी अन्य प्रोटल के साथ जुड़कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
दूसरे पोर्टल पर आपको हर सेल से एक छोटा हिस्सा अपने पास मिलेगा ; किंतु अगर आप इसे अपनी वेबसाइट से sale करेंगे तो आपको इसमें ज्यादा फायदा होगा।
यूट्यूब वीडियोस ( YouTube videos):-
आज के समय में घर बैठे अच्छी कमाई यूट्यूब के जरिए काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में आप लोग भी यूट्यूब से वीडियो अवश्य देखते होंगे ;किंतु अगर आप अपनी खुद की वीडियोस का कारोबार यूट्यूब में करते हैं तो इसके through आप घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
इसके लिए आपको साधारण से कैमरे से शूट करना होगा और उसके बाद आप जिस भी विषय में अपना वीडियो बनाना चाहते हैं ;उसके लिए आपको content और विषय की जानकारी होना जरूरी है ;
जिससे आप वीडियो में अच्छा प्रदर्शन कर सकें ।हालांकि कोशिश करें कि आप एक एक निश्चित विषय पर यह वीडियोस बनाएं ताकि आपके चैनल पर लोग एक निश्चित टॉपिक को देखने के लिए हमेशा आ सके।
इसमें तकरीबन आपको हर 100 यूजर के लिए 200 से ₹300 दिए जाते हैं और साथ ही साथ ads की रफ्तार आपके चैनल पर आने वाले clickers पर निर्भर करती है।
वेब डेवलपमेंट( Web Development):-
यदि आप घर बैठे वेब डिजाइनिंग और कोडिंग की जानकारी हासिल कर लेते हैं या आपके पास यह जानकारी पहले से मौजूद है तो आप घर से वेब डेवलपमेंट का कार्य शुरू कर सकते हैं । यदि आप इस काम के महारथी नहीं भी है तो भी आप ऑनलाइन क्लासेज के जरिए इसे निःशुल्क सीख सकते हैं।
कई सारी ऐसी कंपनियां होती है; जहां पर आप काम को आउटसोर्स करते हैं और इस काम को आसानी से ढूंढ सकते हैं ।
मगर सबसे अहम बात की काम को डेडलाइन के भीतर आपको खत्म करनी होती है। अगर आप ऐसा करते हैं तो इस तरह के काम के प्रोजेक्ट से आप आसानी से भी 20000 से लाखों रुपए तक घर बैठे महीने के कमा सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग( Content writing):-
घर बैठे आप आसानी से कंटेंट राइटिंग का भी जॉब कर सकते हैं। जब भी कंटेंट राइटिंग का ख्याल हमारे दिमाग में आता है तो सबसे पहले हम फ्रीलांसर्स की बात करते हैं। फ्रीलांसर एक फ्री प्लेटफार्म है;
जहां से आप आवेदन करके कंटेन राइटिंग का जॉब पा सकते हैं ;किंतु आज के समय में बहुत सारे ऐसे वेबसाइट से उन वेबसाइट के लिए लोगों को कंटेंट राइटर की जरूरत पड़ती है।
जिसके लिए आप समय-समय पर लोगों से संपर्क करके या वेबसाइट में चेक करके कंटेंट राइटर बन सकते हैं।
इसके लिए आपको कोई भी आयु सीमा की जरूरत नहीं है ।
बस आपको उस content के विषय में जानकारी होना चाहिए और आपका व्याकरण में अच्छी पकड़ होनी चाहिए ताकि आप सही शब्दों का इस्तेमाल कंटेन में कर सकें और शब्दों को मजबूती से लिख सके।
जिससे आप आसानी से महीने में 8000 से ₹25000 तक कमा सकते हैं।
डाटा एंट्री( Data entry):-
आज के समय में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में यह जॉब काफी famous है ; सारी चीजें ऑटोमेटिक हो जाने के बाद यह पोस्ट काफी अहम हो गया है;
जिसके लिए आपके पास एमएस ऑफिस (MS Word) इंटरनेट और स्पीड टाइपिंग का अच्छा खासा नॉलेज होना चाहिए और आपके पास इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए ।
जिससे आप आसानी से घर बैठे इस काम को करके ₹300 से ₹1500 प्रति घंटा कमा सकते हैं।
ऑनलाइन ट्यूशन ( Online tuitions):-
यदि आप को पढ़ाना अच्छा लगता है तो आप ऑनलाइन भी बच्चों को पढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको ऑनलाइन साइट्स पर जाकर सर्च करना होगा कि किस साइट पर ऑनलाइन तो online tuition की सुविधा उपलब्ध है और इसके लिए आपके पास उस सब्जेक्ट में विशेषता और योग्यता बताते हुए एक अपनी प्रोफाइल बनानी होगी।
अगर आपका प्रोफाइल सेलेक्ट कर लिया जाता है तो आपको अनुभव और काबिलियत के आधार पर ₹200 से ₹1000 प्रति घंटा तक आप आसानी से घर बैठे कमा सकते हैं।
कॉपी पेस्ट वर्क (Copy Paste Work):-
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग वेबसाइट को अक्सर जब हम लोग चेक करते हैं तो एक काम हमें कॉपी पेस्ट का भी मिलता है।
जिसे आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। इसमें आपको कुछ कंटेंट पहले से provide किए जाते है;
जिसको सिर्फ आपको कॉपी करके उस साइट पर पेस्ट करना होता है । यह जॉब भी आज के समय में बहुत सारे लोग घर बैठे करना चाहते हैं; किंतु लोगों की संख्या के अनुरूप यह काम समय पर मिल नहीं पाता ।
अगर आप इस जॉब को करने की इच्छा रखते हैं तो आपको समय-समय पर अपने पसंदीदा वेबसाइट पर जाकर चेक करते रहना होगा ताकि यह काम आपको समय रहते मिल सके।
Conclusion:-
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको विभिन्न प्रकार के पोस्ट के विषय में बताया ;जिसे आप आसानी से घर बैठे कर सकते हैं। आज मैंने आपको बताया कि घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें ? मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें ?
और मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर बहुत सारे ऐसे hints मिले होंगे;जिससे आपको ऑनलाइन जॉब करने मे मदद मिलेगी।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।
धन्यवाद