नोकिया का मालिक कौन है? | Nokia ka malik kaun hai?

आज के इस आर्टिकल में बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी नोकिया जो की बहुत ही पुरानी कंपनी है इसके बारे में बताने जा रहे हो की नोकिया की शुरुआत कब से हुई है? नोकिया कंपनी के मालिक कौन है? (nokia ka malik kaun hai?) नोकिया कहां की कंपनी है? इसका निर्माण किस तरह हुआ है तथा नोकिया के पूरे इतिहास को जानने का प्रयास करेंगे।
आपको भी याद होगा की जब यह स्क्रीन टच मोबाइल नहीं था ,इससे पहले लोग कीपैड फोन का इस्तेमाल करते थे ,और उस कीपैड फोन में अगर कोई कंपनी का फोन लेने की सलाह दी जाती थी तो सबसे बेस्ट कंपनी नोकिया को माना जाता था और लोग ज्यादा से ज्यादा नोकिया का फोन को ही खरीदने की सलाह देते थे ।अगर आपको गेम खेलना पसंद है तो आपने उस नोकिया के फोन में सांप वाला गेम जरूर खेला होगा।

तब आप पहचान पाएंगे कि नोकिया का फोन कौन सा था तथा जब भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल शुरु हुआ तो भी हम लोगों ने नोकिया के कीपैड फोन से इंटरनेट इस्तेमाल किया होगा तो नोकिया के कीपैड फोन से इंटरनेट का ऑफिस सही चलता था 2010 के आसपास तो नोकिया का फोन इसलिए भी खरीदने लगे थे क्योंकि इसमें फेसबुक काफी अच्छे से चलता था और आप अलग से कुछ ऐप डाउनलोड भी कर सकते थे।

नोकिया कंपनी के मालिक कौन है? (Nokia ka malik kaun hai?)

नोकिया कंपनी को सन 12 मई 1865 में Fredrik Idestam और इनके कुछ साथियों ने मिलकर बनाया था। यह कंपनी शुरुआत में टॉयलेट पेपर और रबड़ बनाने का कार्य करते थे नोकिया कंपनी के संस्थापक Fredrik Idestam क्या बिजनेसमैन होने के साथ-साथ एक माइनिंग इंजीनियरिंग भी थे।


Fredrik Idestam के मृत्यु के पश्चात इस कंपनी के संस्थापक Leo Michelin बनी जो कि एक बिजनेसमैन और एक राजनेता भी थे इन्हीं के प्रयास से फिर लैंड विश्व का पहला ऐसा देश बना था जिसमें वोट देने के लिए महिला और पुरुषों को समान अधिकार प्रदान किए गए थे, Leo Michelin या नोकिया के दूसरे संस्थापक थे।


Leo Michelin की मृत्यु के पश्चात तीसरे संस्थापक नोकिया कंपनी के Eduard Polon भी बिजनेस में होने के साथ-साथ एक राजनेता थे, इन्होंने बिजनेसमैन लीडरशिप में फिनलैंड को रब्बर व आधुनिक टिंबर और टेबल आदि बनाने की शुरुआत की थी।

नोकिया की शुरुआत कब हुई?(when was Nokia company founded in hindi)

आप सभी को पता है कि नोकिया बहुत ही पुरानी कंपनी और अगर इसकी शुरुआत की बात की जाए तो नोकिया की शुरुआत 12 मई 1865 को फिनलैंड से हुई है। अगर आसान एवं सरल शब्दों में कहे तो इसकी शुरुआत बीसवीं सदी के आरंभ से हुई है तथा नोकिया की सहायक कंपनि Nokia Siemens Network तथा इसका मुख्यालय एसपू ,फिनलैंड में है।

नोकिआ का इतिहास (History of Nokia company in hindi)

अगर अभी आप मार्केट में देखिएगा तो आपके पास बहुत ही variety वाले फोन करते हैं जिसमें आपको choose करना बहुत ही मुश्किल होता है कि कौन सा फोन ले कौन सा फोन नहीं ले क्योंकि सारे फोन एक से बढ़कर एक है। पर आपको पता है कि 25 साल तक लोगों के जुबान पर एक ही कंपनी छाई हुई थी लेकिन अचानक से इसे बाजार से बाहर कैसे हो गई? आखिर 25 साल तक की कंपनी लोगों की जबान पर क्यों थी? आखिर क्या खासियत थी इस कंपनी की तो ऐसी कंपनी जो लोगों के जुबान पर 25 साल तक थी वह कंपनी है नोकिया जभी भी लोग फोन लेने की सलाह देते थे या फोन खरीदते थे जो सबसे बेस्ट कंपनी मानी जाती थी Nokia।

