MBA (एमबीए) कैसे करें ?| MBA क्या होता है ?

MBA kaise kare – दोस्तों  आपको कोई भी इंडस्ट्री चलाने के लिए business skill होना बहुत जरूरी है बिना business skill लिए आपकी इंडस्ट्री नहीं चल सकती है।

हर  कंपनी एक ऐसे इंसान को  नौकरी देती है जिसे बाजार की अच्छी समझ हो और बिजनेस स्किल हो बिजनेस मैनेजमेंट का आईडिया हो ताकि वह अपने हुनर से उस कंपनी को बहुत ऊंचाइयों तक पहुंचा सके।

MBA kaise kare – इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा सैलरी लोगों को मिलती है क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी वजह से ही कोई भी कंपनी आगे बढ़ सकती है।

MBA kya hai – आज अधिकतर इंजीनियरिंग स्टूडेंट इंजीनियरिंग पूरा करने के बाद बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स करते हैं क्योंकि बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद इनके प्लेसमेंट बहुत अच्छी जगह लगती है और इन्हें बहुत ही अच्छी सैलरी भी मिलती है।

आज मैं अपने इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स के बारे में बताऊंगा जिससे आज बहुत ही लोग करें यह बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स बहुत ही लोकप्रिय है और अधिकतर युवा इस कोर्स को कह रहे हैं।

अपने सुंदर पिचाई का नाम तो सुना ही होगा उन्होंने आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद अमेरिका में जाकर बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स की और आज गूगल के सीईओ हैं।और आज वह बहुत ही ऊंचाइयों पर है और टेक्नोलॉजी बाजार में ला रहे हैं।

दोस्तों आपने सत्या नडेला का नाम तो सुनाइए यह भी इंडियन है और आज माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं इन्होंने भी इंजीनियरिंग करने के बाद बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स किया माइक्रोसॉफ्ट ऊंचाइयों पर है उनका श्रेय सत्य नडेला को भी जाता है क्योंकि एक समय ऐसा था जब माइक्रोसॉफ्ट थोड़ा नीचे जा रहा था पर उस बिजनेस को नई उड़ान सत्या नडेला ने दी।

दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में आपको mba course  की पूरी जानकारी दूंगा।
अगर आप भी एमबीए कोर्स करना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं हमारी पार्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें इसमें मैं आपको एमबीए कोर्स की हर छोटी-बड़ी जानकारी दूंगा

  • Mba kya hota hai – एमबीए क्या होता है
  • MBA kaise kare – एमबीए कैसे करें
  • MBA Syllabus – एमबीए का सिलेबस
  • Best College for MBA in india – एमबीए करने के लिए कॉलेज
  • MBA ki salary – एमबीए करने के बाद पैसा

MBA क्या होता है ? (MBA kya hota hai)

MBA  का फुल फॉर्म masters of business administration एमबीए एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है इसके लिए आपको 2 वर्ष का समय लगता है इसमें आपको marketing skill business skill  के बारे में पढ़ाया जाता है।

MBA  कोर्स कॉपरेटिव वर्ल्ड का सबसे फेमस कोर्स में से एक है आज यह course करके बहुत से लोग बहुत ही ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं।

इसमें आपको बिजनेस मैनेजमेंट के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स  को सभी stream के छात्र कर सकते हैं।

MBA कैसे करें ? (MBA kaise kare)

एमबीए कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको इसकी प्रवेश परीक्षा को निकालना होता है। कुछ प्राइवेट कॉलेजेस हैं जो कि बिना एमबीए प्रवेश परीक्षा के ही दाखिला दे देते हैं ऐसे कॉलेज में पढ़ाई के बारे में तो कुछ बता नहीं सकते लेकिन आपको नौकरी के लिए थोड़ा struggle करना होगा।

हमारे देश के कुछ प्रमुख एमबीए प्रवेश परीक्षा(mba entrance exam) हैं जिन्हें की हर स्टूडेंट देते हैं
CAT CMAT MAT यह प्रवेश परीक्षाएं सबसे प्रमुख प्रवेश परीक्षा में तय के इन परीक्षाओं में जो विद्यार्थी पास होते हैं उन्हें बहुत ही अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलता है और जहां से उन्हें बहुत ही अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाती है।

Eligibility for MBA course (MBA karne ke liye qualification)

जो भी विद्यार्थी एमबीए करने में रुचि रखते हैं उन्हें mba karne ke liye qualification  का होना अति आवश्यक है।

एमबीए के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन करना होता है आप किसी भी विषय में ग्रेजुएशन कर सकते हैं आपको अपने ग्रेजुएशन की डिग्री 50% अंकों के साथ पास करनी होती है।

MBA SYLLABUS

दोस्तों एमबीए कोर्स 2 वर्ष का होता है इसमें आपको चार या छह सेमेस्टर होते हैं। आपको इस कोर्स के सिलेबस का जानना बहुत ही जरूरी है अब मैं आपको mba syllabus  के बारे में बताऊंगा

