आज हम जानेंगे कि एमबीबीएस में कितने विषय होते हैं (MBBS me Kitne subject hote hai) तथा एमबीबीएस में कौन-कौन से विषय होते हैं? (Mbbs me kon kon se subject hote hai) एमबीबीएस के फर्स्ट सेकंड थर्ड और फोर्थ ईयर में आपको किन किन विषय को पढ़ना पड़ता है।
तथा हर एक विषय के बारे में हम जानेंगे कि उन विषय में आपको क्या पढ़ना होता है।
आज इसे पूरे ध्यान से पड़े क्योंकि आज मैं आपको एमबीबीएस के विषय के बारे में पूरे संक्षिप्त से बताने जा रहा हूं।
एमबीबीएस (MBBS) में कितने विषय होते हैं?
एमबीबीएस में पूरे 19 विषय होते हैं जोकि आपको पूरे कोर्स के दौरान पढ़ना होता है।
एमबीबीएस (MBBS) में कौन-कौन से विषय होते हैं?
- Biochemistry
- Physiology
- Anatomy
- Microbiology
- Pharmacology
- Forensic medicine
- Pathology
- ENT
- Community medicine
- Ophthalmology
- Medicine volume 3
- Surgery volume 1
- OBG volume 2
- Pediatrics
- Orthopedic
- Psychiatry
- Radiology
- Dermatology
एमबीबीएस के 1st year में कौन-कौन से विषय होते हैं?
एमबीबीएस के पहले साल में जाने की शुरुआत में आपको तीन विषय को पढ़ना होता है-
- Biochemistry
- Physiology
- Anatomy
एमबीबीएस के 2nd year में कौन-कौन से विषय होते हैं?
जैसा की आप सभी लोगों को पता है कि एमबीबीएस के दूसरे सेमेस्टर को पूरा करने में आपको 1 साल और 6 महीने का वक्त लगता है।
- Microbiology
- Pharmacology
- Forensic medicine
- Pathology
एमबीबीएस के 3rd year में कौन-कौन से विषय होते हैं?
एमबीबीएस के तीसरे साल में आपको पूरे तीन विषय को पढ़ना होता है जो है –
- ENT
- Community medicine
- Ophthalmology
एमबीबीएस के 4th year में कौन-कौन से विषय होते हैं?
एमबीबीएस के चौथे साल में आपको कुल 9 विषय को पढ़ना होता है जिनका नाम नीचे दी हुई है।
- Medicine volume 3
- Surgery volume 1
- OBG volume 2
- Pediatrics
- Orthopedic
- Psychiatry
- Radiology
- Dermatology
एमबीबीएस (MBBS) में कौन-कौन से विषय होते हैं?
Biochemistry
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें बायोलॉजी और केमिस्ट्री का मिश्रण है यानी कि जीव जंतुओं में किस प्रकार का केमिकल रिएक्शन होता है इसके बारे में हम बायो केमिस्ट्री में अध्ययन करते हैं।
जब भी हम बीमार होते हैं और हम अपनी बीमारी का जांच करवाने के लिए किसी केमिस्ट के पास जाते हैं तो यह जांच वही केमिस्ट करता है जिन्होंने बायोकेमिस्ट्री की हुई है।
Physiology
इस विषय के अंदर आपको मनुष्य के अंदर के सारे अंगों के बारे में पढ़ते हैं कि वे किस तरह से कार्य करते हैं तथा उन कार्यों का इस कोर्स में अध्ययन किया जाता है।
जैसे कि मनुष्य की दिल का धड़कना, हमारा पाचन क्रिया इस तरह की जो चीजें हैं वह किस तरह से कार्य करती है वह हम इसी विषय के अंदर पढ़ते हैं।
Anatomy
किसी भी जीव और जंतु के आंतरिक संरचना का अध्ययन ही एनाटॉमी कहलाता है इस विषय के अंतर्गत हम वनस्पति तथा जीव जंतु दोनों के आंतरिक संरचना का अध्ययन करते हैं।
Microbiology
इस विषय के अंतर्गत आपको सूचना जीव जंतुओं का अध्ययन करवाया जाता है यानी कि फंगस व्यक्ति या वायरस जिसे हम आसानी से देख नहीं सकते जो कि बहुत छोटे होते हैं इस तरह की जीव जंतुओं का अध्ययन इस विषय के अंदर करते हैं।
Pharmacology
यह विषय वनस्पति विज्ञान की ही एक शाखा है और इस विषय के अंतर्गत हम ऐसे पेड़ पौधों पर अध्ययन करते हैं जो कि औषधीय महत्व रखते हैं यानी कि ऐसे पेड़ पौधे जिनका इस्तेमाल दवाई बनाने में होती है
पेड़ पौधों जिनसे दवाई का निर्माण होता है उसी पेड़ पौधे के बारे में हम इस विषय में पढ़ते हैं।
Forensic medicine
इस विषय के अंतर्गत हमें विज्ञान के विभिन्न विषय के बारे में जानने समझने और अध्ययन करने का मौका मिलता है जैसे कि नाम से ही आपको पता चल रहा है कि इसमें फॉरेंसिक शब्द का इस्तेमाल किया गया है।
यानी कि जब भी कोई घटना होती है और उस घटना के पीछे की वजह जाननी हो तो हमें उसकी मेडिकल जांच करनी पड़ती है तभी हम उस बीते हुए घटना के बारे में जान सकते हैं।
इस विषय के अंतर्गत भी हमें कुछ इसी तरह के चीजों को पढ़ाया जाता है कि हम किसी घटना का अध्ययन कैसे करें। इसमें मेडिकल फिजिक्स केमिस्ट्री गणित इत्यादि सभी विषय को मिलाकर अध्ययन करवाया जाता है।
Pathology
इस विषय के अंदर किसी भी जीव जंतुओं के रोग तथा उनका उपचार कैसे करना है इन विषय पर इसमें अध्ययन होता है।
इस कोर्स में दोनों प्रकार के विषय होते हैं हम वनस्पति का भी अध्ययन करते हैं तथा जीव जंतुओं का भी अध्ययन करते हैं।
ENT
इस विषय के अंतर्गत हम आंख नाक और गले से जुड़ी समस्याओं तथा बीमारी का अध्ययन करते हैं एवं उन बीमारी का इलाज कैसे करना है इस पर भी इस विषय के अंदर अध्ययन किया जाता है।
Ophthalmology
इसमें हम आंख पर अध्ययन करते हैं हमें आपके संरचना एवं कार्य प्रणाली को समझते हैंप्रकार की कोई समस्या हो तो उसका इलाज ढूंढ सके।
इस विषय के अंतर्गत कम आंखों पर अध्ययन करते हैं की आंखें से जुड़ी किस प्रकार की बीमारी होती है एवं उस बीमारी का इलाज हमें कैसे करना है।
Pediatrics
इस विषय के अंतर्गत हम छोटे बच्चों पर अध्ययन करते हैं कि छोटे बच्चे की शरीर की संरचना एवं कार्य प्रणाली एक वयस्क मनुष्य के मुकाबले कैसे अलग होती है तथा उस बच्चे को अगर कोई बीमारी हो जाए तो वह उसके शरीर को किस प्रकार से प्रभावित करती है एवं उस बीमारी का इलाज कैसे करना है इन सब पर हम इस विषय के अंतर्गत अध्ययन करते हैं।
Orthopedic
इस विषय के अंतर्गत हम मनुष्य के शरीर के हड्डियों जोड़ों इत्यादि पर अध्ययन करते हैं कि वे किस प्रकार से कार्य करते हैं तथा अगर कभी हमें हड्डियों में या जोड़ों में कोई तकलीफ हो जाए तो उसका इलाज कैसे करना है इसके बारे में भी हम इस विषय में पढ़ते हैं।
Psychiatry
इस विषय के अंतर्गत हम मनुष्य के दिमाग पर अध्ययन करते हैं कि मनुष्य का दिमाग किस प्रकार से कार्य करता है तथा मनुष्य में किसी भी चीज का लत उसकी दिमाग पर क्या असर करता है इस तरह की चीजों पर हम अध्ययन करते हैं
इस विषय में हमें मनुष्य के मस्तिष्क की कोई अंग के खराब हो जाने पर उसका इलाज कैसे करना है इनके बारे में नहीं पड़ते हैं बल्कि हम मनुष्य के दिमाग के अंदर की भावना विचार इस तरह की चीजों पर अध्ययन करते हैं।
Radiology
हमारे शरीर में जब भी कोई समस्या होती है या जब भी हम किसी बीमारी से पीड़ित होते हैं तो उस स्थिति में हमें अपने शरीर की एक्स-रे कराने की जरूरत होती है और इसी एक्स-रे पर इस विषय में आपको पढ़ाया जाता है।
Dermatology
इस विषय में हम मनुष्य के शरीर यानी कि उसकी त्वचा पर अध्ययन करते हैं तथा मनुष्य की त्वचा से जुड़ी बीमारी एवं उसके इलाज के बारे में पढ़ते हैं जानते हैं।
Sir mbbs ki padhai hindi me hoti h ya English me sir
Wow sir,
I am happy for you give me little information about mbbs.
Thanks
You give me so many information about degree…