नोकिया कॉरपोरेशन की शुरुआत सन 1865 में फिनलैंड में हुई कंपनी का कोई एक खास उद्योग नहीं था। कंपनी में 153 साल के इतिहास में विभिन्न उद्योग कि इसे सबसे पहले लुगदी मिल के रूप में स्थापित किया गया था और लंबे समय तक इसमें रब्बर और केबल से जुड़ा हुआ रहता था। लेकिन 1990 के दशक से बड़े पैमाने पर दूरसंचार बुनियादी ढांचे प्रौद्योगिकी विकास और लाइसेंसी पर केंद्रित किया नोकिया मोबाइल टेलीफोन उद्योग में प्रमुख योगदान करता है।

communication electronics आदि में अपना उद्योग करने के बाद नोकिया ने टेलीकॉम की फील्ड में 90 के दशक में कदम रखा टेलीकॉम क्षेत्र में क्रांति लाने का श्रेय नोकिया को जाता है क्योंकि इसमें लोगों को कुछ ऐसी सुविधाएं दी। जो आम लोग सोच ही नहीं सकते थे इसके बाद नोकिया ने ज्यादा वक्त ना लगाते हुए 1984 में Mobira TalkWalk लांच किया जो कि पिछले वाले फोन से हल्का था। इसका वजन करीब 5 किलो था। इसके बाद फिर ज्यादा वक्त नहीं लगाते हुए नोकिया ने Mobira cityman के नाम से एक फोन और लॉन्च किया जो कि 1987 में लांच हुआ था।

इसकी खास बात यह थी कि इसका वजन 800 ग्राम था जो कि बहुत ही कम था इस फोन को लोग कहीं भी ले जा सकते थे इस फोन के साथ ही नोकिया का प्रभाव धीरे-धीरे पूरे यूरोप और अमेरिका में छाने लगा वहां पर एक प्रमुख ब्रांड के रूप में पहचाना जाने लगा इसके बाद नोकिया फोन की सीरीज जो कि 2100 के साथ शुरू होती थी। उसने तो पूरे बाजार में धूम मचा दिया और इसी के साथ नोकिआ मोटरोला कंपनी को पीछे छोड़ते हुए विश्व टेलीकॉम मार्केट में पहले स्थान पर आ गया।

धीरे-धीरे नोकिया का मार्केट बढ़ने लगा और सन 1997 से 98 तक नोकिया का मार्केट पूरे विश्व बाजार का करीब 25% था मतलब पूरे विश्व भर में जितने भी फोन बिकते थे उसका 25% प्रोडक्शन नोकिया करता था। नोकया इसी तरह अपनी कामयाबी को छूता चला गया तथा पहले यह टॉप 50 मॉडल में गिनती आती थी। उसके बाद यह धीरे चलते चलते टॉप 20 में नोकिया मॉडल्स की गिनती आने लगी उसके बाद कहीं छोटे-छोटे मॉडल्स का नाम आता था। सन 2003 के आसपास नोकिया ने 1108 और नोकिया 1110 लॉन्च किया इस मॉडल ने तो पूरे भारत के मार्केट में धूम मचा दिया शायद आप भी नोकिया के इस फोन पर ग्राहक जरूर रहे होंगे।

इस फोन ने भारत के 70% मार्केट पर अपना अधिकार जमा लिया जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड था इस फोन की मार्केटिंग के लिए जरा भी प्रचार नहीं करना पड़ता था ।इस फोन की सबसे खास बात यह थी कि इसमें एक पोस्ट था जो कि अपने आप में इस तरीके का पहला कौन था।
धीरे-धीरे नोकिया ने और भी अलग quality के साथ-साथ अलग-अलग features फोन में डालकर लॉन्च किया। इनका पहला कैमरा फोन नोकिया 7605 था इसके बाद उन्होंने 2006 में advanced camera के साथ Nokia N93 और Nokia N18 mobile 2010 में लॉन्च किया जो कि कैमरे की quality के लिए बहुत ही प्रसिद्ध था।