MBA FIRST SEMESTER SYLLABUS

  • Organizational behavior
  • Human Resource Management
  • financial accounting
  • Business communication
  • Quantitative methods
  • Marketing management
  • Managerial economics
  • Information technology management

MBA SECOND SEMESTER SYLLABUS

  • Organisation effectiveness and change
  • Management Accounting
  • Management science
  • Operational management
  • Management of information systems
  • Marketing research
  • Financial management
  • Economic environment of business

MBA THIRD SEMESTER SYLLABUS

  • Business ethics and corporate social responsibility
  • strategic analysis
  • Legal environmental Business
  • Elective course

MBA FORTH SEMESTER SYLLABUS

  • Project study
  • Elective sourse
  • Strategic management
  • International business environment

Other MBA program

Regular mba program के अलावा भी बहुत सारे एमबीए प्रोग्राम  विद्यार्थियों के लिए बहुत सारे कॉलेज ऑफर करते हैं ताकि उन्हें अपने काम में भी परेशानी ना हो और वह एमबीए कोर्स को पूरा कर ले

  • part time MBA
  • evening second shift MBA program
  • Mini MBA program
  • distance MBA program
  • modular MBA program
  • MBA dual degree program
  • blended learning program
  • executive MBA program

MBA BEST SUBJECT

एमबीए प्रोग्राम करने वाले छात्रों को 1 वर्ष के बाद ही उन्हें दूसरे वर्ष में एक स्पेशलाइज्ड कोर्स को चुनना होता है जिसके तहत वह अपने दूसरे साल की पढ़ाई करें और उस क्षेत्र में जाकर काम करें।

अपने आप को mba best subject  की list दे रहा हूं इन सब्जेक्ट में आप specialized कोर्स करने के बाद आपको बहुत जल्दी ही बहुत अच्छी कंपनी में नौकरी मिल जाती है।

  • Marketing
  • Finance
  • Human resource
  • International business
  • Operations
  • Supply chain management
  • Healthcare management
  • information technology
  • rural management
  • Agribusiness management

Best MBA College in india

हमारे देश में ऐसे बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं जो एमबीए कोर्स कराते हैं पर मैं आपको top MBA college in India लिस्ट दूंगा। जहां से आप एमबीए कोर्स कर सकते हैं और यहां से एमबीए कोर्स करने के बाद आपको बहुत जल्दी नौकरी मिल जाती है।
ये top mba college in india  के नाम है

  • IIM AHEMDABAD
  • IIM KOLKATA
  • Jaipuria institute of management
  • iim Bangalore
  • Xavier School of Management
  • IIM lucknow
  • IIM indore
  • management Development Institute Gurgaon
  • Indian School of Business Hyderabad
  • IIT KHARAGPUR

MBA करने के फायदे ? (MBA karne ke fayade)

दोस्तों अधिकतर विद्यार्थी अभी पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एमबीए कोर्स कोई चुनरी एमबीए कोर्स के बहुत सारे फायदे हैं  मुख्य mba karne ke fayade

एमबीए करने के बाद बहुत ही अधिक सैलरी मिलती है तो सबसे बड़ा फायदा है कि सैलरी का इस course करने के बाद बहुत ही अधिक सैलरी हो जाती है।

एमबीए करने के बाद बहुत से लोग startup सोचते हैं और स्टार्टअप ही किसी भी देश को बहुत जल्दी विकसित करते स्टार्टअप ही किसी देश की अर्थव्यवस्था का backbone है।

इस कोर्स को करने के बाद आपको मल्टी करियर ऑप्शन भी मिलता है आप कई क्षेत्रों में जाकर काम कर सकते हैं और इस कोर्स को करने के बाद आपके सफलता का रेट भी बहुत तेजी से बढ़ता है।

इसे भी पढ़ें

MBA KI SALARY

Mba करने के बाद MBA ki salary बहुत ही अधिक हो जाती आम नौकरी के अनुपात में यह सैलरी बहुत ही अधिक रहती है आपकी शुरुआती सैलरी ₹100000 महीने से लेकर ₹200000 तक रहती है कि जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता आपकी सैलरी भी बढ़ती है।

बहुत बड़ी बड़ी कंपनी में आपको कुछ साल काम करने के बाद करोड़ों रुपए की सालाना पैकेज मिल सकती है।

इसीलिए तो आज बहुत से युवा ग्रेजुएशन करने के बाद एमबीए का कोर्स कर रहा है ताकि वह अच्छी नौकरी और अच्छी सैलरी पा सकें।

आज हमने जाना कि हम एमबीए कैसे करें (MBA kaise kare) और एमबीए क्या होता है (MBA kya hai)

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी बहुत मदद की होगी फिर भी अगर इससे जुड़ी आपके मन में कोई भी कमेंट या सुझाव है तो कृपया हमें जरूर बताएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *