एनसीवीटी (NCVT) का फुल फॉर्म क्या है? | NCVT full form

आज हम एनसीवीटी के बारे में पूरी विस्तार से जानेंगे जैसे कि एनसीवीटी का फुल फॉर्म क्या है? (NCVT full form) एनसीवीटी क्या होता है? तथा एनसीवीटी का काम क्या होता है?

NCVT full form

NCVT का फुल फॉर्म क्या है? (NCVT ka full form kya hai)

Full form of NCVT

NCVT का फुल फॉर्म ‘national council of vocational training’ होता है। जिससे हिंदी में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद कहा जाता है।

एनसीवीटी (NCVT) क्या है? (NCVT kya hai)

आसान शब्दों में एनसीवीटी भारत सरकार द्वारा संचालित एक  संस्था है जिसका काम भारत के सभी आईटीआई कॉलेज जो एनसीवीटी के अंतर्गत आते हैं उनकी निगरानी करना है। यह संस्था यह सुनिश्चित करती है कि यह सारे आईटीआई संस्थान मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट और भारत सरकार द्वारा निर्देशित सभी गाइडलाइंस का अच्छी तरह से पालन कर रही है या नहीं। एनसीवीटी का पूरा नाम नेशनल काउंसिल आफ वोकेशनल ट्रेनिंग है जिसे हिंदी में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद कहा जाता है।

यदि अन्य किसी संस्था से इसकी तुलना करके इसे समझने का प्रयास किया जाए तो जैसे किसी इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए एआईसीटीई और यूजीसी का काम उस इंजीनियरिंग कॉलेज के लैब फैसिलिटी, उस कॉलेज के फैकल्टी, कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर, वहां के करिकुलम और अन्य दूसरे आधुनिक मानको का ध्यान रखना होता है, इसी प्रकार का कार्य एनसीवीटी आईटीआई संस्थानों के लिए करता है।

एनसीवीटी (NCVT) का काम क्या होता है?

यह संस्था का काम इस बात को सुनिश्चित करने का होता है कि उसके अंतर्गत आने वाले सभी आईटीआई संस्थान आधुनिक मानको में पूर्ण हो। जिसमें उस संस्था का इंफ्रास्ट्रक्चर, वहां के लैब फैसिलिटी, वर्कशॉप, वहां के फैकल्टी आदि सम्मिलित होते हैं।

इसके नाम में ही national शब्द लगा है, जिससे पता चलता है कि यह एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जो राष्ट्रीय स्तर पर काम करती है। अर्थात यह संस्था संपूर्ण भारत देश में  संचालन करती है।

एनसीवीटी (NCVT) की शुरुआत कब हुई?

एनसीवीटी यानी नेशनल काउंसिल आफ वोकेशनल ट्रेंनिंग जिसकी स्थापना 1956 में की गई थी, भारत सरकार की एक एडवाइजरी बॉडी के रूप में कार्यरत है। यह भारत सरकार के लिए काम करती है और जितने भी आईटीआई कॉलेज इसके अंतर्गत आते हैं उन सभी को  भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार चलने के लिए निर्देशित करती है।

जो भी छात्र आईटीआई करते हैं उन्हें एक अच्छा प्रोफेशनल नॉलेज देकर उन्हें स्किल सिखाना और टेक्निकल कामों को करने योग्य बनाने के लिए आईटीआई संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता अच्छी रखनी जरूरी हो जाती है, जिसके लिए आईटीआई संस्थानों को मिनिस्ट्री आफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, डायरेक्टर जनरल ऑफ ट्रेनिंग और गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा बनाई गई शर्तों को पूरा करना जरूरी हो जाता है।

वर्तमान में जहां शिक्षा का का महत्व काफी बढ़ रहा है ऐसे में शिक्षा का स्तर और उसकी गुणवत्ता को बढ़ाना भी छात्रों के लिए बहुत ही आवश्यक हो गया है। पहले की तुलना में आज के समय में आईटीआई संस्थानों में शिक्षा का स्तर बेहतर हुआ है। इस संस्था के प्रयासों के कारण ही आईटीआई संस्थानों में जरूरी परिवर्तन लाकर वहां के शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारा जा सकता है। इन संस्थानों में शिक्षा के स्तर में सुधार आने पर छात्रों को बेहतर ज्ञान और प्रोफेशनल नॉलेज देकर उनका स्किल डेवलपमेंट करके उन्हें प्रैक्टिकल कामों के लिए तैयार किया जा सकता है।

NCVT Mis क्या होताा है?

एक एडमिनिस्ट्रेटिव इंफॉर्मेशन सिस्टम जहां आईटीआई संस्थानों का कंप्यूटराइज्ड डेटाबेस डिटेल, उनमें होने वाले इनरोलमेंट, फैकल्टी मेंबर्स और संस्थान का रिप्लेसमेंट का रिकॉर्ड आदि सब रहता है ncvt mis के नाम से जाना जाता है, जिसका पूरा नाम एनसीवीटी मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम है।

इन सभी के अलावा आईटीआई कर रहे किसी छात्र के लिए भी कोई आवश्यक जानकारी एनसीवीटी एमआईएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहती है जिसका छात्र लाभ ले सकते हैं। कोई इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने से लेकर डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन आदि तक जैसी सुविधा एनसीवीटी एमआईएस की वेबसाइट पर उपलब्ध रहती है। ncvtmis.gov.in एनसीवीटी एमआईएस की ऑफिशियल वेबसाइट है जिस पर विजिट करके छात्र इस में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Ncvt mis का पोर्टल भी उपलब्ध है जो आईटीआई कर रहे छात्रों, आईटीआई के ट्रेनरो और इससे जुड़ी नौकरी देने वालों सभी के लिए बहुत ही उपयोगी है। इस पोर्टल के जरिए इससे संबंधित कार्य आसानी से ऑनलाइन किए जा सकते हैं जिसका लाभ कोई भी इच्छित ले सकता है।  

एससीवीटी (SCVT) क्या है?

जिस प्रकार एनसीवीटी का काम राष्ट्रीय स्तर पर आईटीआई संस्थानों की देखरेख करना है, यह सुनिश्चित करना है कि यह संस्थान भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करें। उसी प्रकार एससीवीटी का काम भी आईटीआई संस्थानों की निगरानी करने का होता है बस यह काम यह राष्ट्रीय स्तर पर ना करके राज्य स्तर पर करता है।

SCVT का पूरा नाम स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग होता है जिसे हिंदी में राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद कहा जा सकता है।

इस संस्थान का काम भी एनवीसीटी की ही तरह होता है। क्योंकि यह परिषद राज्य स्तर पर काम करती है इसीलिए हर राज्य का अपना अपना अलग एससीवीटी होता है जिसका काम अपने राज्य विशेष के आईटीआई संस्थानों की निगरानी करना होता है उन्हें यह सुनिश्चित करना होता है कि सारे संस्थान जारी दिशा-निर्देशों और जरूरी नियमों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं या नहीं।

पूरे देश भर के ज्यादातर आईटीआई संस्थान एनसीवीटी के अंतर्गत आते हैं जिससे एससीवीटी के अंतर्गत आने वाले आईटीआई संस्थान कम बचे हैं। यदि बात की जाए इन दोनों संस्थानों के बीच अंतर की तो सबसे बड़ा अंतर एक का राष्ट्रीय स्तर पर काम करना और दूसरे का राज्य स्तर पर काम करना है। आईटीआई संस्थान एनसीवीटी के अंतर्गत होने पर एक ही जगह उसकी सारी जानकारी मिल जाती है जबकि एससीवीटी के अंतर्गत अलग राज्य के संस्थान के लिए अलग वेबसाइट होती है। राष्ट्रीय स्तर का होने के कारण प्राइवेट नौकरियों में एनसीवीटी वालों को एससीवीटी की तुलना में कम परेशानियां होती है।

एससीवीटी एनसीवीटी से ज्यादा अलग नहीं होता है दोनों का काम लगभग एक समान ही है मुख्य अंतर एक का राज्य स्तर पर होना और दूसरे का राष्ट्रीय स्तर पर होना है। दोनों में से किसी भी संस्था के अंतर्गत आने वाले संस्था से आप आईटीआई करते हैं तो आप सरकारी या प्राइवेट नौकरी कर सकते हैं। हालांकि राष्ट्रीय स्तर का होने के कारण एनसीवीटी को कुछ परिस्थितियों में थोड़ी ज्यादा प्रेफरेंस दी जाती है जिससे एनसीवीटी और एससीवीटी दोनों का विकल्प होने पर ज्यादातर छात्र एनसीवीटी को चुनना चाहते हैं।