हमें भी पता है कि वक्त हमेशा बदलाव जाता है उसी तरह दुनिया में जो कंपनी इतनी तेजी से छाई हुई थी वह अलग कंपनियों के आते ही विश्व बाजार में उतनी ही तेजी से गिर गई। 2011 के आते-आते लगभग पूरे विश्व में एंड्रॉयड जा चुका था हर जगह Android की धूम थी और Apple ने भी अपना एक मार्केट बना लिया था अगर आप भी अभी इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आपके हाथ में भी Android फोन ही होगा इस परिस्थिति में नोकिया ने सोचा कि एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया जाए।

जिस पर वह खुद अपने मोबाइल फोन लांच करेगा और शायद यह नोकिया की बहुत बड़ी भूल थी नोकिआ बाजार को नहीं समझ पा रहा था क्योंकि Android एप डेवलपर को ऐसा प्लेटफॉर्म प्रभावित किया कि सारे एप डेवलपर Android के प्लेटफार्म पर एप्लीकेशन बना रहे थे। जिससे Androidका सिस्टम बहुत ही मजबूत हो गया था और जो नई नई कंपनियां थी।

जिन्होंने अपने नए फोन लांच किए थे Android OS को स्वीकार किया और अपने फोन को Android ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सीधे लॉन्च कर दिया उन्होंने नया एप्स बनाने की सिस्टम की जरूरत नहीं समझी पर नोकिया यहां पर गलती कर रहा था कि वह एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम बना रहा था। आखिरकार इस ने इस पर कुछ फोन लॉन्च भी किए लेकिन नोकिया को इस गलती का आभास हुआ कि नया ऑपरेटिंग सिस्टम का मार्केट में जगह बनाना बहुत मुश्किल है और उन्होंने बाजार में उपलब्ध ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही अपना फोन लांच करने का सोचा लेकिन यहां पर उन्होंनेAndroid के बजाय windows को चुना Windows डेक्सटॉप लैपटॉप के क्षेत्र में महारत हासिल किया हुआ है, पर मोबाइल के क्षेत्र में windows ऑपरेटिंग सिस्टम का कोई खास प्रभाव नहीं है लगभग पूरा मार्केट मे Androidऔर apple से अधिकृत हो चुका है लेकिन फिर भी नोकिया ने Windows के क्षेत्र अपना फोन लांच किया आखिरकार नोकिया को व्यापारिक घाटा बहुत ज्यादा हो रहा था, इस कारण नोकिया को माइक्रोसॉफ्ट ने 7 अरब डॉलर में खरीद लिया।

नोकिया किस देश की कंपनी है?

नोकिया कॉरपोरेशन फिनलैंड की बहुराष्ट्रीय संचार कंपनी है इसका मुख्यालय फिनलैंड की राजधानी हैंलसिकी के पड़ोसी शहर कैलानिएमी एस्पो में स्थित है। नोकिया मुख्यतः वायरलेस और संयुक्त दूरसंचार पर कार्य करती है। नोकिआ में लगभग 1 12,262 कर्मचारी 120 अलग-अलग देशों में कार्य करते हैं। इसका व्यापार 250 विभिन्न देशों में फैला हुआ है। नोकिया दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी है नोकिया बाजार के लगभग सभी खांड और प्रोटोकॉल ,सीडीएमए(CDMA) , जीएसएम(GSM) और W-CDMA को मिलाकर अपने उत्पादों का निर्माण करते हैं ।नोकिया के सहायक कंपनी नोकिया सीमंस नेटवर्क उपसकर, समाधान व सेवाएं पर कार्य करती है ।इनके हार्डवेयर को अन्य सभी मोबाइल फोन की अपेक्षा अधिक मजबूत माना जाता है।

Conclusion

आज इस आर्टिकल में मोबाइल जगत के सबसे प्रसिद्ध कंपनी के मालिक के बारे में जाना है। इस आर्टिकल में हमने नोकिया कंपनी के मालिक कौन है? (Nokia ke malik kaun hai?) नोकिया कंपनी शुरू किसने किया? Nokia कंपनी के इतिहास के बारे में विस्तार से जाना है। इस आर्टिकल में मैंने आपको Nokia कंपनी बहुत ही मजेदार और महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको नोकिया कंपनी के सारी जानकारी मिली होगी और अगर आपको हमारा आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा और आपको अच्छी जानकारी मिली है तो हमारे आर्टिकल को शेयर जरुर करें और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते तो आपने कमेंट करके जरूर बताएं।